Sunday, July 8, 2018

एक साल में मिल सकता है 110% फीसदी तक रिटर्न, निवेश के लिए चुनें 4 स्टॉक्स, ब्रोकरेज हाउस ने जताया भरोसा

शेयर बाजार फाइनेंशियल मार्केट में ऐसी जगह है, जहां अपने निवेश पर कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको निवेश के लिए सही स्टॉक्स चुनने के साथ मार्केट के कुछ बेसिक नियमों पर ध्‍यान देना होगा। सही स्टॉक्स को चुनकर एक साल या इससे भी कम समय में अपना पैसा डबल किया जा सकता है। 

बेहतर स्टॉक्स चुनने का एक अच्छा विकल्प यह है कि पैसा उन स्टॉक्स में लगाया जाए, जिनमें बड़े ब्रोकरेज हाउस निवेश की सलाह दे रहे हों। असल में ब्रोकरेज हाउस मजबूत फंडामेंटल देखकर उन्हीं स्टॉक्स में निवेश की सलाह देते हैं, जिनमें आगे अच्छे ग्रोथ की उम्मीद होती है। हम यहां ऐसे ही 4 स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें एक साल के अंदर आपको 110 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।  

सुजलॉन एनर्जी 
सुजलॉन एनर्जी ग्लोबल विंड टरबाइन सप्लायर कंपनी है। बाजार में हिस्सेदारी के मामले में कंपनी एशिया में चौथी सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता है और इस मामले में दुनिया भर में 8वीं सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के लिए पिछला फाइनेंशियल ईयर चैलेंजिंग रहा है, लेकिन इस साल बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। देश का विंड सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा सुजलॉन को मिलेगा। कंपनी अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही है, साथ ही तेजी से अपना कर्ज कम करने में लगी है। ब्रोकरेज हाउस केआर चौकसे ने स्टॉक के लिए 15.8 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस 7.5 रुपए के लिहाज से शेयर में 110 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। 

टाटा स्टील
टाटा स्टील भारत की मल्टीनेशनल स्टील मेकिंग कंपनी है, जिसकी प्रेजेंस कई देशों में है। कंपनी टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी है। टाटा स्टील के स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने 903 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 554 रुपए के लिहाज से इसमें 65 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment

आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...