Thursday, July 12, 2018

100 रुपए से सस्ते 4 स्टॉक्स में होगी कमाई, 1 साल में 50% तक मिल सकता है रिटर्न

5 महीने बाद घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। गुरुवार को सेंसेक्स ने जहां 36699.53 का नया हाई बनाया। वहीं निफ्टी फरवरी के बाद पहली बार 11 हजार के आंकड़े को पार कर गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में अभी 200 से 300 अंकों की औऱ तेजी आ सकती है। ऐसे में निवेशकों को चुनिंदा शेयरों में निवेश करने की सलाह होगी। इस दौर में छोटी रकम के साथ बेहतर शेयरों में निवेश करना सही तरीका है। ऐसे में एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज हाउस चुनिंदा 100 रुपए से कम कीमत वाले सस्ते स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं, जिसमें आगे 1 साल में 50 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

11200-11300 तक जाएगा निफ्टी
मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे का कहना है कि बाजार में अभी तेजी बरकरार रहेगी। निफ्टी में आगे 200 से 300 प्वाइंट्स का उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन ने कहा कि बाजार में तेजी के बीच निफ्टी 11200-11300 के लेवल तक जा सकता है।

स्टॉक्स में ग्रोथ का मिलेगा फायदा​
मार्केट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि निवेशकों को अपनी रकम एक स्टॉक में न रखकर कई स्टॉक्स में लगानी चाहिए। इसका मतलब है कि निवेशक छोटी यूनिट कॉस्ट के बेहतर स्टॉक्स में निवेश करें। 100 रुपए के कम के इन सभी स्टॉक्स में निवेशक बेहद छोटी रकम के साथ निवेश कर सकते हैं और कई स्टॉक्स का एक बेहतर पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं। इससे न केवल उनका जोखिम कम हो जाएगा। साथ ही स्टॉक्स में ग्रोथ का फायदा भी मिलेगा।

किन शेयरों में करें निवेश
कॉरपोरेट कुरियर एंड कार्गो
एक्सपर्ट सचिन सर्वदे ने ट्रांसपोर्टेशन-लॉजिस्टिक सेक्टर की कंपनी कॉरपोरेट कुरियर एंड कार्गो में निवेश की सलाह दी है। कंपनी की शुरुआत 1986 में हुई थी। महाराष्ट्र की कंपनी दिसंबर 1994 में पब्लिक इश्यू लेकर आई थी। मार्च 2018 को समाप्त हुए क्वार्टर में कंपनी ने नो नेट प्रॉफिट/लॉस रिपोर्ट पेश किया था। वहीं इस दौरान कंपनी की बिक्री 77.50 फीसदी गिरी थी। सचिन ने टेक्निकल चार्ट के आधार पर स्टॉक में 50.60 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से स्टॉक में आगे 50 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

बिड़ला केबल
एक्सपर्ट संदीप जैन ने फाइबर ऑप्टिक केबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बिड़ला केबल में भी खरीददारी करने की सलाह दी है। संदीप जैन का मानना है कि 6-9 महीने की अवधि में बिड़ला केबल में 110 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। देश में टेलिकॉम सेक्टर में ग्रोथ को देखने हुए कंपनी का फायदा हो सकता है। फाइनेंशियल ईय़र 2018-19 के चौथे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 326.32 फीसदी बढ़कर 8.91 करोड़ रुपए रहा था। पिछले साल समान क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 2.09 करोड़ रुपए था। फिलहाल बिड़ला केबल का भाव 83 रुपए के पास है। करंट प्राइस से स्टॉक में 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

एनबीसीसी
एनबीसीसी सरकार की नवरत्न कंपनियों में एक है। कंपनी को घर बनाने का काम मिला है। सरकार के अफोर्डेबल हाउसिंग और 2022 तक सभी लोगों को घर उपलब्ध कराने की कोशिशों से कंपनी में ग्रोथ जारी रहेगी। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एनबीसीसी में 95 रुपए का टारगेट दिया है। करंट प्राइस से स्टॉक में 40 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

डिश टीवी
ब्रॉडकास्टिंग एंड केबल टीवी कंपनी डिश टीवी ने सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू ने मजबूत प्रदर्शन किया है। अधिकांश पैकेज की कीमतें बढ़ने, पैकेज लेवल पर कम डिस्काउंट और एचडी सब्सक्रिप्शन में बढ़त से कंपनी का सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू बढ़ा है। तिमाही आधार पर सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू 1489.3 करोड़ रुपए रहा। वहीं वीडियोकॉन डीटीएच के अधिग्रहण का भी फायदा मिला।

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment

आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...