Tuesday, July 31, 2018

Top Stocks in focus today: Tata Motors, Bank of Baroda, Jindal Steel and Power

Tata Motors arm to stop manufacturing operations in Thailand, to use a distribution model.

Jindal Steel and Power received 1lakh tonne order for rails floated by Indian Railways.

Bank of Baroda closed 3 foreign branches in Oman and Bahrain.

Orient Refractories approved amalgamation RHI India and RHI Clasil with self.

Lakshmi Vilas Bank has revised the marginal cost of funds based lending rate (MCLR) with effect from August 1.

Orient Refractories approved merger with RHI India & RHI Clasil.

Get Free Trial Click Here & Register Now


Monday, July 30, 2018

Tata Motors, Tech Mahindra, IndiGo and Idea Cellular among top stocks to track today

Domestic stocks are likely to open on a negative note on Tuesday, tracking weak global cues and Nifty futures on Singapore Stock Exchange (SGX). Asian stocks fell in the early trade after technology bellwethers led a retreat in US stocks and more signs emerged of softening Chinese economic growth. 

The Nifty futures on SGX were trading 10 points or 0.09 per cent lower at 11,334. 

Here's a look at the top stocks that may hog limelight in today's trading session -

Tata Motors, Power Grid earnings today 
Tata Motors, UPL, Power Grid, Vedanta, Ajanta Pharma and Bank of India are some of the companies that will report their quarterly earnings later in the day. Blue Dart, Dabur India, GSFC, Raymond, will also report their quarterly results during the day. 

Tech MahindraNSE 3.20 % 
The mid-size Indian IT services company, posted first-quarter profit of $131.8 million, down 29.9 per cent from the quarter earlier, hurt by continued weakness in telecom segment and higher operational costs on account of wage hikes and visa expenses. 

Axis Bank: Axis Bank on Monday posted 46.30 per cent YoY fall in net profit at Rs 701.09 crore for the quarter ended June. It had reported a net profit of Rs 1,305.60 crore in the corresponding quarter last year. ETNow poll had predicted a net profit of Rs 600 crore for the June quarter. 

Interglobe Aviation: The company, which operates India’s biggest airline IndiGo, reported a 97 per cent plunge in its net profit for the April-June quarter, due to a w .. 

HDFC: Nearly a quarter of the shareholders of HDFC Ltd voted against the continuance of chairman Deepak Parekh as director in a dramatic shareholders’ meet in Mumbai on Monday. 

Oberoi Realty: Oberoi Realty reported 238.65 per cent surge in net profit to Rs 309.42 crore on 230.78 per cent jump in total income to Rs 896.47 crore in Q1 June 2018 over Q1 June 2017. The result was announced after market hours on Monday. 

Texmaco Transtrak: The subsidiary of Texmaco Rail & Engineering, has signed an MoU with CAF Signalling, Spain who are market leaders in the field of electronic signalling. 

Jaiprakash Associates 
Debt-ridden Jaiprakash Associates on Monday reported a standalone net loss of Rs 285.02 crore for the first quarter of this financial year. Its net profit stood at Rs 764.99 crore in the year-ago period, the company said. 

General Insurance Corp: Shares of General Insurance Corporation of India soared nearly 13 per cent today after the company reported around two-fold jump in net profit for the first quarter of 2018-19 compared to the year-ago period. 

Piramal Enterprises: Piramal Enterprises on Monday reported a consolidated net loss of Rs 69.81 crore for the first quarter ended June 30 on account of one time non-cash accounting charge towards imaging business. 

Avenue Supermarts 
Radhakishan Damani-led Avenue Supermarts on Monday reported 43.4 per cent surge in net profit at Rs 251 crore for June quarter. The food and grocery retailer had reported Rs 175 crore profit in the year-ago quarter. Total revenue for the quarter rose 26.7 per cent YoY to Rs 4,559 crore, the company said. 

Tata Power 
The company has received shareholders' approval to raise up to Rs 5,500 crore through issuance of non-convertible. 

Get Free Trial Click Here & Register Now

HDFC Q1 profit jumps 54% YoY to Rs 2,190 crore; meets Street estimates

Leading mortgage lender on Monday reported 53.74 per cent year-on-year rise in profit at Rs 2,190 crore for the quarter ended June. 

The non-banking financial company (NBFC) had posted profit of Rs 1,424.47 crore in the corresponding quarter last year. 

Analysts in an ETNow poll has predicted a profit of Rs 2,173 crore for the quarter under review. 

Net interest income jumped 41 per cent YoY to Rs 3,531 crore for the quarter under review as against Rs 2,505 crore in the same period last year. 

The board on the NBFC approved raising of external commercial borrowing (ECB) up to $1.5 billion equivalent from financial institutions, banks, multilateral financial agencies, mutual fund, body corporate, firms, association of person or such other entities, subject to approval of the Reserve Bank of India. 

Get Expert Advice Click Here

Sunday, July 29, 2018

निफ्टी पहली बार 11,300 के पार, सेंसेक्स 37496 के नए रिकॉर्ड हाई पर, RIL-SBI बढ़े

जून क्वार्टर में कंपनियों के बेहतर नतीजे से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत नई ऊंचाई पर हुई। सेंसेक्स लगातार छठवें दिन रिकॉर्ड स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी पहली बार 11,300 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा। हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एसबीआई (SBI) और ICICI बैंक के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 154 अंकों की बढ़त के साथ 37,491 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 18 अंक चढ़कर 11,297 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक, मेटल औऱ रियल्टी शेयरों में खरीददारी दिख रही है।

मिडकैप में सुस्ती, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी बढ़ा है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.24 फीसदी का उछाल आया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

PSU बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त, IT शेयर टूटे
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.04 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 27,715.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा मेटल, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है। हालांकि फार्मा, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।

किन शेयरों में बढ़त, किनमें गिरावट
कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचयूएल टीसीएस 0.24 से 2.49 फीसदी तक बढ़े। वहीं इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक,, कोटक बैंक, विप्रो, आईटीसी, सन फार्मा, मारुति 0.96 से 0.27 फीसदी तक गिरे।

इन कंपनियों के जारी होंगे नतीजे
सोमवार को जून क्वार्टर के जिन कंपनियों के नतीजे जारी होने हैं उनमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आइडिया सेल्युलर, टेक महिंद्रा, आईडीएफसी, डी-मार्ट, श्री सीमेंट शामिल हैं।

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 




Top Stocks in focus today: TVS, IDFC, Jubilant Life Sciences

TVS Logistics in talks to acquire Gati for Rs1,500cr, as per media reports.

Godrej Consumer to consider a proposal for issue of bonus shares.

Pioneer Distilleries received order from Maharashtra PollutionControl Board to stop all manufacturing activity at one of its units.

Indian Metals & Ferro Alloys' worker resumed at Sukinda & Mahagiri mines following amicable resolution of all issues with Union.

Thyrocare Technologies'  board of directors to mee on August 4 to consider a proposal to buy back equity shares

Captain Polyplast’s  board approved sub-division of existing 1 (one) equity share of Rs10 each fully paid up into 5 shares of Rs2 each fully paid-up.

Damodar Industries' board approved sub-division of face value of equity shares from Rs10 to Rs5.

IDFC Bank's equity shareholders to meet on Monday to consider the Composite Scheme of Amalgamation of Capital First and Capital First Home Finance and Capital First Securities with the bank.

KIC Metaliks' board approved sub-division of equity shares of the company of face value of Rs10 each into 5 equity shares of face value of Rs 2 each.

Karda Constructions received Rs12cr work order for drilling and blasting works in relation to land development at Navi Mumbai International Airport.

Jubilant Life Sciences taken in to record fund raising which may be undertaken by JPL will be by way of an IPO and that the maximum dilution of the company's shareholding in JPL in the IPO (including any sale of shares of JPL by the Company) will be up to 20% of the fully diluted issued and paid-up equity share capital of JPL.

GKB Ophthalmics’ board approved allotment of 4,87,000 equity shares on a preferential basis to non- promoters / non- promoter groups for an issue price of Rs155.

Get Free Trial Click Here & Register Now

FPI ने भारतीय शेयर बाजार में निवेश किए 1800 करोड़, अप्रैल-जून क्वार्टर में निकाले 20 हजार करोड़ रु

फॉरेन इन्वेस्टर्स ने भारतीय शेयर बाजार (Indian Equity Markets) में इस महीने अब तक 1,800 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। जबकि इससे पहले अप्रैल से जून के बीच फॉरेन इन्वेस्टर्स ने शेयर बाजार से 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की थी। 

इस साल अब तक एफपीआई ने देश शेयर बाजार से 4,600 करोड़ रुपए की निकासी की है जबकि 42,000 करोड़ रुपए डेट मार्केट से निकाले हैं।

डेट से निकाल 482 करोड़ रुपए
डिपॉजिटरी डाटा के अनुसार, फॉरेन पोर्टफोलिया इन्वेस्टर्स (FPI) ने 2 से 27 जुलाई के बीच भारतीय शेयर बाजार में कुल 1,848 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। इस अवधि में उन्होंने डेट मार्केट से 482 करोड़ रुपए की निकासी की है।

मॉर्निंगस्टार के रिसर्च मैनेजर एंड सीनियर रिसर्च एनालिस्ट हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अभी यह जल्दबाजी होगी कि FPI इंफ्लो का रुख भारत को लेकर प्रतिबद्ध नहीं दिखता है। 

हाल में किया गया उनका निवेश शॉर्ट टर्म की रणनीति भी हो सकता है। उन्होंने कहा, हाई रिटेल इंफ्लेशन, क्रूड ऑयल प्राइस की कीमतों में तेजी, रुपए में गिरावट और ग्लोबल ट्रेड वार का डर और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बनी हुई है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Friday, July 27, 2018

निफ्टी पहली बार 11,250 के पार, सेंसेक्स भी रिकॉर्ड नए हाई पर, FMCG शेयर बढ़े

जून क्वार्टर में कंपनियों के बेहतर नतीजे से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन नई ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स 342 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड नए हाई 37,327 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी 11,256.35 के नए रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने में कामयाब रहा। हैवीवेट ITC, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स औऱ निफ्टी में क्रमश: 0.88 फीसदी औऱ 0.71 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।

निफ्टी पहली बार 11,200 के पार
- 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया। निफ्टी 11,256.35 के नए रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने में कामयाब रहा।
- 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था।
- इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था।

सेंसेक्स ने भी बनाया नया रिकॉर्ड हाई
- लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड नए हाई 37,327 के स्तर पर पहुंच गया।
- 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था।
- 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
- 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
- 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
कारोबार के दौरान लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.61 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में 
एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 27,607.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 3.13 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.25 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.51 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.36 फीसदी औऱ रियल्टी इंडेक्स 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक 0.17 से 6.22 फीसदी तक बढ़ा है। हालांकि यस बैंक, एचयूएल, मारुति, टीसीएस 1.12 से 0.17 फीसदी तक गिरे।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
शुक्रवार को जिन कंपनियों के नतीजे जारी होने हैं उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), बैंक ऑफ बड़ौदा, एचसीएल टेक्नोलॉजी और वेलस्पन इंडिया शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 

Thursday, July 26, 2018

ITC stock surges after net profit rises 10%

Shares of ITC reported decent set of numbers, broadly in-line with estimates on all fronts in Q1FY19 numbers. The company’s revenue (net of excise duty) grew by 7.6% yoy to Rs10,707.0cr, in-line with the estimates.

EBITDA grew by 12.2% yoy to Rs4,202.1cr with EBITDA margin of 39.2%, an improvement of 161bps yoy. Its PAT grew by 10.1% yoy to Rs2,818.7cr, in-line with the estimate of Rs2,815.9cr.

On a comparable basis, gross sales (net of rebates/discounts) for the quarter grew by of 13.5% yoy driven mainly by the Agribusiness, FMCG-Others and FMCG-Cigarettes segments.

With consumers getting used to the increased price levels, volume growth in cigarettes returned to positive territory after three consecutive quarters of volume decline. Cigarette volume grew by 1.5% yoy. Cigarette EBIT grew 8.7% yoy, broadly in-line with estimates.

ITC Ltd is currently trading at Rs301.25 up by Rs14.1 or 4.91% from its previous closing of Rs287.15 on the BSE.

The scrip opened at Rs300 and has touched a high and low of Rs302.10 and Rs294.85 respectively.

Get Free Trial Click Here & Register Now


Top Stocks in focus today: Hindalco, Adani Ports, Reliance Industries, ICICI Bank

Hindalco’s Novelis to buy Aleris in $2.6 bn deal with assumption of debt.

Adani Ports signs a long-term regasification pact with GAIL for Dhamra LNG terminal.

IFB Industries to acquire industrial laundry equipment business of Ramsons Garment for Rs35cr.

HPCL cancelled the purchase of an Iranian oil cargo earlier this month after its insurance company refused to provide coverage for the crude because of US sanctions, as per media reports.

Petronet LNG CEO expects BPCL Kochi plant to boost gas purchase, as per media reports.

Poddar Housing and Development acquired a land parcel, under the joint venture, admeasuring about 71,900 sq meters at District Sangli, Maharashtra through its LLP known as Poddar Anantah Nirvana LLP.

Thermax entered into binding agreements and completed the acquisition process of the shareholding of Babcock & Wilcox India Holdings INC., in Thermax Babcock & Wilcox Energy Solutions Pvt Ltd (TBWES). 

Results today: Reliance Industries, ICICI Bank, Bank of Baroda, HCL Technologies, Indian Overseas Bank, Jubilant Life science, M&M Financial Services, Alembic Pharma, Equitas Holding, JSW Energy, Welspun India.

Get Free Trial Click Here & Register Now


Wednesday, July 25, 2018

सेंसेक्स पहली बार 37000 के पार, निफ्टी ने भी रिकॉर्ड 11,179 के स्तर को छुआ

जुलाई फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स पहली बार 37,000 के पार निकलने में कामयाब हुआ, जबकि निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। निफ्टी 11,179.40 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

सेंसेक्स पहली बार 37000 के पार
लगातार चौथे दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। गुरुवार को सेंसेक्स पहली बार 37000 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,026.18 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंच गया।
- 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
- 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
- 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।

निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
गुरुवार को निफ्टी ने भी पिछले रिकॉर्ड हाई को तोड़ते हुए 11,179.40 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।
इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था।

मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी चढ़ा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एसबीआई, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एलएंडटी, एचडीएफसी 0.21 से 2.10 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, इंफोसिस, एचयूएल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक 1.57 से 0.14 फीसदी तक गिरे हैं।

PSU बैंक, FMCG में उछाल, आईटी-मेटल लुढ़के
सेक्टोर इंडेक्स में एनएसई पर पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीददारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 27,136.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि मेटल और आईटी इंडेक्स में दबाव दिख रहा है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.38 फीसदी बढ़ा है।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
गुरुवार को जिन कंपनियों के जून क्वार्टर के नतीजे जारी होने हैं उनमें भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, आईटीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 

Top Stocks in focus today: IndiGo, PNB, JSW Steel

Five IndiGo's Airbus 320 (neo or new engine options) aircraft are grounded in Delhi due to want of spares, which the airline says will be back in service by the second half of August, as per media reports.

PNB invites bids for sale of stake in PNB Housing Finance.

JSW Steel completes 100% acquisition of Aferpi and 69.27% acquisition in Piobino Logistics. Board approves raising up to Rs10,000cr via debt issue.

Infosys arm to provide core banking solution to Myanmar based Farmers Development Bank.

Hindustan Copper board meeting of the company has been convened at short notice on July 26 to review the status of QIP.

Sanofi India board declared an interim dividend of Rs18 per share for the financial year ending December 2018.

Dish TV says World Crest Advisors LLP along the PAC's has successfully completed the open offer process for acquisition of the equity
shares of the company.

Sumeet Industries board has fixed the record date as August 4 for determining the entitlement of members to receive Bonus Equity Shares of the Company in the ratio of 1:4.

Get Free Trial Click Here & Register now


Tuesday, July 24, 2018

Top Stocks in focus today: Alkem Labs, Jindal Steel & Power, Music Broadcast

Alkem Laboratories has received an EIR from USFDA at its Daman facility.

Teamlease Services approved acquisition of additional 21% stake in Cassius Tech

Jindal Steel & Power is likely to get 20% of the 4.87 lakh tonne bid. It was lone bidder for global tender for rail tender floated by Indian Railways, as per media reports.

Music Broadcast announces Rs57cr buyback of 14.8 lakh shares or 2.59% equity at Rs385 each.

Punj Lloyd files plea challenging maintainability of ICICI Bank’s application before NCLT.

Andhra Bank gets capital infusion of Rs2,019cr from the central government.

Oil India signs joint venture pact for construction of grid pipelines in eight North-East states.

HDFC to consider raising up to $1.5bn via foreign currency loan.

Indo Amines signed the collaboration agreement with TOKYO based multinational Japan Tech Corporation.

Results today: L&T, Ambuja Cements, Hero MotoCorp, JSW Steel, BHEL, Bharti Infratel, Canara Bank, Crompton Greaves, Gruh Finance, KPIT, OBC, PVR, mTTK Prestige, Jubilant Foodworks, Jyo.

Get Expert Advice Click Here & Register Now


Monday, July 23, 2018

GST बूस्ट से 5 स्टॉक्स 10% तक बढ़े, कुछ घंटों में निवेशकों को हुआ 13200 करोड़ का फायदा

GST काउंसिल द्वारा टैक्स रेट में कटौती किए जाने से सोमवार को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पेंट्स और फुटवियर कंपनियों के शेयरों में 10 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली। GST काउंसिल ने शनिवार को डेली यूज प्रोडक्ट्स और अप्लायंस पर GST टैक्स रेट 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिए हैं। GST रेट में कटौती से इससे जुड़ी कई कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गए। स्टॉक्स में तेजी निवेशकों को कुछ ही घंटों में 13,200 करोड़ रुपए का फायदा हो गया।

10 फीसदी तक बढ़े स्टॉक्स
GST काउंसिल ने वाटर हीटर/इलेक्ट्रिक आयरन वैक्यूम क्लीनर्स, फूड अप्लायंस पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया है। जीएसटी रेट कम होने से इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट मेकर कंपनी हैवेल्स इंडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा 10 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक 9.60 फीसदी बढ़कर 614.70 रुपए के भाव पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते का नया हाई है।

वहीं पेंट, वॉल पुट्टी और वार्निश जैसी रंग रोगन वाली चीजों पर रेट 10 फीसदी कम किया है। इन पर अब 28 फीसदी की जगह 18 फीसदी टैक्‍स लगेगा। जीएसटी रेट में कमी से पेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एशियन पेंट्स के स्टॉक्स में 5 फीसदी तक रैली देखने को मिली। बीएसई पर स्टॉक 4.88 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते का नया हाई 1465.10 रुपए पर पहुंच गया।

इसके अलावा कूलर मेकर्स सिम्फनी में 6.98 फीसदी, फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया में 6.89 फीसदी और सेनेटरी नैपकीन बनाने वाली एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैम्बल के स्टॉक 5.74 फीसदी तक बढ़े।

निवेशकों को हुआ 13,200 करोड़ रु का फायदा
इन कंपनियों के स्टॉक्स में बढ़ोत्तरी से कुछ घंटों के कारोबार में निवेशकों को 13,200 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ। 

स्टॉक्स में तेजी से एशियन पेंट्स का मार्केट वैल्युएशन 6,537.18 करोड़ रुपए, हैवेल्स इंडिया का 3,361 करोड़ रुपए, प्रॉक्टर एंड गैम्बल का 1,939.69 करोड़ रुपए, सिम्फनी का 644.31 करोड़ रुपए और बाटा इंडिया का वैल्युएशन 742.25 करोड़ रुपए बढ़ा। इस तरह एक दिन में इन 5 स्टॉक्स में निवेशकों को कुल 13,224.43 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Sunday, July 22, 2018

Top Stocks in focus today: UPL, Wipro, Just Dial, VST Industries

UPL to acquire Arysta Lifescience in an all cash deal worth $4.2 billion.

Wipro guided for IT services revenues to be in range of $2,009 mn to $2,049 mn in the second quarter. The company will acquire US based Alight Solutions' India operations for $117 mn.

Just Dial approved buyback of 27.5lakh shares, or 24.26% equity, at Rs800 each. The buyback amount to not exceed Rs220cr.

BPCL’s board approved transfer of Gas Business Division to subsidiary Bharat Gas Resources Limited. The transaction to be completed in three-four months.

VST Industries reported strong set of numbers for Q1FY19. PAT for the quarter grew by 53.9% yoy to Rs61.2cr.   

Havells to merge all India-based subsidiaries with self.

Hathway Cable to raise Rs100cr via preferential allotment of equity shares to promoter.

Muthoot Finance received primary SEBI nod for AMC business.

IMP Powers started production of Kinetic Energy Turbine in Silvassa.

Lyka Labs board accepted in-principle approval received from Dena Bank for compromise settlement of their account.

Alok Industries said that their liquidation application has been withdrawn.

Cadila Healthcare’s Zydus received final approval from the USFDA for Acetylcysteine Injection.

Corporation Bank approved raising Rs2,555cr via shares allotment preferentially to government.

Jubilant Foodworks says received a report from anti-profiteering body saying Jubilant didn’t pass GST benefit.

SpiceJet says Tribunal rejects Maran’s damage claim on warrants.Federal Bank gets RBI nod to enter Bahrain, Kuwait, Spore.

Get Free Trial Click Here & Register Now


12 महीने में 122% तक रिटर्न दे सकते हैं 5 स्टॉक, 5 ब्रोकरेज हाउस ने दी सलाह

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर होता है तो जोखिम भी बढ़ जाता है। ऐसे में सही शेयरों का चुनाव जरूरी हो जाता है, जिनके फंडामेंटल बेहतर होते हैं। अगर आप नए निवेशक हैं और ज्यादा रकम के साथ मार्केट में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे शेयर चुन सकते हैं जो सस्ते हों और आगे बेहतर रिटर्न की उम्मीद हो। हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट के आधार पर ऐसे 5 सस्ते शेयर चुने हैं, जिनमें एक साल के अंदर 122 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 

ज्यादा नुकसान का डर नहीं
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सस्ते शेयरों में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना कम होने से जोखिम भी कम हो जाता है। वहीं, किसी भी पॉजिटिव ट्रिगर से शेयर में अच्छी ग्रोथ दिख सकती है। शेयर सस्ते होने से यह विकल्प भी होता है कि पूरी रकम किसी एक स्टॉक में लगाने की बजाए एक से ज्यादा स्टॉक्स में लगाई जाए, इससे रिस्क और कम हो जाता है। बेस प्राइस कम होने से इन स्टॉक्स में मामूली बढ़त का असर भी काफी अट्रैक्टिव दिखता है। इससे स्टॉक्स को लेकर सेंटीमेंट्स पॉजिटिव हो जाते हैं। इसका भी निवेशकों को फायदा मिलता है। 

किन शेयरों में करें निवेश 
सुजलॉन एनर्जी 
सुजलॉन एनर्जी बाजार में हिस्सेदारी के मामले में  एशिया में चौथी सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता है और इस मामले में दुनिया भर में 8वीं सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी को इस साल बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। देश का विंड सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा सुजलॉन को मिलेगा। कंपनी अपनी कैपेसिटी लगातार बढ़ा रही है। कंपनी ने पिछले दिनों अपना कर्ज कम किया है। आगे भी कर्ज कम करने पर फोकस है। ब्रोकरेज हाउस केआर चौकसे ने स्टॉक के लिए 15.8 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस 7.09 रुपए के लिहाज से शेयर में 122 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

अशोक लेलैंड
वित्त वर्ष 2019 के पहले क्वार्टर में अशोक लेलैंड का नेट प्रॉफिट 233.33 फीसदी बढ़कर 370 करोड़ रुपए हो गया। वहीं वित्त वर्ष 2019 के पहले क्वार्टर में अशोक लेलैंड की आय 47 फीसदी बढ़कर 6,250 करोड़ रुपए रही। अशोक लेलैंड भारत में दूसरी बड़ी कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी है। ग्लोबली कंपनी ट्रक बनाने वाली 12वीं और बस बनाने वाली चौथी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी का फोकस लाइट कमर्शियल व्हीकल्स पर है, जिससे मार्केट शेयर बढ़ाने का मौका मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने शेयर के लिए 143 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। मौजूदा कीमत 107 रुपए के लिहाज से शेयर में 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

जिंदल स्टेनलेस
जिंदल स्टेनलेस देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील प्रोड्यूसर कंपनी है। वहीं, इस मामले में दुनिया की सबसे बड़ी 10 कंपनियों में शामिल है। कंपनी की एनुअल क्रूड स्टील कैपेसिटी 1.8 MTPA है। वहीं, सालाना टर्नओवर 18 मार्च तक 310 करोड़ डॉलर है।  कंपनी के तिमाही नतीजे मिले-जुले रहे हैं। मैनेजमेंट का मानना है कि आने वाले दिनों में रेलवे में स्टेनलेस कोच के प्रोडक्शन और ऑटो में BIS-IV नॉर्म्स के चलते स्अेनलेस स्टील की डिमांड बढ़ेगी। ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने शेयर के लिए 100 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस 55 रुपए के लिहाज से शेयर में 82 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

NCC
NCC हैदराबाद की कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा कंपनी है। कंपनी के पास 31,627 हजार करोड़ रुपए का मजबूत ऑर्डरबुक है। इस साल फरवरी में कंपनी को 2980 करोड़ रुपए के सात नए ऑर्डर मिले है। कंपनी की वित्तीय स्थिति बेहतर है। कंपनी का फोकस कोर कंस्ट्रक्शन बिजनेस पर है। कंपनी ओवरसीज बिजनसे की जगह घरेलू बिजनेस पर फोकस बढ़ा रही है। जल, पर्यावरण, रोड डिविजन और बिल्डिंग एंड हाउसिंग डिविजन में कंपनी के पास अच्छे ऑर्डर हैं। ब्रोकरेज हाउस दोलत कैपिटल ने शेयर के लिए 164 रुपए का लक्ष्‍य दिया हे। करंट प्राइस 80 रुपए के लिहाज से शेयर में 105 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Thursday, July 19, 2018

Top Stocks in focus today: Allahabad Bank, Just Dial, Alembic Pharma, Bajaj Auto

Allahabad Bank on Thursday said the government has approved capital infusion of Rs1,790cr through preferential allotment of equity shares in 2018-19.

Shares of Just Dial will remain in focus on Friday, as its board of directors will consider the unaudited financial results for the quarter ended June 2018. Besides, the board will also consider a buyback proposal. 

NCLT approved JSW Steel-Aion resolution plan for Monnet Ispat and Energy; written order is awaited.

Fortis EGM on Aug 13 to seek shareholders nod for stake sale to IHH Healthcare.

Alembic Pharma received EIR from USFDA at API facility in Karakhadi, Gujarat.

Andhra Bank clarified that exposure to Sterling group at Rs1143.85cr classified as NPA.

Gujarat Sidhee Cement halted operations of Kiln and upstream equipment in cement factory due to heavy rainfall.

Hatsun Agro Product proposed to set dairy manufacturing plant in Maharashtra, to be commissioned before Dec 2019.

Reliance Communications to meet bond holders for a proposal relating to restructuring of bonds in London on Aug 10.

Results on July 20: Atul Ltd, Bajaj Auto Ltd, Bajaj Holdings & Investment Ltd, Bata India Ltd, Ceat Ltd, Havells India Ltd, Just Dial Ltd, Kansai Nerolac Paints Ltd, L&T Finance Holdings Ltd, Multi Commodity Exchange Of India Ltd.

Get Expert Advice Click Here & Register Now

1 साल में 70% तक सस्ते हुए मिडकैप में बने मौके, आगे मिल सकता है 51% तक रिटर्न

जहां पिछले 8 दिनों में 30 ब्लूचिप शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स ने 2 बार आल टाइम हाई बनाया, वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स में इस साल 22 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है। इस दौरान मिडकैप शेयर भी अपने 52 हफ्तों से 50 फीसदी से ज्यादा सस्ते हो चुके हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस गिरावट से कई क्वालिटी स्टॉक्स में वैल्यू बॉइंग का मौका भी बना है। मार्केट एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि घरेलू और ग्लोबल स्तर पर सेंटीमेंट सुधरने पर मार्केट में स्टेबिलिटी आएगी, जिससे अच्छे शेयरों में खरीददारी लौटेगी। हम यहां ऐसे ही 5 मिडकैप शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिनमें फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 

शेयरों में 55 फीसदी तक रही गिरावट 
मिडकैप में ऐसे कई शेयर हैं, जिनमें 52 हफ्तों के हाई से 55 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर में 70 फीसदी तक गिरावट रही है। एनबीसीसी, नाल्को, कैपिटल फर्स्ट, कोरोमंडल इंटरनेशनल, जुबिलेंट लाइफ, सीएट, आईजीएल, रिलायंस इंफ्रा, सेंचुरी प्लाई, फेडरल बैंक और स्टरलाइट टेक जैसे शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से 55 फीसदी तक करेक्ट हो चुके हैं। 

किन शेयरों में निवेश का मौका 
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जो कमर्शियल व्‍हीकल फाइनेंस करती है। मैनेजमेंट का मानना है कि रूरल पेनीट्रेसन बढ़ने से ग्रोथ और बढ़ेगी। कंपनी का बिजनेस मॉडल बेहतर है और कंपनी के पास कस्टमर्स की मजबूत संख्‍या है। हाल ही में कंपनी ने ग्राहकों को क्रेडिट पर पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए सरकारी पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) के साथ करार किया है। ऑटो सेक्टर में डिमांड बढ़ने से भी कंपनी को फायदा होगा। ब्रोकरेज हाउस एंजेल ब्रोकिंग ने शेयर के लिए 1764 रुपए का लक्ष्‍य तय किया है। स्टॉक के करंट प्राइस 1182 रुपए के लिहाज से शेयर में करीब 50 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

फेडरल बैंक
फेडरल बैंक में पिछले एक साल में 23 फीसदी गिरावट आ चुकी है। फेडरल बैंक का फाइनेंशियल ईयर 2019 की पहली तिमाही में मुनाफा 25 फीसदी बढ़कर 262.71 करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि एसेट क्वालिटी को लेकर कंसर्न है। बैंक का शुद्ध एनपीए 1.39 फीसदी से बढ़कर 1.72 फीसदी हो गया है। हालांकि प्रोविजनिंग घटी है। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि इस फाइनेंशियल ईयर में बैंक की एसेट कवालिटी बेहतर होगी। क्रेडिट ग्रोथ बढ़ेगी और एनपीए कम होगा। ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर के लिए 120 रुपए का लक्ष्‍य तय किया है। करंट प्राइस 85 रुपए के लिहाज से शेयर में 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

आरबीएल बैंक
फाइनेंशियल ईयर 2019 की पहली तिमाही में आरबीएल बैंक का मुनाफा 34.8 फीसदी बढ़कर 190 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, एसेट क्वालिटी स्टेबल है। ग्रॉस एनपीए बिना बदलाव के 1.4 फीसदी पर बरकरार रहा है। वहीं, नेट एनपीए 0.78 फीसदी से घटकर 0.75 फीसदी रहा है। हालांकि प्रोविजनिंग बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार डाइवर्स प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के चलते बैंक को फायदा हो रहा है। क्रेडिट ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 650 रुपए का लक्ष्‍य तय किया है। करंट प्राइस 555 रुपए के लिहाज से शेयर में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

NBCC 
NBCC अपने 52 हफ्तों के हाई से 55 फीसदी करेक्ट हो चुका है। वहीं, पिछले एक महीने में शेयर 26 फीसदी सस्ता हो चुका है। NBCC रीयल एस्टेट डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन बिजनेस में काम करने वाली सरकारी कंपनी है। कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी भी प्रोवाइड करती है। कंपनी का देशभर में 10 रिजनल या जोनल ऑफिस है। कंपनी के प्रोजेक्ट 23 राज्यों में हैं। कंपनी दूसरे देशों में भी प्रोजेक्ट लेती है। सरकार का अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम कंपनी के लिए बड़ी अपॉर्च्युनिटी है। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने स्टॉक के लिए 95 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 63 रुपए के लिहाज से स्टॉक में 51 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Wednesday, July 18, 2018

डिविडेंड देने वाले 4 स्टॉक्स में होगी कमाई, आगे मिल सकता है 42% तक रिटर्न

शेयर बाजार में अगर उतार-चढ़ाव का दौर रहता है या मार्केट ऊंचे वैल्युएशन पर होता है तो निवेशकों के मन में रिटर्न को लेकर अनिश्चितता बन जाती है। ऐसे में मार्केट से बहतर रिटर्न पाने का तरीका यह हो सकता है कि ऊंचे डिविडेंड देने वाले शेयरों में निवेश किया जाए। हालांकि निवेश करते समय यह जरूर देखना चाहिए कि डिविडेंड देने वाली कंपनी का अर्निंग के मामले में ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर हो। डिविडेंड देने की वजह से इन कंपनियों के फंडामेंटल मजबूत हो जाते हैं। जिससे स्टॉक में अपसाइड मूवमेंट के आसार रहते हैं। हम यहां ऐसे ही कुछ स्टॉक बता रहे हैं, जिनमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है। 

बेहतर फंडामेंटल वाले चुनें शेयर
फॉर्च्युन फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर का कहना है कि अगर कोई कंपनी लगातार डिविडेंड का भुगतान करती है तो इसका मतलब है कि उसका बिजनेस पर्याप्त कैश जनरेट कर रहा है। इससे स्टॉक में भी प्राइस अप्रेसिएशन की उम्मीद रहती है। ऐसे में कंपनियों के फंडामेंटल अच्छे हों तो उनमें निवेश किया जा सकता है। रेग्युलर डिविडेंड देने वाली कंपनियों में 2 तरह से रिटर्न मिल जाता है। उनका कहना है कि ऐसे स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए, जिनमें ग्रोथ के अनुमान के साथ डिविडेंड रिकॉर्ड अच्छा हो। ठक्कर के अनुसार ऐसी कंपनियों में लंबी अवधि के लिहाज से रणनीति बनानी चाहिए। 

क्या है डिविडेंड
कुछ कंपनियां अपनी होने वाली प्रॉफिट में से समय-समय पर शेयरहोल्डर्स को कुछ हिस्सा देती हैं। प्रॉफिट का यह हिस्सा वे शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में देती हैं। ऐसी कंपनियों को डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स भी कहते हैं। डिविडेंड देने का फैसला कंपनी का अपना फैसला होता है। अच्छे डिविडेंड देने वाली कंपनियों की पहचान उनकी बैलेंसशीट या फाइनेंशियल स्टेटमेंट से की जा सकती है। 

किन शेयरों में करें निवेश
हिंदुस्तान जिंक 
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड जिंक, लेड, सिल्वर और कैडमियम का इंट्रीग्रेटेड एंड रिसोर्सेज प्रोडयूसर कंपनी है। यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक प्रोड्यूस करने वाली कंपनी है। कंपनी के पास मजबूत रिजर्व है। वहीं, हिंदुस्तान जिंक अपनी माइन्स मेटल कैपेसिटी के विस्तार की योजना में है, जिसका फायदा आगे दिखेगा। कंपनी ने चौथी तिमाही में बेहतर नतीजे दिखाए हैं। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई ने शेयर के लिए 350 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस 268 रुपए के लिहाज से शेयर में 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प देश की लीडिंग टू व्हीलर कंपनी है। कंपनी के पास कैश की कमी नहीं है और बिजनेस ग्रोथ बेहतर है। चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 34.8 फीसदी बढ़कर 967 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जबकि सेल्स रेवेन्यू 23.7 फीसदी बढ़ा है। घरेलू डिमांड बेहतर रहने के साथ एक्सपोर्ट भी बढ़ा है। ग्रामीण इलाकों की आय बढ़ी तो कंपनी को फायदा होगा। आने वाले दिनों में नई लॉनिच्‍ंग का भी फायदा हीरो मोटोकॉर्प को होगा। ब्रोकरेज हाउस एचडीएएफसी सिक्युरिटीज ने शेयर के लिए 4403 रुपए का लक्ष्‍य तय किया है। करंट प्राइस 3480 रुपए के लिहाज से शेयर में 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

कोल इंडिया
कोल इंडिया का देश में होने वाले कोल माइनिंग और प्रोडक्शन में 84 फीसदी मार्केट शेयर है। कंपनी प्रोडक्शन में अपना टारगेट पूरा कर रही है। वहीं, आगे भी फाइनेंशियल ईयर 2020 तक कंपनी अपना प्रोडक्शन बढ़ाकर 908 मिलियन टन करना चाहती है। कंपनी का डिविडेंड देने में ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा है। पिछले 3 फाइनेंशियल में कंपनी ने 7.3 फीसदी औसत की दर से डिविडेंड यील्ड दिया है। कोल इंडिया का शेयर अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर है। ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने शेयर के लिए 325 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस 262 रुपए के लिहाज से शेयर में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

NTPC
NTPC लिमिटेड पब्लिक सेक्टर कंपनी है जो इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन और एलाइड एक्टिविटीज बिजनेस में है। कंपनी की बैलेंसशीट बेहतर है और कैश की कमी नहीं है। थर्मल पावर में कुल नेशनल कैपेसिटी में करीब 16 फीसदी कैपेसिटी कंपनी के पास है। पिछले 5 साल में कंपनी ने औसतन 2.5 फीसदी की दर से डिविडेंड यील्ड दे रही है। ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर के लिए 220 रुपए का टारगेट दिया है। करंट प्राइस 154 रुपए के लिहाज से शेयर में 42 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

Get Free Trial Click Here & Register Now


Top Stocks in focus today: Jaiprakash Associates, Fortis, R Comm, Coal India

Jaiprakash Associates stocks in focus as Rakesh Jhunjhunwala raised his stake to 1.98 percent during the June quarter on a fully diluted basis.

Delhi HC has refused to stay finalization of Fortis-IHH deal.

Indian Bank raised MCLR by up to 0.10% from July 20.

Cadila Healthcare seeks shareholder nod to offer securities upto Rs10,000cr via pvt placement/QIP/other mode.

DFM Foods to consider for stock split on August 6.

Poddar Housing and Development acquires 5,800 square metres land in Pune, with a saleable area of 1.4 lakh square feet.

Indian Overseas Bank receives communication for infusion of Rs 2,157 Cr by the government.

Coal India says dispatched 122.2 mt coal to power sector in first quarter.

Reliance Communication says confident of resolving debt with lenders.

Get Expert Advice Click Here & Register Now

Tuesday, July 17, 2018

HDFC Bank, HDFC, L&T Infotech hit fresh 52-week high

As many as 29 stocks on the BSE hit their fresh 52-week high on Wednesday morning. 

The list included stocks such as HDFC Bank, HDFC, HEG Ltd, Larsen & Toubro Infotech, Asian Paints, Envair Electro, Atlas Jewellery Ind, Dolat Invst, Shree Surgovind, Electrosteel, Danlaw Technologies, Deccan Bearings, Cigniti Tech, Astral Poly Tech, Pro Fin Capital Ser, Swaraj Automotives, Tiaan Ayurvedic & Herbs, Blue Circle Svc, Bajaj Finserv and Bhagiradha Chem. 

On the other hand, Bharti AirtelNSE -2.70 %, Kwality, Greenply, Videocon Industries, BSL Ltd, SP Apparels, Diana Tea, Binny Mills, Hilton Metal, MPL Plastics, Remi Edelstahl, Biopac India, TalwalkarsNSE -4.99 % Fitness, JBF Industries, Easun Reyrolle, Sri Adhikari, Hanung Toys, Global Offshore, Sarda Plywood, ARSS Infra, Fedders Electric, Moser Baer and Revathi Equip hit their new 52-week low. 

Extending the rally of the previous trading session, the benchmark BSE Sensex jumped over 200 points to record a new high of 36,747.87 in early trade on Wednesday amid buying by domestic institutional investors and easing global crude oil prices. 

The market rally was driven by strong buying on the oil & gas, banking, PSU and realty counters and strength in the rupee. 

The NSE Nifty was trading 47.10 points up at 11,055.15 amid buying by domestic institutional investors and easing global crude oil prices. 

On the Nifty 50 index, Ibull HousingFin, ONGC, Zee Entertainment, Eicher Motors, UltraTech CementNSE 1.56 %, HDFC Bank, HCL Tech, GAIL, Bajaj AutoNSE 1.75 %, BPCL, Indian Oil Corp, HPCL, HDFC and Adani Ports SEZ were among top gainers. 

Get Free Trial Click Here & Register Now


शेयर बाजार में कमाई के लिए चुनें 4 स्टॉक्स, मिल सकता है 50% तक रिटर्न, ब्रोकरेज ने भी जताया भरोसा

उतार-चढ़ाव के दौरान भी शेयर बाजार में अगर सही स्टॉक्स का चुनाव किया जाए तो निवेश पर कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए बेहतर फंडामेंटल वाले स्टॉक्स चुनने के साथ ही मार्केट के कुछ बेसिक नियमों पर ध्‍यान देना जरूरी होता है। बेहतर स्टॉक्स चुनने का एक अच्छा विकल्प यह है कि पैसा उन स्टॉक्स में लगाया जाए, जिनमें बड़े ब्रोकरेज हाउस निवेश की सलाह दे रहे हों। असल में ब्रोकरेज हाउस अपनी स्टडी के आधार पर उन स्टॉक्स में निवेश की सलाह देते हैं, जिनमें आगे अच्छे ग्रोथ की उम्मीद होती है। हम यहां ऐसे ही 4 स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें एक साल के अंदर आपको 50 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।  

जोखिम भी कम 
ब्रोकरेज हाउस कंपनी के मजबूत फंडामेंटल के आधार पर निवेश की सलाह देते हैं। कंपनियों के सेंटीमेंट्स सुधरने पर उनके स्टॉक्स के लिए टारगेट बढ़ा दिया जाता है। वहीं कुछ कंपनियों के फंडामेंटल इतने मजबूत होते हैं कि एक से ज्यादा ब्रोकिंग हाउस भी इन स्टॉक में निवेश की सलाह दे देते हैं। ऐसे में इन स्टॉक्स में निवेशकों के लिए जोखिम काफी कम हो जाता है क्योंकि अलग-अलग रिसर्च में स्टॉक्स से जुड़े सभी जोखिम कवर हो जाते हैं। वहीं, ब्रोकरेज हाउस के पॉजिटिव आउटलुक से इन स्टॉक्स के लिए सेंटीमेंट भी बेहतर हो जाता है। 

किन शेयरों में करें निवेश
कर्नाटक बैंक
फाइनेंशियल ईयर 2019 के पहली तिमाही में कर्नाटक बैंक का प्रॉफिट 21.9 फीसदी बढ़कर 163.24 करोड़ रुपए हो गया। बेहतर बात यह है कि नेट एनपीए में भी सुधार हुआ है। एसेट क्वालिटी का सुधरना और क्रेडिट ग्रोथ बैंक के लिए दो अहम बात है। बैंक ने अपने ज्यादातर फंसे हुए कर्ज की पहचान कर ली है, जिसके जरिए अपनी बुक क्लीन करने में लगा है। सस्टेनेबल रेवेन्यू के लिए बैंक का फोकस अब रिटेल सेग्मेंट में इंप्रूवमेंट पर है, जिसका फायदा आगे दिखेगा। ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने शेयर के लिए 163 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 110 रुपए के लिहाज से शेयर में 48 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

परसिस्टेंस सिस्टम
परसिस्टेंस सिस्टम टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी है। कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2018 में रेवेन्यू ग्रोथ 5.4 फीसदी रहा है। सॉफ्टवेयर सर्विसेज से आने वाले रेवेन्यू में सालाना आधार पर 8.9 फीसदी ग्रोथ रही है। कंपनी का डिजिटल सेग्मेंट पर फोकस बढ़ रहा है। इसका फायदा कंपनी को आगे मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस दोलत कैपिटल की रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2019 में कंपनी की ग्रोथ यूएस डॉलर के टर्म में 13 फीसदी के आस-पास रह सकती है। ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 1200 रुपए का लक्ष्‍य तय किया है। करंट प्राइस 822 रुपए के लिहाज से शेयर में 46 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

स्टरलाइट टेक्नोलॉजी
स्टरलाइट टेक्नोलॉजी 3जी और 4जी नेटवर्क के तहत भारत में टेलिकॉम प्रोडक्ट्स बनाने वाली लीडिंग कंपनियों में शामिल है। कंपनी ऑप्टिकल फाइबर, फाइबर ऑप्टिक केबल्स और स्ट्रक्चर्ड डाटा केबल्स में क्षेत्र में अपनी सर्विस देती है। कंपनी को सरकार के स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट में भी अच्छा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने यूरोप की स्पेशलाइज्ड ऑप्टिक फाइबर बनाने वाली कंपनी मेटालुर्जिका ब्रेससियाना के अधिग्रहण के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। इससे आगे कैपेसिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने शेयर के लिए 450 रुपए का लक्ष्‍य तय किया है। करंट प्राइस 301 रुपए के लिहाज से शेयर में 50 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

इंफोसिस
फाइनेंशियल ईयर 2019 की पहली तिमाही में इंफोसिस के नतीजे मिले-जुले रहे हैं। कंपनी का मुनाफा प्रॉफिट 2.11 फीसदी घटकर 3612 करोड़ रुपए रहा। जबकि आय 5.8 फीसदी बढ़ी है। कंपनी की डॉलर आय बढ़ी है। वहीं, 10 करोड़ डॉलर के क्लाइंट्स की संख्या 4 से बढ़कर 24 हो गई है। पहली तिमाही में कंपनी का डिजिटल रेवेन्यू 80.3 करोड़ डॉलर रहा। जो कुल रेवेन्यू का 28.4 फीसदी है। इंफोसिस ने अमेरिकी कंज्‍यूमर इनसाइट एजेंसी वोंगडूडी होल्डिंग्‍स कंपनी का अधिग्रहण किया। ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए 1430 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस 1331 रुपए के लिहाज से शेयर में 8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Thursday, July 12, 2018

100 रुपए से सस्ते 4 स्टॉक्स में होगी कमाई, 1 साल में 50% तक मिल सकता है रिटर्न

5 महीने बाद घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। गुरुवार को सेंसेक्स ने जहां 36699.53 का नया हाई बनाया। वहीं निफ्टी फरवरी के बाद पहली बार 11 हजार के आंकड़े को पार कर गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में अभी 200 से 300 अंकों की औऱ तेजी आ सकती है। ऐसे में निवेशकों को चुनिंदा शेयरों में निवेश करने की सलाह होगी। इस दौर में छोटी रकम के साथ बेहतर शेयरों में निवेश करना सही तरीका है। ऐसे में एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज हाउस चुनिंदा 100 रुपए से कम कीमत वाले सस्ते स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं, जिसमें आगे 1 साल में 50 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

11200-11300 तक जाएगा निफ्टी
मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे का कहना है कि बाजार में अभी तेजी बरकरार रहेगी। निफ्टी में आगे 200 से 300 प्वाइंट्स का उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन ने कहा कि बाजार में तेजी के बीच निफ्टी 11200-11300 के लेवल तक जा सकता है।

स्टॉक्स में ग्रोथ का मिलेगा फायदा​
मार्केट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि निवेशकों को अपनी रकम एक स्टॉक में न रखकर कई स्टॉक्स में लगानी चाहिए। इसका मतलब है कि निवेशक छोटी यूनिट कॉस्ट के बेहतर स्टॉक्स में निवेश करें। 100 रुपए के कम के इन सभी स्टॉक्स में निवेशक बेहद छोटी रकम के साथ निवेश कर सकते हैं और कई स्टॉक्स का एक बेहतर पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं। इससे न केवल उनका जोखिम कम हो जाएगा। साथ ही स्टॉक्स में ग्रोथ का फायदा भी मिलेगा।

किन शेयरों में करें निवेश
कॉरपोरेट कुरियर एंड कार्गो
एक्सपर्ट सचिन सर्वदे ने ट्रांसपोर्टेशन-लॉजिस्टिक सेक्टर की कंपनी कॉरपोरेट कुरियर एंड कार्गो में निवेश की सलाह दी है। कंपनी की शुरुआत 1986 में हुई थी। महाराष्ट्र की कंपनी दिसंबर 1994 में पब्लिक इश्यू लेकर आई थी। मार्च 2018 को समाप्त हुए क्वार्टर में कंपनी ने नो नेट प्रॉफिट/लॉस रिपोर्ट पेश किया था। वहीं इस दौरान कंपनी की बिक्री 77.50 फीसदी गिरी थी। सचिन ने टेक्निकल चार्ट के आधार पर स्टॉक में 50.60 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से स्टॉक में आगे 50 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

बिड़ला केबल
एक्सपर्ट संदीप जैन ने फाइबर ऑप्टिक केबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बिड़ला केबल में भी खरीददारी करने की सलाह दी है। संदीप जैन का मानना है कि 6-9 महीने की अवधि में बिड़ला केबल में 110 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। देश में टेलिकॉम सेक्टर में ग्रोथ को देखने हुए कंपनी का फायदा हो सकता है। फाइनेंशियल ईय़र 2018-19 के चौथे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 326.32 फीसदी बढ़कर 8.91 करोड़ रुपए रहा था। पिछले साल समान क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 2.09 करोड़ रुपए था। फिलहाल बिड़ला केबल का भाव 83 रुपए के पास है। करंट प्राइस से स्टॉक में 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

एनबीसीसी
एनबीसीसी सरकार की नवरत्न कंपनियों में एक है। कंपनी को घर बनाने का काम मिला है। सरकार के अफोर्डेबल हाउसिंग और 2022 तक सभी लोगों को घर उपलब्ध कराने की कोशिशों से कंपनी में ग्रोथ जारी रहेगी। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एनबीसीसी में 95 रुपए का टारगेट दिया है। करंट प्राइस से स्टॉक में 40 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

डिश टीवी
ब्रॉडकास्टिंग एंड केबल टीवी कंपनी डिश टीवी ने सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू ने मजबूत प्रदर्शन किया है। अधिकांश पैकेज की कीमतें बढ़ने, पैकेज लेवल पर कम डिस्काउंट और एचडी सब्सक्रिप्शन में बढ़त से कंपनी का सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू बढ़ा है। तिमाही आधार पर सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 1489.3 करोड़ रुपए रहा। वहीं वीडियोकॉन डीटीएच के अधिग्रहण का भी फायदा मिला।

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Top Stocks in focus today: HCL Tech, Fortis, Tata Comm, Vakrangee

HCL Technologies board has approved buyback of up to 3.64cr (2.61%) shares worth Rs4,000cr at Rs1,100 each.

Fortis Healthcare approves binding investment proposal from IHH Healthcare.

NCLT approved demerger of Tata Communications and Hemisphere Properties India.

Vakrangee entered into alliance with Reliance Nippon Life Asset Management to offer mutual fund distribution.

SBI clarified that a 100% provision has been made for the Topworth Group case.

Allahabad Bank plans to divest stake in joint ventures, associates and sell some immovable properties.

HCC failed to provide resolution timeframe for Lavasa Project, as per media reports.

Avendus-KKR Frontrunner to buy IDFC MF, as per media reports.

HDFC’s board to meet on July 17 to consider and approve issue price of preferential allotment.

Varroc Engineering to set up new facilities at Chennai (India) and Poland for manufacturing exterior lighting components.

Avanti Feeds' stock in focus. The Thai Union Group has committed to remain invested. They will keep shareholding between 20% to 25%.

Themis Medicare intimated Novartis that it has received show cause notice from drug licensing authority at Daman to not to manufacture Diclofenac 1ml injection until the matter is decided.

HOEC announces completion of two well re-entry and side track drilling campaign which commenced in April 2018.

Talwalkars Lifestyles board has recommended a dividend at 10% of face value per share (Re 1- per equity share of Rs10).

Get Expert Advice Click Here & Register Now

Wednesday, July 11, 2018

नई ऊंचाई पर बाजार, सेंसेक्स रिकॉर्ड 36550 के पार, निफ्टी 11000 से ऊपर, RIL में 1.9% तेजी

एशियाई बाजारों में तेजी, क्रूड में गिरावट और रुपए में रिकवरी के चलते गुरूवार को शेयर बाजार नई ऊंचाई पर खुला। कारोबार में सेंसेक्स 288 अंक मजबूत होकर रिकॉर्ड 36555 के स्तर पर है। इसके पहले सेंसेक्स ने 29 जनवरी 2018 को इंट्राडे के दौरान 36444 का स्तर टच किया था। वहीं, निफ्टी भी 73 अंक मजबूती के साथ 11021 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) 1.9 फीसदी की तेजी के साथ 1058 रुपए के भाव पर पहुंच गया। मार्केट में चौतरफा खरीददारी है। बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। 

RIL 10 हजार करोड़ डॉलर की कंपनी
कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.9 फीसदी की तेजी दिख रही है। शेयर 1058 के भाव पर कारोबार कर रहा है। जबकि बुधवार को कंपनी का शेयर 1036 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। इस तेजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 हजार करोड़ डॉलर की कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप गुरूवार को 6.69 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। बुधवार को आरआईएल का मार्केट कैप 6.55 लाख करोड़ रुपए था। 

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान आईओसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, आरआईएल और जेट एयरवेज में 5 फीसदी तक तेजी है। वहीं, इंफ्राटेल, इंफोसिस, टीसीएस, वेदांता लिमिटेड, ओएनजीसी, अडानी पावर, अडानी इंटरटेनमेंट और रिलायंस नवल में 2 फीसदी तक गिरावट है। 

मार्केट में चौतरफा खरीददारी
कारोबार के दौरान मार्केट में चौतरफा खरीददारी दिख रही है। निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में हैं। सबसे ज्यादा तेजी बैंक शेयरों में है। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.77 फीसदी तक तेजी है। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी तक चढ़ा है। वहीं, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.88 फीसदी तक तेजी है। मेटल, फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी और आईटी इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 109 अंकों और स्मालकैप इंडेक्स में 115 अंकों की तेजी है। 

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Monday, July 9, 2018

Top Stocks in focus today: HCL Tech, Pfizer, Aurobindo

HCL Tech to consider share buyback on July 12.

GSFC says it expects to get Rs693cr subsidy from the Fertiliser Dept.

Trump attacks Pfizer over drug prices in latest dig at industry

Aurobindo in last lap to buy Mallinckrodt’s US generics business

Bombay HC to hear Godrej's plea against bullet train project.

SRF plans to set up a BOPET manufacturing line and resin plant in Thailand for $60mn.

Gayatri Projects declared lowest bidder for two packages of Purvanchal Expressway project worth Rs2,759cr.

PNC Infratech declared lowest bidder for two packages of Purvanchal Expressway project worth Rs2,520cr.

Sadbhav Infra said its first quarter toll revenue up 13.9% to Rs275cr.

Bajaj Hindusthan to seek shareholders’ nod for sale of Lalitpur Power Generation to Bajaj Energy, a related party for Rs1.097.5crore.

IVRCL appoints liquidator as NCLT orders start of liquidation process for subsidiary Hindustan Dorr Oliver.

Rajshree Sugars says lenders declare the loan account of the company as NPA.

Astral Polytechnik to acquire 51% stake in Rex Polyextrusion for Rs75.2cr.

Shree Renuka said its Brazil unit’s lenders approved new recovery plan.

PPAP Automotive started production at its Gujarat plant.

Get Free Trial Click Here

TCS Q1FY19E Result Expectation

Revenue – Rs33,961cr, up by 5.9% qoq aided by a pick‐up in retail after a weak FY18 and ramp up from insurance deals


EBIT – Rs8,269cr, up by 1.5% qoq
EBIT Margin – 24.3%, contraction of 107bps qoq as headwinds from cross currency and wage hikes offset INR depreciation
PAT – Rs6,958cr, up by 2.3% yoy

Q4FY18 performance highlights:
Revenue –  Rs32,075cr, up by 3.8% qoq, on the back of robust growth in mid-size verticals
EBIT – Rs8,147cr
EBIT Margin – 25.4%
PAT – Rs6,904cr

Remarks:
Key monitorable would be demand outlook for BFS vertical in US.
Progress of recently won large deals would be key.
Quantum of digital deals and deal pipeline.

Get Expert Advice Click Here & Register Now

Sunday, July 8, 2018

एक साल में मिल सकता है 110% फीसदी तक रिटर्न, निवेश के लिए चुनें 4 स्टॉक्स, ब्रोकरेज हाउस ने जताया भरोसा

शेयर बाजार फाइनेंशियल मार्केट में ऐसी जगह है, जहां अपने निवेश पर कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको निवेश के लिए सही स्टॉक्स चुनने के साथ मार्केट के कुछ बेसिक नियमों पर ध्‍यान देना होगा। सही स्टॉक्स को चुनकर एक साल या इससे भी कम समय में अपना पैसा डबल किया जा सकता है। 

बेहतर स्टॉक्स चुनने का एक अच्छा विकल्प यह है कि पैसा उन स्टॉक्स में लगाया जाए, जिनमें बड़े ब्रोकरेज हाउस निवेश की सलाह दे रहे हों। असल में ब्रोकरेज हाउस मजबूत फंडामेंटल देखकर उन्हीं स्टॉक्स में निवेश की सलाह देते हैं, जिनमें आगे अच्छे ग्रोथ की उम्मीद होती है। हम यहां ऐसे ही 4 स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें एक साल के अंदर आपको 110 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।  

सुजलॉन एनर्जी 
सुजलॉन एनर्जी ग्लोबल विंड टरबाइन सप्लायर कंपनी है। बाजार में हिस्सेदारी के मामले में कंपनी एशिया में चौथी सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता है और इस मामले में दुनिया भर में 8वीं सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के लिए पिछला फाइनेंशियल ईयर चैलेंजिंग रहा है, लेकिन इस साल बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। देश का विंड सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा सुजलॉन को मिलेगा। कंपनी अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही है, साथ ही तेजी से अपना कर्ज कम करने में लगी है। ब्रोकरेज हाउस केआर चौकसे ने स्टॉक के लिए 15.8 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस 7.5 रुपए के लिहाज से शेयर में 110 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। 

टाटा स्टील
टाटा स्टील भारत की मल्टीनेशनल स्टील मेकिंग कंपनी है, जिसकी प्रेजेंस कई देशों में है। कंपनी टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी है। टाटा स्टील के स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने 903 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 554 रुपए के लिहाज से इसमें 65 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Wednesday, July 4, 2018

MSP बढ़ने से रूरल इकोनॉमी को मिलेगा बूस्ट, 4 स्टॉक्स में मिल सकता है 54% रिटर्न

केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) में इजाफा किया है। MSP बढ़ोत्तरी को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को स्टॉक मार्केट तेजी देखने को मिली। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार के इस फैसले से रूरल इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा और किसानों की इनकम बढ़ेगी, जिससे रूरल सेल्स में सुधार होगा। इसका फायदा आगे रूरल थीम वाले स्टॉक्स को मिल सकता है, जिससे उनमें अच्छे रिटर्न के मौके बनते दिख रहे हैं। 

रूरल इकोनॉमी को मिलेगा बूस्ट
इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने कहा कि एमएसपी बढ़ने से किसानों की इनकम बढ़ेगी। इससे ओवरऑल रूरल इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा। इनकम बढ़ने से रूरल बेस्ड कंपनियों की बिक्री बढ़ेगी, जिसका असर स्टॉक पर दिखेगा।

वहीं केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि एमएसपी बढ़ने के साथ अच्छे मानसून का भी फायदा होगा। रूरल इनकम बढ़ने से डिमांड बढ़ेगी। ऐसे में रूरल इलाकों में आमदनी बढ़ने से डिमांड भी बढ़ेगी, जिससे कॉरपोरेट अर्निंग में सुधार होगा।

#किन शेयरों में करें निवेश
जैन इरिगेशन सिस्टम्स
जैन इरिगेशन सिस्टम्स सिंचाई से जुड़े उपकरण बनाती है। एमएसपी बढ़ने और बेहतर मानसून का फायदा कंपनी को मिल सकता है। जैन इरिगेशन सिस्टम्स के रेवेन्यू में प्लास्टिक प्रोडक्ट्स की भागीदारी ज्यादा है। FY18 के चौथे क्वार्टर में कंपनी का कंसॉलिडेटेड सेल 24.36 फीसदी बढ़कर 2777.70 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी की मार्केट कैप 3,874.14 करोड़ रुपए है। बालिगा ने स्टॉक में 120 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। करंट प्राइस से स्टॉक में 54 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

डाबर इंडिया
एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया को रूरल इनकम में बढ़ोतरी का फायदा मिल सकता है। पिछले क्वार्टर में रूरल एरिया में कंपनी की ग्रोथ अर्बन के मुकाबले 3 से 4 फीसदी ज्यादा रही है। हेयर ऑयल औऱ ओरल केयर कैटेगरी में रूरल डिमांड बढ़ी है। वहीं कंपनी का इंटरनेशनल बिजनेस में भी सुधार हुआ है। केडिया ने स्टॉक में 500 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से स्टॉक में 32 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। 

हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प देश की लीडिंग टू-व्हीलर कंपनी है। टू-व्हीलर कैटेगरी में कंपनी का देश में मार्केट शेयर 46 फीसदी है। कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड देश के अलावा विदेश में भी है। रूरल इकोनॉमी में रिकवरी का फायदा कंपनी को होगा। रूरल इलाकों में टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ी है। ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने शेयर के लिए 4403 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। इस प्रकार करंट प्राइस से शेयर में 26 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 

चंबल फर्टिलाइजर
चंबल फर्टिलाइजर, फर्टिलाइजर बिजनेस में है। एमएसपी बढ़ने पर खरीफ फसलों की बुआई बढ़ेगी। उपज बढ़ाने के लिए किसान खेतों में फर्टिलाइजर का ज्यादा उपयोग करेंगे। इससे फर्टिलाइजर की बिक्री बढ़ेगी, जिसका फायदा चंबल फर्टिलाइजर को मिल सकता है। इसके अलावा बेहतर मानसून का भी फायदा कंपनी को मिलने की उम्मीद है। केडिया ने स्टॉक में 180 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से इसमें 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Tuesday, July 3, 2018

अच्छे वैल्युएशन पर 4 लार्जकैप में निवेश के बने मौके, मिल सकता है 44% तक रिटर्न

पिछले कुछ महीने से शेयर बाजार में लगातार दबाव देखने को मिल रहा है।  जियोपॉलिटिकल टेंशन, ट्रेड वार और क्रूड प्राइस जैसे फैक्टर्स से बाजार में आगे भी प्रेशर बने रहने की संभावना है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में कमजोरी से कई लार्जकैप स्टॉक्स का वैल्युएशन बेहतर हो गया है। ऐसे में इनमें निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है।

स्टॉक स्पेसिफिक निवेश की सलाह

इंडेक्स जीनियस इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के डायरेक्टर अमीत हरचेकर का कहना है कि मार्केट में नए निवेशक नहीं आ रहे हैं। बाजार में अनिश्चितता के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों से निवेश निकल रहा है। एफआईआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं। ऐसे में निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक निवेश की सलाह होगी।
वहीं मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों को चुनिंदा शेयरों में निवेश करना चाहिए। लार्जकैप शेयरों में अच्छा करेक्शन हो चुका है, जिससे उनका वैल्युएशन बेहतर हो गया। 

किन शेयरों में करें निवेश
एलएंडटी
कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुर्बो को फाइनेंशियल ईयर 2018 में 1.5 लाख करोड़ रुपए का ऑर्डर हासिल हुआ। कंपनी को 2018-19 में सरकार से बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने की उम्मीद है। 2019 में आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार बड़े प्रोजक्ट्स की घोषणा कर सकती है। जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी स्ट्रैटजिक प्लान के तहत नॉन-कोर बिजनेस डाइवेस्ट्मन्ट जारी रख सकती है। सचिन ने शेयर में 1800 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। करंट प्राइस से स्टॉक में 44 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

HDFC लिमिटेड
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC) मुंबई बेस्ड लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। कंपनी बैंकिंग, लाइफ और जनरल इंश्‍योरेंस, एसेट मैनेजमेंट, वेंचर कैपिटल और एजुकेशन लोन में भी है। चौथी तिमाही में HDFC लिमिटेड का मुनाफा 39 फीसदी बढ़कर 2846 करोड़ रुपए रहा। लोन ग्रोथ सालाना बेसिस पर 18 फीसदी रही। अमीत ने शेयर के लिए 2147 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस से शेयर में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, टेक्सटाइल्स, नेचुरल रिसोर्सेज, रिटेल और टेलिकम्युनिकेशंस जैसे सेग्मेंट में है। आरआईएल को चौथी तिमाही में 9,435 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। रिटेल और डिजिटल में ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं, जिससे कंपनी को फायदा होगा। सचिन ने आरआईएल में 1200 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस इसमें 24 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक का चौथे क्वार्टर का नतीजा अच्छा रहा था। बैंक का एनआईआई सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़ा। क्वार्टर्ली आधार पर बैंक का मार्जिन 4.2 फीसदी से बढ़कर 4.35 फीसदी रहा। FY18 की चौथी तिमाही में बैंक को कंसोलिडेटेड आधार पर 1789 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इस दौरान बैंक का मुनाफा 27.4 फीसदी बढ़ा। अमीत के मुताबिक, प्राइवेट सेक्टर में कोटक बैंक का ग्रोथ अच्छा। इसमें ग्रोथ अभी बनी रहेगी। इसमें 1555 रुपए लक्ष्य के साथ निवेश किया जा सकता है। करंट प्राइस से शेयर में 15 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...