Friday, July 27, 2018

निफ्टी पहली बार 11,250 के पार, सेंसेक्स भी रिकॉर्ड नए हाई पर, FMCG शेयर बढ़े

जून क्वार्टर में कंपनियों के बेहतर नतीजे से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन नई ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स 342 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड नए हाई 37,327 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी 11,256.35 के नए रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने में कामयाब रहा। हैवीवेट ITC, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है। फिलहाल सेंसेक्स औऱ निफ्टी में क्रमश: 0.88 फीसदी औऱ 0.71 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।

निफ्टी पहली बार 11,200 के पार
- 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया। निफ्टी 11,256.35 के नए रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने में कामयाब रहा।
- 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था।
- इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था।

सेंसेक्स ने भी बनाया नया रिकॉर्ड हाई
- लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड नए हाई 37,327 के स्तर पर पहुंच गया।
- 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था।
- 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
- 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
- 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
कारोबार के दौरान लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.61 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में 
एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 27,607.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 3.13 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.25 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.51 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.36 फीसदी औऱ रियल्टी इंडेक्स 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक 0.17 से 6.22 फीसदी तक बढ़ा है। हालांकि यस बैंक, एचयूएल, मारुति, टीसीएस 1.12 से 0.17 फीसदी तक गिरे।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
शुक्रवार को जिन कंपनियों के नतीजे जारी होने हैं उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), बैंक ऑफ बड़ौदा, एचसीएल टेक्नोलॉजी और वेलस्पन इंडिया शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 

No comments:

Post a Comment

आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...