Sunday, July 29, 2018

FPI ने भारतीय शेयर बाजार में निवेश किए 1800 करोड़, अप्रैल-जून क्वार्टर में निकाले 20 हजार करोड़ रु

फॉरेन इन्वेस्टर्स ने भारतीय शेयर बाजार (Indian Equity Markets) में इस महीने अब तक 1,800 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। जबकि इससे पहले अप्रैल से जून के बीच फॉरेन इन्वेस्टर्स ने शेयर बाजार से 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की थी। 

इस साल अब तक एफपीआई ने देश शेयर बाजार से 4,600 करोड़ रुपए की निकासी की है जबकि 42,000 करोड़ रुपए डेट मार्केट से निकाले हैं।

डेट से निकाल 482 करोड़ रुपए
डिपॉजिटरी डाटा के अनुसार, फॉरेन पोर्टफोलिया इन्वेस्टर्स (FPI) ने 2 से 27 जुलाई के बीच भारतीय शेयर बाजार में कुल 1,848 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। इस अवधि में उन्होंने डेट मार्केट से 482 करोड़ रुपए की निकासी की है।

मॉर्निंगस्टार के रिसर्च मैनेजर एंड सीनियर रिसर्च एनालिस्ट हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अभी यह जल्दबाजी होगी कि FPI इंफ्लो का रुख भारत को लेकर प्रतिबद्ध नहीं दिखता है। 

हाल में किया गया उनका निवेश शॉर्ट टर्म की रणनीति भी हो सकता है। उन्होंने कहा, हाई रिटेल इंफ्लेशन, क्रूड ऑयल प्राइस की कीमतों में तेजी, रुपए में गिरावट और ग्लोबल ट्रेड वार का डर और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बनी हुई है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment

आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...