GST काउंसिल द्वारा टैक्स रेट में कटौती किए जाने से सोमवार को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पेंट्स और फुटवियर कंपनियों के शेयरों में 10 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली। GST काउंसिल ने शनिवार को डेली यूज प्रोडक्ट्स और अप्लायंस पर GST टैक्स रेट 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिए हैं। GST रेट में कटौती से इससे जुड़ी कई कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गए। स्टॉक्स में तेजी निवेशकों को कुछ ही घंटों में 13,200 करोड़ रुपए का फायदा हो गया।
10 फीसदी तक बढ़े स्टॉक्स
GST काउंसिल ने वाटर हीटर/इलेक्ट्रिक आयरन वैक्यूम क्लीनर्स, फूड अप्लायंस पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया है। जीएसटी रेट कम होने से इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट मेकर कंपनी हैवेल्स इंडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा 10 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक 9.60 फीसदी बढ़कर 614.70 रुपए के भाव पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते का नया हाई है।
वहीं पेंट, वॉल पुट्टी और वार्निश जैसी रंग रोगन वाली चीजों पर रेट 10 फीसदी कम किया है। इन पर अब 28 फीसदी की जगह 18 फीसदी टैक्स लगेगा। जीएसटी रेट में कमी से पेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एशियन पेंट्स के स्टॉक्स में 5 फीसदी तक रैली देखने को मिली। बीएसई पर स्टॉक 4.88 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते का नया हाई 1465.10 रुपए पर पहुंच गया।
इसके अलावा कूलर मेकर्स सिम्फनी में 6.98 फीसदी, फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया में 6.89 फीसदी और सेनेटरी नैपकीन बनाने वाली एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैम्बल के स्टॉक 5.74 फीसदी तक बढ़े।
निवेशकों को हुआ 13,200 करोड़ रु का फायदा
इन कंपनियों के स्टॉक्स में बढ़ोत्तरी से कुछ घंटों के कारोबार में निवेशकों को 13,200 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ।
स्टॉक्स में तेजी से एशियन पेंट्स का मार्केट वैल्युएशन 6,537.18 करोड़ रुपए, हैवेल्स इंडिया का 3,361 करोड़ रुपए, प्रॉक्टर एंड गैम्बल का 1,939.69 करोड़ रुपए, सिम्फनी का 644.31 करोड़ रुपए और बाटा इंडिया का वैल्युएशन 742.25 करोड़ रुपए बढ़ा। इस तरह एक दिन में इन 5 स्टॉक्स में निवेशकों को कुल 13,224.43 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

No comments:
Post a Comment