Friday, June 29, 2018

Sensex gains over 300 points; GAIL rallies over 5%

Equity benchmarks Sensex and Nifty were buoyant during afternoon’s trade. They were mimicking European stocks, which were especially upbeat. The Euro also jumped after its leaders agreed on a migration deal. Meanwhile, as many as seven BSE indices showed a gain of over 2%, which included capital goods, consumer durables, metal and oil & gas.

As media reports suggested that the government is reconsidering its plan to split GAIL’s marketing and pipeline operations, the PSU’s stock surged by over 5% on the NSE.

At 2:03 PM, the BSE Sensex was trading at 35,373 up 336 points, while NSE Nifty was trading at 10,695 up 106 points.

BSE Mid-cap Index was trading up 1.37% at 15,383, while BSE Small-cap Index was trading up 1.49% at 15,964.

GAIL (+5.09%), Hindalco (+3.78%), Titan (+3.58%), Yes Bank (+3.25%), and ONGC (+3.09%) were the top gainers on NSE.

Dr Reddy’s (-2.33%), IndusInd Bank (-1.57%), M&M (-1.28%), Hindustan Petroleum (-1.21%), and Hero Motocorp (-0.93%) were the top losers on NSE.

Some buying activity was seen in auto, banking, capital goods, consumer durables, metal and oil & gas, with no sectoral indices showing weakness on the BSE.

The India VIX was down 6.79% at 13.0000.

Out of 2,063 stocks traded on the NSE, 418 declined, 1,295 advanced and 350 remained unchanged on Friday.

A total of eight stocks registered a fresh 52-week high in trade, while 159 stocks touched a new 52-week low on the NSE.

Register Now & Earn More Profit In Stock Market

Thursday, June 28, 2018

बेहतर मानसून से 4 स्टॉक्स में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद, मिल सकता है 43% तक रिटर्न

राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक,  अगले 2-3 दिन में मानसून पूरे देश को कवर कर लेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बाजार के लिए अच्छी खबर है। बेहतर मानसून एक साथ कई फायदे लेकर आता है। इससे जहां अच्छी खेती होती है, वहीं, कंपनियों को सस्ता माल उपलब्ध होता है, जिससे उनका मुनाफा बढ़ता है। ऐसे में शेयर बाजार पर पॉजिटिव असर दिखेगा।

पूरे देश को कवर कर लेगा मानसून
मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में पहुंच चुका है। इसके अलावा गुजरात और राजस्थान के भी ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बरसात हो चुकी है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2-3 दिन में यह देश के उन हिस्सों में भी पहुंच जाएगा जहां अभी मानसून की बारिश नहीं हुई है। 

स्टॉक मार्केट से मानसून का रिलेशन
फॉर्च्युन फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर के मुताबिक, देश की इकोनॉमी मानसून पर बहुत हद त‍क डिपेंड है। वहीं, स्टॉक मार्केट के लिहाज से मानसून और कई कंपनियों के प्रदर्शन में भी मजबूत रिलेशन है। अच्छे मानसून का मतलब है कि उन कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है, जिसका फायदा स्टॉक मार्केट को होता है। इसका मतलब है कि अच्छी खेती से किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों की आय बढ़ेगी। ग्रामीण इलाकों की आय बढ़ने से उनकी पर्चेजिंग पावर बढ़ेगी, जिससे डिमांड स्टोरी फिर तेजी होगी। 

इन सेक्टर्स को होगा फायदा
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहना है कि मानसून बेहतर रहने से बीज, फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड और खेती के उपकरण बनाने वाली कंपनियों का मुनाफा बढ़ता है। वहीं, ऑटो कंपनियों, कंज्यूमर डुरेबल्स सेक्टर और एफएमसीजी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों का भी मुनाफा बढ़ता है।

किन शेयरों में करें निवेश
कोरोमंडल इंटरनेशनल 
कोरोमंडल इंटरनेशनल फर्टिलाइजर बिजनेस में है। इसके अलावा कंपनी पेस्टिसाइड और स्पेशिएलिटी न्यूट्रिएंट्स बनाती है। कंपनी रूरल रिटेल बिजनेस में भी है। आंध्र प्रदेश औऱ तेलंगाना में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 60 फीसदी है। अच्छी बारिश से खेती में फर्टिलाइजर की डिमांड में तेजी आएगी, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 557 रुपए लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस से स्टॉक में 43 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

स्वराज इंजन
ब्रोकरेज हाउस एसएमसी ग्लोबल सिक्युरिटीज के मुताबिक, ट्रैक्टर इंजन बनाने वाली कंपनी स्वराज इंजन को सरकार द्वारा एग्री औऱ रूरल सेक्टर पर फोकस बढ़ाए जाने का फायदा मिलेगा। वहीं अच्छे मानसून से घरेलू स्तर पर ट्रैक्टर्स की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। इससे कंपनी को मार्केट शेयर बढ़ाने और फाइनेंशियल ग्रोथ करने में मदद मिलेगी। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16.95 फीसदी बढ़कर 17.87 करोड़ रुपए रहा। ब्रोकिंग फर्म ने स्वराज इंजन में 2440 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से 32 तक फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा
कार औऱ यूटिलिटी व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को बेहतर मानसून को फायदा मिल सकता है। फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट (FES) इन्वेस्टर डे पर कंपनी ने अपनी लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजी पेश की है। इसके तहत डोमेस्टिक ट्रैक्टर इंडस्ट्री में 50 फीसदी मार्केट शेयर व डोमेस्टिक मार्केट के लिए विशिष्ट उपकरण विकसित करना है। ब्रोकरेज हाउस एडलवाइज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1040 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से 15 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

ब्रिटानिया
बेहतर मानसून से रूरल इनकम में बढ़ोतरी से एफएमसीजी कंपनियों की डिमांड बढ़ती है। ब्रिटानिया का परफॉर्मेंस हेल्दी रहा है। कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन में विस्तार, आरएंडडी में लगातार इन्वेस्टमेंट बढ़ा रही है। बिस्किट के अलावा कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2019 में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है। जगदीश ठक्कर ने एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में निवेश की सलाह दी है। सचिन ने स्टॉक में 6828 रुपए के लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से इसमें 12 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Top Stocks in focus today: Titan, Tata Steel, Jindal Steel and Power, Adani Ports, United Spirits

Thyssenkrupp AG and Tata Steel are said to have agreed on Europe steel merger, as per news reports.

Rakesh Jhunjhunwala reduces stake in Titan Co by 1.4% to 7.37% since May 21.

Fortis Healthcare extends deadline for submission of binding bids to July 3.

Kalpataru Power Transmission receives multiple orders worth Rs1,235cr.

United Spirits reports on restriction of transferability of shares.

Bang Overseas to sell Bangalore land for Rs20cr.

Orient Abrasives says operations at Gujarat plant stopped due to worker’s unrest.

Wipro completes sale of hosted data center services operations to Ensono in Germany and UK.

Zee Media to sell its entire stake in Ez-Mall Online for Rs8.60cr.

Newgen Software receives order worth Rs63.93cr.

Bharat Financial Inclusion Ltd. completes first securitization transaction of Rs550.07cr in FY19.

Clariant Chemicals permanently closes manufacturing unit in Gujrat, to sell land and sheds of the unit to related party for Rs7.33cr.

Adani Ports completes acquisition of Kattupalli port from L&T.

ICICI Bank appoints Walker Chandiok & Co as auditors.

Syndicate Bank to raise equity capital of Rs7,840cr.

Insecticides India launches new products for Punjab farmers.

PNB sells stake worth Rs109cr in ICRA.

Jindal Steel and Power to rejig liabilities of South African business.

L&T Financial Services: Rajani Gupte and Prabhakar B appointed additional directors.

Get Free Trial click Here & Register Now

Wednesday, June 27, 2018

ब्रोकरेज हाउस ने 5 स्टॉक में दी निवेश की सलाह, आगे मिल सकता है 44% तक रिटर्न

मार्केट में वोलेटिलिटी के बीच ग्लोबल ट्रेड वार बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि घरेलू स्तर पर हाल फिलहाल कोई मजबूत सेंटीमेंट न होने से मार्केट की चाल ग्लोबल सेंटीमेंट्स से तय होगी। स्टॉक मार्केट में आने वाले कुछ और ट्रेडिंग सेशन दबाव दिख सकता है। मिडकैप और स्मालकैप सेग्मेंट वैल्युएशन अभी भी फैक्टर बना हुआ है। ऐसे में मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन ही देखने को मिलेगा। बेहतर है कि उन स्टॉक्स पर फोकस किया जाए, जिनके फंडामेंटल अच्छे नजर आ रहे हों। ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे ही कुछ स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है, जिनमें आगे 35 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 

वोलेटिलिटी के दौर में जोखिम कम 
ब्रोकरेज हाउस कंपनी के मजबूत फंडामेंटल के आधार पर निवेश की सलाह देते हैं। कंपनियों के सेंटीमेंट्स सुधरने पर उनके स्टॉक के लिए टारगेट बढ़ा दिया जाता है। वहीं कुछ कंपनियों के फंडामेंटल इतने मजबूत होते हैं कि एक से ज्यादा ब्रोकिंग हाउस भी इन स्टॉक में निवेश की सलाह दे देते हैं। ऐसे में इन स्टॉक्स में निवेशकों के लिए जोखिम काफी कम हो जाता है क्योंकि अलग-अलग रिसर्च में स्टॉक्स से जुड़े सभी जोखिम कवर हो जाते हैं। वहीं, ब्रोकरेज हाउस के पॉजिटिव आउटलुक की वजह से इन स्टॉक्स के लिए सेंटीमेंट भी बेहतर हो जाता है। जिससे स्टॉक का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। 

किन शेयरों में निवेश की सलाह
JSW स्टील
जेएसडबल्यू स्टील इंडिया की लीडिंग स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में शामिल है। कंपनी की कैपेसिटी 18 एमटीपीए है, जिसे बढ़ाने के लिए कंपनी लगातार काम कर रही है। कंपनी आने वाले दिनों में अपनी प्लेट और पाइप मिल का यूएस में एक्सपेंशन करने जा रही है। एक्सपेंशन पर करीब 6800 करोड़ डॉलर खर्च का प्लान है। कंपनी यूएस स्थित स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को अपग्रेड भी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार यूएस मार्केट में एक्सपेंशन का फायदा कंपनी को मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने स्टॉक के लिए 375 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 320 रुपए के लिहाज से शेयर में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में लिस्ट होने वाली पहली इंश्योरेंस कंपनी है। कंपनी की ग्रोथ काफी बेहतर है। प्राइवेट सेक्टर लाइफ इंश्‍योरेंस स्पेस में कंपनी लीडर कंपनियों में शामिल है। प्रोडक्ट पोर्टफोलिया, ब्रांड और डिस्ट्रीबयूशन में मजबूती का फायदा कंपनी को मिल रहा है। रिटले वेटेड प्रीमियम में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर 12 फीसदी हो गया है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक के लिए 480 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 375 रुपए के लिहाज से शेयर में 29 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

एस्ट्रा माइक्रोवेव
एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट लिमिटेड डिफेंस, स्पेस, टेलिकॉम और सिविल कम्युनिकेशन सिस्टम में रेडियो फ्रीक्वेंसी और माइक्रोवेव सुपर कंपोनेंट और सब सिस्टम फाइंडिंग एप्लीकेशंस की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग में है। कंपनी के तिमाही नतीजे बेहतर नहीं रहे हैं, लेकिन डिफेंस और स्पेस सेग्मेंट में मेजर ऑर्डर मिलने से इसमें सुधार की उम्मीद है। डोमेस्टिक मिसाइल/स्पेस प्रोग्राम से कंपनी को फायदा मिलेगा, जहां कंपनी कुछ पीएसयू कंपनियों के लिए प्रमुख वेंडर है। ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने स्टॉक के लिए 140 रुपए और जियोजीत ने 124 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस 100 रुपए के लिहाज से शेयर में 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

कैपेसाइट 
कैपेसाइट इंफ्रापेाजेक्ट इंडिया की बड़ी इंफ्रा कंपनियों में शामिल है, जिसके प्रोजेक्ट टॉप रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ चल रहे हैं। कंपनी की बैलेंसशीट के साथ ऑर्डरबुक मजबूत है। रेरा की वजह से रियल्टी में कंसोलिडेशन का फायदा कंपनी को होगा। कंपनी का वर्क प्रोफाइल लगातार बेहतर हो रहा है। ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने स्टॉक के लिए 397 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 276 रुपए के लिहाज से 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

टाटा मोटर्स
पिछले कुछ महीनों से वॉल्यूम में कमी और अनफेवरेबल मार्केट कंडीशन को देखते हुए मैनेजमेंट ने मिड टर्म से लांग टर्म के लिए कास्ट कटिंग बढ़ाया है। निवेश कंट्रोल किया गया है। हालांकि अगले कुछ महीनों के लिए मैनजमेंट ने एबिट गाइडेंस 4 से 7 फीसदी रखा है। कंपनी 4 नए मॉडल को मार्केट में लेकर आने वाली है, जिसका फायदा मिलेगा। हालांकि जैगुआर लैंड रोवर को लेकर चिंता है। लेकिन डोमेस्टिक मार्केट में अच्छी पकड़ है, मानसून बेहतर रहने का आगे भी फादा मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधार ने स्टॉक पर खरीद की रेटिंग बरकरार रखी है। स्टॉक के लिए 378 रुपए का लक्ष्‍य है। करंट प्राइस 277 रुपए के लिहाज से शेयर में 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Top Stocks in focus today: Exide Industries, Tata Steel, Bank of Maharashtra, Karnataka Bank, Fortis

Exide Industries entered into a JV with Leclanche SA to build lithium-ion batteries.

Thyssenkrupp, Tata Steel are said closing in on JV Deal, as per news reports.

GMR Infra declared as selected bidder for development of a commercial port located at one of Vizag’s strategic nodes. Port will have initial capacity of 16 MT.

Fortis Healthcare to extend deadline for submission of bids.

Bank of Maharashtra clarifies it has an exposure of Rs96.52cr to DS Kulkarni. Meanwhile, CEO Ravindra Marathe was granted bail.

Karnataka Bank hikes deposit interest rates by 10 basis points to 7.35% across various tenors.

Mercator arm gets mining lease in Gujarat for 20 years; 23mn barrels of oil to be exploited.

India Ratings revised ratings for Shoppers Stop’s debt instruments.

63 Moons: NCLT stays order of appointing three directors on company’s board.

Relaxo Footwears looks for retail push to bridge gap with Bata India.

Allahabad Bank to raise up to Rs1,900cr.

Canara Bank to raise about Rs1,000cr through employee stock purchase scheme.

SBI to shut down nine foreign branches as part of rationalization.

DHFL mulls raising Rs12,000cr fund by via bond issue.

NCLAT declines to stay Electrosteel Steel's delisting.

Ex-Bonus: Prabhat Telecom 1:5 and Jyothy Lab 1:1

Talwalkars Lifestyles to be listed on both exchanges from June 29.

Puranik Builders files draft papers for Rs1000cr IPO.

Penver Products files IPO papers with SEBI.

Get Free Trial Click Here & Register Now

Monday, June 25, 2018

Top Stocks in Focus today: Jet Airways, Oil India, United Spirits, Fortis, Piramal

Ratnamani Metals & Tubes received pipes order worth Rs125.51cr.

Info Edge and Soft Bank arm to jointly invest $45mn each for 8.93% stake in Etechaces.

Jet Airways entered another agreement with the Boeing Company for 75 Boeing MAX Aircraft.

NOCIL commissioned phase 1 of expansion of rubber chemical plant in Navi Mumbai.

United Spirits acquired 26% stake in digital payments company Hip Bar for Rs27cr.

Oil India discovered second hydrocarbon reserve in KG Basin, Andhra Pradesh.

5paisa Capital increased foreign portfolio investor limit to 100%, NRI investment limit up to 24%.

Fortis board meeting adjourned as the ongoing discussions on the annual accounts requires further deliberation. Meeting to be re-convened today.

Karur Vyasa Bank to issue bonus shares in the ratio 1:10. It has also raised funds of Rs1,200cr.

Bajaj Auto to set up assembly unit in Indonesia this year.

Hero MotoCorp expects double-digit growth for global biz in FY'19.

NHPC has signed power purchase agreement with UP Power Corporation, Lucknow.

Blue Star allotted 15,800 shares under ESOP scheme.

Grasim: Jaya Shree Textiles declares lock-out at Rishra Plant effective June 25.

Piramal Enterprises to sell arm Piramal Imaging to Alliance Medical Acquisitionco.

Zuari Agro board gives nod to raise funds up to Rs500cr.

Bank of Baroda plans to raise Rs6000cr.

Get Expert Advice Click Here & Register Now



इस साल 53% तक सस्ते हुए पीएसयू स्टॉक्स में बने मौके, आगे दे सकते हैं 81% तक रिटर्न

सोमवार के कारोबार में बीएसई पीएसयू इंडेक्स अपने 18 महीने के निचले स्तर को क्रॉस कर गया। बीएसई पीएसयू इंडेक्स जहां 1 जनवरी को 9159 के स्तर पर था, सोमवार को 7479 के स्तर पर बंद हुआ। यानी इस साल अब तक इंडेक्स में 18 फीसदी से ज्यादा गिरावट हो चुकी है। इस दौरान पीएसयू कंपनियों के स्टॉक्स में 53 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है। इनमें से कई स्टॉक ऐसे हें, जिनके फंडामेंट मजबूत हैं और किसी न किसी इश्‍यू की वजह से इनमें गिरावट रही है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इश्‍यू जैसे जैसे सॉल्व होंगे, ऐसे चुनिंदा स्टॉक्स में आगे तेजी बनेगी। ब्रोकरेज हाउस ने भी चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है। 

स्टॉक्स में 53 फीसदी तक गिरावट
इस साल की बात करें तो 1 जनवरी से अबतक पीएसयू स्टॉक्स में 53 फीसदी तक गिरावट दिखी है। पंजाब नेशनल बैंक में जहां 53 फीसदी गिरावट रही है, वहीं एनबीसीसी, जम्मू एंड कश्‍मीर बैंक, गेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीपीसीएल, एचपीसीएल, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जनरल इंश्‍योरेंस, एनएमटीसी, कोल इंडिया, एलाहाबा बैंक, सिंडिकेट बैंक, नाल्को, केनरा बैंक, भेल, आईओबी और आईटीडीसी के शेयरों में 42 फीसदी तक गिरावट रही है। 

किन शेयरों में करें निवेश 
NBCC
NBCC रीयल एस्टेट डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन बिजनेस में काम करने वाली सरकारी कंपनी है। कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी भी प्रावइड करती है। कंपनी का देशभर में 10 रिजनल या जोनल ऑफिस है। कंपनी के प्रोजेक्ट 23 राज्यों में हैं। कंपनी दूसरे देशों में भी प्रोजेक्ट लेती है। सरकार का अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम कंपनी के लिए बड़ी अपॉर्च्युनिटी है। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने स्टॉक के लिए 115 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 81 रुपए के लिहाज से स्टॉक में 42 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया रेल मिनिस्ट्री के तहत ऑपरेट करती है। कंपनी का कोर बिजनेस कार्गो कैरियर, टर्मिनल ऑपरेटर, वेयर हाउस ऑपरेटर और एमएमएलपी ऑपरेशन में है। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1559 करोड़ रुपए रहा है। डोमेस्टिक रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़ा है। आगे लॉजिस्टिक सेक्टर में डिमांड बढ़ने का फायदा कंपनी को होगा। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने स्टॉक के लिए 1560 रुपए का लक्ष्‍य दिया हे। करंट प्राइस 1241 रुपए के लिहाज से स्टॉक में 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

मंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लि.
मंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड मिनीरत्त कंपनी है जो मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल बैस के तहत आती है। ओएनजीसी कंपनी की पैरेंट कंपनी है। कंपनी मॉरिशस को लंबे समय से फ्यूल की सप्लाई कर रही है। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 7.7 फीसदी बढ़कर 18753 करोड़ रुपए रहा है। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने स्टॉक के लिए 130 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 90 रुपए के लिहाज से 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

जम्मू एंड कश्‍मीर बैंक
जम्मू एंड कश्‍मीर बैंक का अपने होम स्टेट में मार्केट शेयर 50 फीसदी के आस-पास है। डिपॉजिट और क्रेडिट दोनों ही फ्रंट पर जम्मू एंड कश्‍मीर में बैंक बेहतर कर रहा है। बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार है। क्रेडिट ग्रोथ बेहतर है और लोनबुक में सालाना आधार पर 10 फीसदी की ग्रोथ है। रिटेल, एसएमई सेक्टर में बैंक का प्रदर्शन बेहतर रहा है। ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने स्टॉक के लिए 100 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 55 रुपए के लिहाज से स्टॉक में करीब 81 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

NTPC
NTPC लिमिटेड पब्लिक सेक्टर कंपनी है जो इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन और एलाइड एक्टिविटीज बिजनेस में है। कंपनी की बैलेंसशीट बेहतर है और कैश की कमी नहीं है। थर्मल पावर में कुल नेशनल कैपेसिटी में करीब 16 फीसदी कैपेसिटी कंपनी के पास है। पिछले 5 साल से कंपनी औसतन 2.5 फीसदी की दर से डिविडेंड यील्ड दे रही है। ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक में 220 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस 155 रुपए के लिहाज से स्टॉक में 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Japan shares slide as auto tariff threat stokes trade concerns

Japanese shares fell after capping their worst week since March as electronics and automakers weighed on the broader market, offsetting gains in energy stocks.

The Topix index declined to the lowest level since April 12, extending a 2.5% loss last week.

Automakers dropped after US President Donald Trump threatened to impose 20% tariff on cars imported from the European Union.

Oil-related stocks climbed after crude prices surged.

 Friday as OPEC said it would boost output by less than what some investors had anticipated.

Get Expert Advice Click Here & Register Now

Sunday, June 24, 2018

Top Stocks in focus today: Biocon, Dish TV, Tata Power, SBI, Dr Reddy's

Biocon received EIR from USFDA for sterile drug product facility in Bangalore.

HDFC, Kotak Mahindra Bank competing for controlling stake in PNB Housing Finance.

Symphony acquired 95% stake in Australian cooling appliances company for Rs220cr.

Phoenix Mills arm acquired retail development in Indore for Rs234cr, adding 1.1mn sq ft of retail space.

Indian Hotels clarified that it has not acquired The Connaught hotel.

Avanti Feeds approved bonus issue of 1:2; record date fixed on June 27.

3M India to acquire 3M Electro & Communication Ind Pvt Ltd for Rs590cr.

Alok Industries confirmed that its committee of creditors has approved resolution plan submitted by RIL-JM Financial ARC.

Wheels India mull 1:1 bonus share issue.

City Union Bank to issue 1:10 bonus shares; record date fixed on July 11.

Unichem Lab to launch generic Tadalafil after filing ANDA with USFDA.

Power Grid will launch electric vehicle charging stations in Hyderabad, Gurugram, and Chennai.

Fortis Healthcare to announce Q4 and FY18 results today.

Tata Power gets defense industrial license nod from SEZ BoA.

Bharti Infratel: Pankaj Miglani resigns as CFO of the firm, effective August 9, 2018. S Balasubramanian to replace him as CFO and Key Managerial Personnel.

SREI Infra: Sandeep Sultania appointed as CFO of the firm, effective July 5, 2018.

Arijit Basu to be new managing director of SBI.

IFCI to raise Rs3,000cr from debt to fund business growth.

Dr Reddy's loses patent case with Eli Lilly over Alimta.

Idea-Vodafone merger may get delayed as DoT readies fresh demand of Rs4,700cr.

Get Free Trial Click Here & Register now

आउटपरफॉर्म कर सकता इंडियन स्टॉक मार्केट, लॉर्जकैप के फेयर वैल्युएशन से मिलेगा बूस्ट: मार्गन स्‍टैनले

भारतीय स्‍टॉक मार्केट आउटपरफॉर्म कर सकता है, लेकिन एबसॉल्यूट रिटर्न सीमित रहेगा। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस मेजर मॉर्गन स्टैनले ने एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई है। रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार ग्रोथ में रिकवरी और लार्ज कैप के रिजनेबल वैल्‍युएशन की वजह से स्‍टॉक मार्केट के अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद है, हालांकि यह चुनावी साल है और क्रूड के दाम बढ़ने से दिक्‍कतें भी देखने को मिल सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार ग्‍लोबल इक्विटी मार्केट का प्रदर्शन इस दौरान ठीक नहीं रह सकता है। 

44 हजार तक जा सकता है सेंसेक्‍स
मार्गन स्‍टेनली ने रिपोर्ट में कहा है कि बीएसई सेंसेक्‍स वित्‍तीय वर्ष 18, 19 और 20 में क्रमश 5 फीसदी, 23 फीसदी और 24 फीसदी की बढ़त दिखा सकता है। सबसे ज्‍यादा 50 फीसदी संभावना है कि सेंसेक्‍स जून 2019 तक 36 हजार के स्‍तर तक चला जाए। इसके अलावा बुल कैश में 30 फीसदी संभावना है कि सेंसेक्‍स जून 2019 तक 44 हजार के स्‍तर तक चला जाए। वहीं, बियर केस में जून 2019 तक सेंसेक्‍स 26500 के स्‍तर तक भी जा सकता है। फिलहाल सेंसेक्‍स 35600 के स्‍तर पर है।

वैश्विक बाजार पर निर्भर करेगा प्रदर्शन
रिपोर्ट के अनुसार निकट भविष्‍य में भारत के स्‍टॉक मार्केट का प्रदर्शन वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। हालांकि भारत का बीटा गिरकर 13 साल के लो पर आ गया है, जिससे वैश्विक बाजारों में लो रिटर्न के बीच उम्‍मीद है कि भारत आउटपरफार्म कर सकता है।

क्रूड की कीमतें मुख्‍य चिंता
मार्गन स्‍टैनले के अनुसार क्रूड के दाम भारतीय स्‍टॉक मार्केट के लिए मुख्‍य चिंता का विषय हैं। इससे भारत का फिस्‍कल डेफिसिट बढ़ सकता है, जिससे ग्रोथ प्रभावित हो सकती है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्‍तीय वर्ष 2018 और 2019 में अच्‍छी ग्रोथ रह सकती है। इस ग्रोथ को खपत, निर्यात और सरकारी खर्च बढ़ने से मदद मिली है। बाद में निजी क्षेत्र की तरफ से भी निवेश बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉनिटरिंग पॉलिसी सख्‍त ही बनी रहेगी, जिससे चुनावी साल में तय सीमा से ज्‍यादा फिस्‍कल डेफिसिट रह सकता है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Thursday, June 21, 2018

शॉर्ट टर्म में दायरे में रहेगा निफ्टी, 4 स्टॉक्स में मिल सकता है 20% रिटर्न

US-चीन के बीच ट्रेड वार के बाद ग्लोबल ट्रेड वार बढ़ने का माहौल बनता दिख रहा है। इसकी वजह से घरेलू शेयर बाजार लगातार 6वें दिन 10700 से 10,850 की रेंज के बीच कारोबार करता दिखा है। मार्केट एक्सपर्ट्स शॉर्ट टर्म में बाजार को लेकर पॉजिटिव हैं। उनका मानना है कि बाजार फिलहाल 10,600 से 10,800 के दायरे में ही रहेगा। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शॉर्ट टर्म में कुछ शेयरों में 20 फीसदी तक रिटर्न हासिल किया जा सकता है।

10600-10800 के दायरे में निफ्टी
एपिक रिसर्च के CEO मुस्तफा नदीम के मुताबिक, बाजार में मोमेंटम उन सेक्टर्स में आया है जिनमें ज्यादा गिरावट हुई थी। निफ्टी में 10,700 का सपोर्ट रहने की संभावना है और आने वाले दिनों में बढ़कर 10850-10900 की रेंज में पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जून सीरीज में 10,950 तक की रैली देखने को मिल सकती है।

वहीं ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन ने कहा कि बाजार एक दायरे में कारोबार कर रहा है और आगे भी दायरे में ही कारोबार करता रहेगा। ग्लोबल ट्रेड वार बढ़ने का असर ग्लोबल मार्केट पर हुआ है और भारतीय शेयर बाजार भी पर इसका असर आया है। बाजार किसी बड़े ट्रिगर के अभाव में फिलहाल दायरे में ही रहेगा। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे का कहना है कि निफ्टी 10,600 से 10,800 के दायरे में ही रहेगा। 

किन शेयरों में करें निवेश
कावेरी सीड
कावेरी सीड बीज उत्पादक कंपनी है। अच्छे मानसून से बीज की डिमांड बढ़ती है। जिससे कंपनी को फायदा मिल सकता है। मार्च 2018 को समाप्त हुए चौथे क्वार्टर में कंपनी को 18.38 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था। हालांकि कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 3.41 फीसदी बढ़कर 41.60 करोड़ रुपए रहा। एक्सपर्ट सचिन ने स्टॉक में 690 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। करंट प्राइस से स्टॉक में 19 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

सन फार्मा
यूएस एफडीए से हलोल प्लांट को क्लियरेंस मिल जाने से शेयर को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटिव बना है। कंपनी की प्रोडक्ट पाइपलाइन मजबूत है। निगेटिव बातें डिस्काउंट हो चुकी हैं। एक्सपर्ट संदीप जैन ने सनफार्मा में 660 रुपए के लक्ष्‍य के साथ निवेश की सलाह दी है। करंट प्राइस से शेयर में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

महिंद्रा हॉलिडे एंड रिसॉर्ट
ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्युरिटीज ने महिंद्रा हॉलिडे रिजॉर्ट ने 390 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के मेंबरशिप बेस में ग्रोथ आई है। कंपनी बिजनेस बढ़ाने को लेकर पॉजिटिव है। कंपनी का फोकस सही प्रकार के सदस्यों को जोड़ने पर है। रिजॉर्ट आय के बढ़े हिस्से के परिणामस्वरूप लंबे समय में उच्च परिचालन लाभ होगा।

ग्लेनमार्क फार्मा
एक्सपर्ट सचिन सर्वदे ने फार्मास्युटिकल कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा में 700 रुपए के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से कंपनी के नॉर्थ कैरोलिना स्थित मैन्युफैक्चरिंग मॉनरोई यूनिट को अप्रूवल मिला है। कंपनी ने इस यूनिट पर 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा निवेश किया है। यूनिट में प्रोडक्शन चालू होने पर कंपनी का बिजनेस बढ़ेगा। करंट प्राइस से स्टॉक में 16.32 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 



Top Stocks in focus today: Strides Shasun, Karnataka Bank, Oberoi Realty, Tata Motors, Tata Steel

Thyssenkrupp works council cautioned against hasty Tata Steel deal, as per news reports.

Strides Shasun's Rectal Artesunate Product received WHO Prequalification.

Oberoi Realty allotted 2.4cr equity shares at Rs500 each via QIP to investors including Fidelity, Goldman Sachs etc.

Karnataka Bank set export credit target of Rs2,900cr to support export sector.

Havells India to acquire remaining 31% stake in subsidiary Promptec.

Tata Motors plans to launch around 50 commercial vehicles this fiscal.

Nalco, Hindustan Copper to Form JV to buy Lithium Mines.

Som Distilleries arm received approval for manufacturing of Indian-made foreign liquor.

JSW Steel may bid for ArcelorMittal’s Romanian plant, as per news reports.

ICICI Bank: Sebi yet to receive reply on Kochhar issue.

Blue Star expects home water purifier sales worth Rs400cr in 3 years.

Can Fin Homes to seek shareholders' nod for Rs7,000cr fund mop-up.

Astral Poly started commercial production of CPVC and PVC pipes at its new plant situated at Ghiloth.

Wipro announced that it has been positioned as a Leader in Gartner's Magic Quadrant 2018 for Oracle Application Services, Worldwide.

Raymond has completed the acquisition of 26% equity stake with voting rights of Shahane Solar Power.

Register Now & Earn More Profit In Stock Market

Wednesday, June 20, 2018

खास स्टॉक: व्हील्स इंडिया में 11% की तेजी, बोनस शेयर प्रस्ताव का असर

ऑटो पार्ट्स एंड इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी व्हील्स इंडिया के स्टॉक में 11 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली। बुधवार के कारोबार में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव के बाद व्हील्स इंडिया के स्टॉक्स में उछाल आया औऱ स्टॉक 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में बीएसई पर स्टॉक 7.71 फीसदी की बढ़त के साथ 2603.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ।

22 जून को बोर्ड बैठक में होगा फैसला
व्हील्स इंडिया ने मंगलवार को कारोबार बंद होने के बाद एक्सचेंज को बताया था कि कंपनी 22 जून को होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस शेयर इश्यू करने पर विचार किया जाएगा।
व्हील्स इंडिया टीवीएस ग्रुप प्रमोटेड कंपनी है जो कमर्शियल व्हीकल्स के लिए पहिये बनाने के बिजनेस में है। व्हील्स इंडिया फोर्ड, ह्युंडई, टाटा, कैटरपिलर, John Deere, कोमात्सु, ह्युंडई हेवी इंडस्ट्रीज, केस न्यू हॉलैंड, लेलैंड, टफे एंड सुजुकी जैसे विभिन्न ग्लोबल OEMs (ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) की पार्टनर है। 

चौथे क्वार्टर में 12.7 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट
मार्च 2018 को समाप्त हुए चौथे क्वार्टर में व्हील्स इंडिया का नेट प्रॉफिट 12.7 फीसदी बढ़कर 19.5 करोड़ रुपए रहा था। पिछले साल समान क्वार्टर में कंपनी को 17.3 करोड़ रुपए प्रॉफिट हुआ था। वहीं चौथे क्वार्टर में कंपनी की रेवेन्यू पिछले साल समान क्वार्टर में 557.7 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 705 करोड़ रुपए रहा।

ऐसी रही शेयर की चाल
बुधवार को व्हील्स इंडिया के स्टॉक की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई पर स्टॉक 2.88 फीसदी बढ़कर 2487 रुपए के भाव पर खुला। बोनस शेयर इश्यू करने पर विचार की वजह से कारोबार के दौरान स्टॉक 11.28 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 2690 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में स्टॉक 7.71 फीसदी बढ़कर 2603.70 रुपए पर बंद हुआ।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Top Stocks in focus today: SBI, Bayer, Monsanto, Interglobe Aviation, Adani Transmissions

State Bank of India’s Managing Director B Sriram given additional charge of MD and CEO of IDBI Bank for three months.

InterGlobe Aviation clarified that it has not received summons from the Enforcement Directorate for FEMA violation.

Majesco selected by Singapore insurance company for distributing solutions.

Bayer-Monsanto takeover approved by Competition Commission of India.

Gayatri Projects’ EPC order worth Rs1,111cr cancelled by Uttar Pradesh government.

Adani Transmissions acquired 100% stake of REC subsidiary for Rs17.93cr.

Prabhat Telecom announced bonus issue at 1:5. Record date at June 29.

Axiscades Engineering Technologies signed joint venture pact with Assystem in energy and other sectors.

Bosch plans to invest Rs1,700cr in India in next 3 years

L&T opposes proposal to give Rs60,000cr submarine project to Mazagon Dock

Jet Airways inducts first of the 150 Boeing 737 Max planes.

Tata Steel starts dispatch of Tiscrome from Gopalpur plant.

BHEL bags Rs1,000cr orders from Telangana

Blue Dart sets up aviation hub at Chennai airport.

Get Free Trial click Here & Register Now

RIL में तेजी से बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 261 अंक बढ़ा, निफ्टी 10,772 पर बंद

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार बढ़ने के बाद एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बावजूद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बैंकिंग शेयरों में तेजी से पिछले दो दिनों से बाजार में जारी गिरावट थम गई। कारोबार के आखिरी घंटे में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स 261 अंकों की बढ़त के साथ 35,547 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62 अंक की उछाल के साथ 10,772 के स्तर पर क्लोज हुआ। सेंसेक्स की तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज का 79.39 प्वाइंट्स का योगदान रहा। बुधवार के कारोबार में बीएसई पर 1304 स्टॉक्स में तेजी रही। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी औऱ आईटी इंडेक्स में गिरावट रही।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी दिखी बढ़त
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिली। जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की उछाल के साथ 15851.90 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, 3एम इंडिया, आरकॉम, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रा, आर पावर, जिंदल स्टील, अडानी पावर, एमएंडएम फाइनेंस, बायोकॉन, वर्लपूल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, आईआईएफएल, आईडीएफसी बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, सेल 1.44 से 4.96 फीसदी तक बढ़े। दूसरी ओर, श्रीराम सिटी यूनियन, नेशनल एल्युमीनियम, डालमिया भारत, सन टीवी, जीएसके कंज्यूमर, टाटा ग्लोबल, नेरोलेक पेंट्स, एनएलसी इंडिया, नैटको फार्मा और पेट्रोनेट 3.66 से 1.60 फीसदी तक गिरे।

NSE पर 11 में 8 इंडेक्स में तेजी, FMCG-IT में रही गिरावट
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में शामिल 11 इंडेक्स में से 8 इंडेक्स में तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.11 फीसदी दर्ज की गई। वहीं ऑटो इंडेक्स में 0.51%, मेटल इंडेक्स में 0.99%, फार्मा इंडेक्स में 0.40%, मीडिया इंडेक्स में 0.43%, रियल्टी इंडेक्स में 1.10 फीसदी की बढ़त रही। हालांकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.46 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.28 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
बुधवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, एसबीआई 0.31 से 2.44 फीसदी तक बढ़े। जबकि ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईटीसी, विप्रो, एलएंडटी और इंफोसिस 1.24 से 0.06 फीसदी तक गिरे।

DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1324.92 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 653.68 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 

Tuesday, June 19, 2018

RITES के 460 Cr का IPO आज से खुला, आकर्षक वैल्युएशन पर निवेश की सलाह

रेलवे कंसल्टेंसी फर्म राइट्स (RITES) का आईपीओ बुधवार यानी 20 जून से निवेश के लिए खुल रहा है। मौजूदा फाइनेंशियल में यह पहली सरकारी कंपनी है, जो आईपीओ ला रही है। सरकार ने आईपीओ के जरिए 460 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्‍य रखा है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 180 से 185 रुपए प्रति शेयर (रिटेल शेयरधारकों और कर्मचारियों के लिए 6 रुपए का डिस्काउंट) रखा गया है। आईपीओ पर एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वैल्युएशन फेयर है, कंपनी का बिजनेस बेहतर है और कंपनी में प्रॉफिट में है। ऐसे में निवेशकों को आगे अच्छा रिटर्न मिल सकता है। 

ट्रांसपोर्ट और इंजीनियरिंग कंसल्टेंट कंपनी
राइट्स मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के तहत ट्रांसपोर्ट और इंजीनियरिंग कंसल्टेंट है, जो अपनी सर्विस विदेशों में भी देती है। कंपनी रेलवे के लिए इंजीनियरिंग, प्रॉक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन बेसिस पर प्रोजेक्ट लेती है। कंपनी ने एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और पश्चिम एशिया में 55 देशों में अपने प्रोजेक्ट चलाए हैं। कंपनी विदेशों में रॉलिंग स्टॉक मुहैया कराने के लिए इंडियन रेलवेज की एकमात्र एक्सपोर्ट कंपनी है। 

IPO के बारे में 
राइट्स के आईपीओ के जरिए सरकार अपनी 12 फीसदी हिस्सेदारी या 2.52 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। आईपीओ 20 जून से 22 जून तक खुला रहेगा। राइट्स की पेड-अप कैपिटल 200 करोड़ रुपए है और अभी सरकार के पास कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 180 से 185 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इसके जरिए कुल 460 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्‍य है। 

कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति 
राइट्स पिछले 5 साल से मुनाफे के बिजनेस में है और शेयर होल्डर्स को रेग्युलर डिविडेंड दे रही है। फाइनेंशियल ईयर 2013 से 2017 के बीच कंपनी का रेवेन्यू औसतन  फीसदी सालाना के दर से बढ़ा है। वहीं, इस दौरान नेट प्रॉफिट 11 फीसदी कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के हिसाब से बढ़ा है। इस दौरान एबटिडा ग्रोथ 13.3 फीसदी रही है। दिसंबर में खत्म हुए 9 महीने में कंपनी का रेवेन्यू 936 करोड़ रुपए और प्रॉफिट 243 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का ऑर्डरबुक पिछले 3 साल में 35.8 फीसदी सालाना के दर से बढ़ा है जो 4500 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो चुका है। 

निवेश की सलाह
ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्युरिटीज के अनुसार कंपनी का ऑर्डरबुक मजबूत है। वहीं, आईपीओ का वैल्युएशन भी आकर्षक है। निवेशक इसमें पैसा लगा सकते हैं। वहीं, ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम वेल्थ के अनुसार कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है। कंपनी मुनाफे में है। वहीं, आईपीओ का वैल्युएशन बेहतर होने से निवेश किया जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ी अपॉर्च्युनिटी से कंपनी को फायदा होगा। कंपनी का फाइनेंशियल अच्छा है। आईपीओ अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर खुल रहा है। 

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए सहरे बाजार से 

Top Stocks in focus today: Cipla, DCM Shriram, Southern Petrochem, Kansai Nerolac

RITES and Fine Organics Industries IPOs open today.

Cipla gets final approval for generic drug Sustiva from USFDA.

DCM Shriram to buyback 55.55 lakh equity shares at Rs450 each.

Southern Petrochem signs pact with Indian Oil Corporation Ltd. for gas transportation.

State Bank of India won’t be able to merge more banks with self, as per news reports.

UPL Consortium is in exclusive talks to acquire Bill Ackman-backed Platform Specialty’s Pesticide arm, as per news reports.

MPS Ltd. invests Rs44cr in the rights issue of subsidiary MPS Interactive Systems.

Wheels India to consider bonus issue on June 22.

Kansai Nerolac to acquire 55% stake in RAK Paints Ltd., Bangladesh for Rs45.81cr

SAIL supplies 60,000 tonne steel for railway project in Manipur

Infosys expands footprint in France by establishing state-of-the-art digital center of excellence in Marseille.

IndoStar Capital Finance subscribed to 3.5cr equity shares issued by subsidiary IndoStar Home Finance on right issue basis at par.

Dhanvarsha Finvest: RBI has granted prior approval for change in 26% shareholding and change of management of the company.

Nifty Metal, PSU Banks and Realty lose over 2%

In today’s afternoon trade, Nifty’s Metal, PSU Banks and Realty indexes declined over 2%. 

They were mainly affected by weakness in global stocks, as the US-China trade conflict intensified.

Nifty Metal was dragged down by Jindal Steel (-4.40%), Hindalco (-3.74%) and Vedanta (-3.36%). Further, all the stocks were trading in the red, with Vedanta hitting its 52-week low. 

This is the Goa-based metal manufacturer’s second consecutive day 52-week low after its parent company halted operations in a Zambia mine.

All PSU Banks and Realty stocks were trading in the red. The biggest losers in PSU Banks were Canara Bank (-2.9%), Syndicate Bank (-2.69%) and Bank of India (-2.46%). 

Among the Realty shares, Unitech (-3.30%), HDIL (-3.09%) and DLF (-2.63%) were the main contributors.

Register Now & Earn More Profit In Stock Market



Monday, June 18, 2018

ICICI Bank stock slips 1%; Board appoints Sandeep Bakhshi as Director and COO

ICICI Bank Ltd is currently trading at Rs289.90 down by Rs2.6 or 0.89% from its previous closing of Rs292.50 on the BSE.

The Board of Directors of ICICI Bank has appointed Sandeep Bakhshi, as Wholetime Director and Chief Operating Officer designate, ICICI Bank. His appointment as COO will be for a period of five years, subject to regulatory approvals. He will take over as the COO from June 19, 2018, or on the date of regulatory and other approvals, whichever is later.

Bakhshi will be responsible for handling all the businesses and corporate centre functions at the Bank. All Executive Directors on the Board of ICICI Bank and the executive management will report to him. Bakhshi will report to Chanda Kochhar, who will continue in her role as MD & CEO of ICICI Bank.

In-line with the highest levels of governance and corporate standards, Ms. Chanda Kochhar has decided to go on leave till the completion of the enquiry as announced on May 30, 2018. The Board has noted and accepted this. During her period of leave, the COO will report to the Board.

Bakhshi has been the Managing Director & CEO, of ICICI Prudential Life Insurance Company, since August 01, 2010.

The scrip opened at Rs296.55 and has touched a high and low of Rs296.55 and Rs288.55 respectively.

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए सहरे बाजार से 

फार्मा सेक्टर से दबाव घटने के संकेत, लंबी अवधि में ये 4 स्टॉक दे सकते हें 74% तक रिटर्न

2 साल से भी ज्यादा समय से अंडरपरफॉर्मर रहे फार्मा शेयरों में पिछले एक महीने से ग्रोथ दिख रही है। एक महीने के दौरान जहां मार्केट वोलेटाइल रहा है, निफ्टी पर फार्मा इंडेक्स में 11 फीसदी तेजी है। इस दौरान स्टॉक में 21 फीसदी तक तेजी दिखी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन फार्मास्युटिकल मार्केट में सेकंडरी सेल्स में सस्टेनेबल ग्रोथ रही है, वॉल्यूम हेल्दी बना हुआ है। हालांकि यूएस मार्केट में अभी प्राइसिंग प्रेशर बना हुआ है। लेकिन कंपनियों से जुड़े रेग्युलेटरी इश्‍यू सॉल्व होने और नई लॉन्चिंग से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर चल रहे फार्मा शेयरों में लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। 

पिछले एक महीने में 21% तक चढ़े शेयर
पिछले एक महीने में जहां निफ्टी पर फार्मा इंडेक्स में 11 फीसदी तेजी रही है, वहीं फार्मा शेयरों में 22 फीसदी तक तेजी दिखी। इस दौरान डॉ रेड्डीज के शेयरों में 21 फीसदी, सनफार्मा में 21 फीसदी, पिराम इंटरप्राइजेज में 5.4 फीसदी, कैडिला में 4.8 फीसदी, अरबिंदो फार्मा में 2.05 फीसदी, ग्लेनमार्क में 13 फीसदी, ल्यूपिन में 18.15 फीसदी, सिप्ला में 8.26 फीसदी की तेजी रही है। वहीं, डिवाइस लैब में 5.72 फीसदी, बॉयोकॉन में 3.52 फीसदी की गिरावट रही है। 
वॉल्यूम हेल्दी: रिपोर्ट 
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन फार्मास्युटिकल मार्केट में सेकंडरी सेल्स ग्रोथ मजबूत है। मई में सालाना आधार पर यह ग्रोथ 10.8 फीसदी रही है। वॉल्यूम हेल्दी बना हुआ है। न्यू प्रोडक्ट की लॉन्चिंग से कंपनियों की सेल्स ग्रोथ बेहतर हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन फार्मास्युटिकल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से सस्टेनेबल ग्रोथ के संकेत हैं। हालांकि प्राइसिंग प्रेशर अभी भी बना हुआ है और लगातार 12वें महीने कीमतों में गिरावट है। 

लंबी अवधि में मिलेगा अच्छा रिटर्न 
फॉर्च्युन फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर का कहना है कि फार्मा सेक्टर पिछले 2 साल से अंडरपरफॉर्मर रहा है। लेकिन रेग्युलेटरी इश्‍यू धीरे-धीरे सॉल्व हो रहे हैं। अमेरिका, यूरोप और जापान से अब नई दवाओं को मंजूरी मिल रही है। रेग्युलेटरी इश्‍यू से जुड़ीं जो दिक्कतें हैं, उसे दूर होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन सेक्टर का बुरा दौर जल्द खत्म होने की उम्मीद है। जिनका एक्सपोजर इंडियन मार्केट में ज्यादा है, उनमें अभी भी परेशानी नहीं है। जिन कंपनियों का रेवेन्यू यूएस मार्केट से ज्यादा आता है, उनमें जिनका बेस बड़ा है और बिजनेस मॉड्यूल बेहतर है, वे जल्द दबाव से बाहर आएंगी। 

वहीं, ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन का भी मानना है कि इंडियन कंपनियां कॉम्पिटीशन को बेहतर ढंग से हैंडल कर सकती हैं। दिक्कतें समय के साथ दूर हो रही हैं, लंबी अवधि में फार्मा सेक्टर का आउटलुक बेहतर है।

फार्मा सेक्टर के लिए अच्छी खबर
-सनफार्मा के हलोल प्लांट को हाल ही में यूएस फार्मा रेग्युलेटर यूएसएफडीए की ओर से मंजूरी मिली है। जिसके बाद सनफार्मा के शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है। 
-अरबिंदो फार्मा के हाइपरटेंशन की दवा को भी हाल ही में यूएस एफडीए से मंजूरी मिल गई है। 
-टोरेंट फार्मा को भी अपनी हाइपरटेंशन की दवा के लिए यूएस एफडीए से मंजूरी मिल गई है। 
-एलेंबिक फार्मा के एंटी डिप्रेशन की दवा को भी यूएस फार्मा रेग्युलेटर यूएसएफउीए से मंजूरी मिली है। जिसके बाद शेयर को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटिव बना है। 
-एलेंबिक फार्मा के एंटी डिप्रेशन की दवा को भी यूएस फार्मा रेग्युलेटर यूएसएफउीए से मंजूरी मिली है। जिसके बाद शेयर को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटिव बना है। 

किन शेयरों में करें निवेश 
सनफार्मा
यूएस एफडीए से हलोल प्लांट को क्लियरेंस मिल जाने से शेयर को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटिव बना है। कंपनी की प्रोडक्ट पाइपलाइन मजबूत है। निगेटिव बातें डिस्काउंट हो चुकी हैं। ब्रोकरेज हाउस इक्विटी 99 ने सनफार्मा के शेयर के लिए 650 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 570 रुपए के लिहाज से शेयर में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

ग्लेनमार्क
ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने ग्लेनमार्क के शेयर में 710 रुपए के लक्ष्‍य के साथ निवेश की सलाह दी है। करंट प्राइस 582 रुपए के लिहाज से शेयर में आगे 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

अरबिंदो फार्मा
ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ने अरबिंदो फार्मा के शेयर के लिए लंबी अवधि में 1070 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। शेयर का करंट प्राइस 614 रुपए है। इस लिहाज से निवेशकों को शेयर में 74 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

इप्का लैब 
ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने फार्मा कंपनी इप्का लैब के शेयर के लिए 837 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। शेयर के करंट प्राइस 672 रुपए के लिहाज से इसमें निवेशकों को 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर  और ज्यादास इ ज्यादा मुनाफा कमाए सहरे बाजार से 

Thursday, June 14, 2018

TCS to consider buyback proposal at company meet today

TCS’ Board of Directors will consider a proposal for buyback of equity shares of the company at its meeting to be held today. However, the company has not provided any additional details regarding the proposal.

Last year, the IT company had undertaken a Rs16,000cr mega buyback offer, entailing 5.61cr shares at a price of Rs2,850 per equity share.

TCS derives ~32% of its revenue from BFSI vertical, whereas Retail and CPG contribute 12.3% communication & media, life sciences & healthcare, manufacturing and technology contribute 7-8% each. 

TCS is witnessing increasing traction in digital business where it signed its first USD50mn+ deal in FY18. TCS’ deal momentum remains strong as exhibited in the largest ever (USD2bn) deal signed with Transamerica and USD690mn+ deal signed with Prudential (for Diligenta).

Tata Consultancy Services Ltd is currently trading at Rs1,800.55 up by Rs8.3 or 0.46% from its previous closing of Rs1,792.25 on the BSE.

The scrip opened at Rs1,801 and has touched a high and low of Rs1,810.90 and Rs1,798 respectively. So far 11,38,277 (NSE+BSE) shares were traded on the counter. The current market cap of the company is Rs6,86,176.39cr.

Get Free Trial Click Here & Register Now


फेड के फैसले के बाद निवेश के लिए सेफ होंगे डिफेंसिव स्टॉक्स, ऐसे बनाएं निवेश स्ट्रैटजी

यूएस फेडरल रिजर्व ने गुरुवार को ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ा दी हैं। वहीं, यह संकेत भी दिए हैं कि इस साल दरों में 2 बार और बढ़ोत्तरी की जा सकती है। फेडरल रिजर्व के फैसले का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि फेड द्वारा रेट बढ़ाने जाने का अनुमान पहले से था। फिलहाल, निवेशकों को डिफेंसिव स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए, जिनका फेडरल रिजर्व के फैसले का असर नहीं होगा।

कौन से स्टॉक होते हैं डिफेंसिव
डिफेंसिव स्टॉक उन कंपनियों के शेयरों को कहा जाता है जिनमें गिरावट की संभावना काफी कम रहती है और रिटर्न मिलता रहता है। बाजार गिरने की स्थिति में भी इन कंपनियों के शेयरों में ज्यादा गिरावट नहीं आती है। इस तरह की कंपनियों में इंजीनियरिंग, डिफेंस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर करने वाली और एफएमसीजी आदि सेक्टर्स की कंपनियां आती हैं। इन कंपनियों को डिफेंसिव इसलिए माना जाता है, क्योंकि ये जिन चीजों का निर्माण करती हैं उनकी मांग हमेशा ही बनी रहती है। इससे इन कंपनियों के शेयरों में भी मजबूती रहती है।

ऊपरी स्तर से हो रही मुनाफावसूली
फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्ट जगदीश ठक्कर का कहना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने जाने की उम्मीद पहले से थी। मार्केट इसको पहले ही डिस्काउंट कर चुका था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से चढ़े हुए स्टॉक्स में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली की वजह से बाजार में दबाव बना है। वही इंडेक्स जीनियस इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के डायरेक्टर अमीत हरचेकर का कहना है कि अमेरिकी जॉब डाटा अच्छे रहने से अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है। फेडरल रिजर्व साल में दो बार और ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है बाजार के लिए निगेटिव फैक्टर्स है।

निवेश के लिए बेहतर हैं डिफेंसिव स्टॉक्स
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने से घबराने की जरूरत नहीं है। इन्वेस्टर्स को डोमेस्टिक फोकस्ड स्टॉक्स में निवेश करना सेफ रहेगा। निवेशकों को इंजीनियरिंग सेक्टर में इन्वेस्ट करना बेहतर होगा।

फेड के फैसले का शेयर बाजार पर होगा ये असर

फेड रेट में बढ़ोतरी से सभी इमर्जिंग मार्केट में गिरावट से रुपए में कमजोरी आ सकती है।

- शॉर्ट टर्म में भारतीय शेयर बाजार से फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) की बिकवाली बढ़ सकती है। यूएस बॉन्ड यील्ड में बढ़त से विदेशी निवेशक अमेरिकी बाजारों में निवेश कर सकते हैं।

- शेयर बाजार से फॉरेन फंड्स के निकलने से बाजार में थोड़े समय के लिए गिरावट आ सकती है। हालांकि अन्य इमर्जिंग मार्केट की तुलना में घरेलू शेयर बाजार का फंडामेंटल मजबूत है।

- फेड रेट में बढ़ोतरी से विदेशी कर्ज महंगा हो जाएगा।

हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि लॉन्ग टर्म में फेड रेट में बढ़ोतरी का असर भारतीय बाजार पर नहीं होगा, क्योंकि भारत का ग्रोथ मजबूत है। भारतीय इकोनॉमी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है। 

किन डिफेंसिव शेयरों में करें निवेश
सचिन सर्वदे का कहना है कि एफएमसीजी कंपनियों पर फेड रेट में बढ़ोत्तरी का असर नहीं होगा। इनका कारोबार घरेलू कंजम्पशन पर बेस्ड होता है। इसलिए ये डिफेंसिव स्टॉक्स में आते हैं। उन्होंने एफएमसीजी कंपनी GSK कंज्यूमर हेल्थकेयर और ब्रिटानिया में निवेश की सलाह दी है। वहीं इंजीनियरिंग सेक्टर में एनसीसी में निवेश की सलाह दी है। एक्सपर्ट जगदीश ठक्कर ने डिफेंस सेक्टर की कंपनी बीईएमएल में खरीददारी की सलाह दी है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Wednesday, June 13, 2018

Nifty slips below 10,800 mark; PSU Bank, IT stocks down

Equity benchmark indices opened lower after the U.S. Federal Reserve raised benchmark rates by 25 basis points.

BSE Sensex was trading at 35,523, down 216 points, while the Nifty50 index was trading at 10,786, lower by 71 points.

The BSE Mid-cap Index is trading down 0.18% at 16,048, while BSE Small-cap Index is trading down 0.05% at 17,021.

The government today has approved HDFC Bank to raise Rs24,000cr in foreign direct investment (FDI) to fund its business growth.

Dish TV India stock gained 2.5% after ace investor Rakesh Jhunjhunwala bought shareholding worth Rs93cr.

Shares of ICICI Bank slipped 1% as company to offload 2% stake in its insurance arm.

On the economy front, WPI figures will be released for May.

IT stocks fell as rupee appreciated against the US dollar in morning trade.

Volatility index India VIX was down 1.32% to 12.4675.

Hindalco (+1.3%), Bharti Airtel (+1%), Tata Steel (+1%), Cipla (+0.76%) and HDFC Bank (+0.51%) were the top gainers on Nifty50.

SBI (-1.5%), HPCL (+1.4%), Wipro (-1.2%), IOC (-1%) and NTPC (-1%) were the top losers.

Of the 2,039 stocks traded on the NSE, 703 advanced, 834 declined, and 502 remained unchanged on Thursday’s trade.

The Indian rupee opened higher at 67.56 per dollar against yesterday's close of 67.64.

Asian indices saw profit booking at open, as equity markets globally reacted to a rather 'Hawkish" Federal Reserve who indicated a possibility of 2 hikes in 2018.

US indices close with losses as Federal Reserve raises rates by 25 basis points and points to possibility of another 2 hikes in 2018. Bond yields spike but close unchanged, however equities lose ground globally.

Get Expert Advice Click Here & Register Now


TCS कर सकती है बायबैक का ऐलान, शेयर में 3 फीसदी तक आई तेजी

भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस एक बार फिर शेयर बायबैक का ऐलान कर सकती है। फिलहाल इस प्रपोजल पर 15 जून को होने वाली बोर्ड मीटिंग में विचार किया जाएगा। टीसीएस ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंज बीएसई को दी गई फाइलिंग में जानकारी दी है। हालांकि टीसीएस ने इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है। 

बता दें कि पिछले साल फरवरी में टीसीएस बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी थी। तब कंपनी ने 5.61 करोड़ शेयरों को 16000 करोड़ रुपए में वापस खरीदने का ऐलान किया था। बायबैक शेयरों का आकार कंपनी के पेड अप पूंजी का 2.85 फीसदी था और यह 2850 रुपए प्रति शेयर की दर से बायबैक किया गया था। 

शेयर में दिखी तेजी
कंपनी द्वारा शेयर बायबैक के प्रपोजल की जानकारी दिए जाने के बाद से कंपनी के शेयरों में तेजी दिख रही है। बुधवार के कारोबार में टीसीएस का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 1830 रुपए के भाव पर पहुंच गया। कंपनी का शेयर मंगलवार को 1781 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। वहीं, बुधवार को 1815 रुपए के भाव पर खुला। 1830 रुपए का भाव आज का हाई है, वहीं, 1800 रुपए का भाव आज का लो रहा है।

FY18 में शेयर होल्डर्स को 26800 करोड़ रु लौटाए
फाइनेंशियल ईयर 2018 में टीसीएस ने अपने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड और बायबैक के जरिए 26800 करोड़ रुपए लौटाए थे। पूरे साल की बात करें तो टीसीएस का ऑपरेशंस ने नेटकैश 28610 करोड़ रुपए और फ्री कैश फ्लो 26360 करोड़ रुपए रहा था। बता दें कि शेयर बायबैक से कंपनी का अर्निंग प्रति शेयर इंप्रूव होता है, वहीं, सरप्लस कैश होने पर शेयर होल्डर्स को इसका फायदा दिया जाता है। पिछले साल टीसीएस की तरह कुठ और आईटी कंपनियों ने बायबैक को मंजूरी दी थी। 

क्या होता है शेयर बायबैक
जब कोई कंपनी मार्केट में जारी शेयरों को दोबारा खरीदने की कोशिश करती है तो इसे शेयर बायबैक कहा जाता है। ऐसा कर कंपनी मार्केट में मौजूद अपने शेयरों की संख्या घटाती है। इससे अर्निंग पर शेयर (ईपीएस) में इंप्रूवमेंट होता है। इसके अलावा कंपनी की एसेट पर मिलने वाला रिटर्न भी बढ़ता है। असल में शेयर बायबैक किसी भी कंपनी की मजबूत बैलेंसशीट का संकेत भी देता है। कंपनी अपने शेयर तभी मार्केट से वापस लेती है जब उसके पास सरप्लस कैश होता है। बायबैक से कंपनी की बैलेंस शीट और भी बेहतर होती है।

कैसे होता है बायबैक
बायबैक के लिए कंपनी के पास दो तरीके होते हैं। पहला टेंडर ऑफर और दूसरा ओपन मार्केट के जरिए। टेंडर ऑफर में कंपनी शेयरों की संख्या बताकर ऑफर जारी करती है। जितने शेयर कंपनी बायबैक करना चाहती है और इन शेयरों को खरीदने के लिए प्राइस रेंज का संकेत देती है। निवेशकों को आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होता है। आवेदन में निवेशक कंपनी को बताता है कि वह कितने शेयर टेंडर करना चाहता है और इसके लिए क्या कीमत चाहता है। कंपनी अगर निवेशक द्वारा शेयर को स्वीकार कर रही है तो उसे ऑफर क्लोज होने के 15 दिन के अंदर जानकारी देनी होगी। दूसरे विकल्प में ओपन मार्केट के जरिए कंपनी धीरे-धीरे मार्केट से ही शेयर वापस खरीदना शुरु कर सकती है।

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Top Stocks in focus today: HDFC Bank, Dish TV, Infosys, Asian Paints

The Cabinet has approved HDFC Bank's Rs 24,000cr FDI Proposal.

Rare Enterprises bought 130,00,000 shares at Rs71.30 per share in Dish TV India.

Canara Bank to raise up to Rs7,000cr in FY19.

ICICI Bank to sell up to 2.87cr shares or 2% equity in ICICI Prudential Life Insurance through stock exchange mechanism.

Tata Power has signed a power purchase agreement with GE for 5MW solar projects.

City Union Bank allotted 6.23lakh shares under the ESOP scheme.

Adani Transmission has received a letter of intent of one Intra State Transmission Project in Uttar Pradesh.

Lupin launches Generic Tobramycin Inhalation Solution USP in the US. It is used to treat lung infections.

Cipla received final USFDA approval for generic Isuprel injection.

R Thamodharan appointed as elected Director of the Bank of Maharashtra.

Infosys partners Rhode Island School of Design to train 1,000 designers in 2 years.

Cipla says Ugandan unit CiplaQCI exploring IPO. Appoints Renaissance Capital Kenya as book runner.

Kansai Nerolac starts commercial production at Gujarat unit.

Fitch downgrades viability rating of SBI, BoB on poor asset quality.

HCL Technologies seeks govt nod to set up SEZ in Andhra Pradesh.

Oberoi Realty QIP opens; floor price fixed at Rs509.29 per share.

Ruchi Soya declared Adani Wilmar as highest bidder for company.

Hindustan National Glass to sell 11.23% stake in HNG Float Glass joint venture for $19.3mn.

Get Free Trial Click Here & Register Now

Tuesday, June 12, 2018

Top Stocks to remain in focus today: Sun Pharma, Page Industries, TCS, PNB, Federal Bank

BHEL has received EPC orders worth Rs125cr.

Sun Pharma has received an establishment inspection report (EIR) for its Halol unit from USFDA.

Hong Kong regulator increases supervision on Allahabad Bank branch.

Federal Bank will be buying 19.89% stake in Equirus Capital.

Page Industries says license pact with Jockey extended until December 2040.

Premier resumes operations at Pune plant following workers’ unrest.

Alok Industries says NCLT asks resolution professional to present resolution plan to lenders.

Bharat Forge acquires 35.26% stake in UK’s Tevva Motors for £10million.

Nitin Spinners Ltd. says committee to meet on June 15 to approve issue price for preferential allotment.

Adani Wilmar identified as highest bidders for Ruchi Soya.

Tata Consultancy Services' board to consider buyback proposal at June 15 meeting.

PNB board meeting on June 15 to consider proposal for issuance of up to 10crore equity shares to its employee under ESOPs.

Wipro and Opera Solutions launch solution to detect and address fraud and waste in US Healthcare Insurance claims.

PNB, SBI, 13 others get Moody's counterparty risk ratings.

RIL completes acquisition of 73% stake in AI firm Embibe.

Essel Propack issues commercial papers worth Rs30cr.

Puravankara Ltd. announces Home Exchange plan.

Get Free Trial Click Here & Register Now

डबल डि‍जि‍ट ग्रोथ से बेहतर हुआ ऑटो सेक्टर का आउटलुक, 4 स्टॉक्स में मिल सकता है 32% तक रिटर्न

मई में ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री की सेल्स में डबल डि‍जि‍ट ग्रोथ दर्ज की गई है। यूटिलि‍टी व्‍हीकल्‍स, कारों और वैन समेत सभी सेगमेंट की सेल्‍स मजबूत रही है। पैसेंजर व्हीकल्स के साथ टू व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल्स की डिमांड में सुधार दर्ज किया गया  है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑटो सेक्टर के लिए अभी फेवरेबल माहौल है, साथ ही सरकार का फोकस इंफ्रा और रूरल सेक्टर पर है। अच्छे मानसून से रूरल एरिया में डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल ऑटो सेक्टर का आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है। ऐसे में ऑटो शेयरों में लंबी अवधि के लिए निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

मई में ऑटो सेक्टर में दिखी डबल डि‍जि‍ट ग्रोथ
सोसाइटी ऑफ इंडि‍यन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (SIAM) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबि‍क, मई में डोमेस्‍टि‍क कारों की सेल्‍स 19.64 फीसदी बढ़कर 1,99,479 यूनिट्स  रही, जो 2017 में 1,66,732 यूनि‍ट थी। वहीं, यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल की सेल्‍स 17.53 फीसदी बढ़कर 82,086 यूनि‍ट रही, जबकि‍ वैन की सेल्‍स 29.54 फीसदी बढ़कर 19,673 यूनि‍ट पर पहुंच गई। कमर्शि‍यल व्‍हीकल्‍स की सेल्‍स 43.06 फीसदी बढ़कर 76,478 यूनि‍ट हो गई। सभी कैटेगरीज की व्‍हीकल सेल्‍स 12.13 फीसदी बढ़कर 22,82,618 यूनि‍ट पर पहुंच गई, जो पहले 20,35,610 यूनि‍ट थी।

डिमांड ग्रोथ पॉजिटिव
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, ऑटो सेक्टर में पिछले कुछ महीने से अच्छा मोमेंटम बना हुआ है। रूरल इकोनॉमी सुधरने से डिमांड बेहतर है। वहीं, सरकार का फोकस इंफ्रा और रूरल सेक्टर पर ज्यादा है, जिससे सेक्टर का सेंटीमेंट और मजबूत हुआ है। इंफ्रा एक्टिविटी बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन आदि के कामों में व्हीकल्स की भी डिमांड बढ़ेगी। 

ट्रेडस्विफ्ट के रिसर्च हेड संदीप जैन का कहना है कि अच्छे मानसून से रूरल इकोनॉमी में सुधार होगा और टू-व्हीलर्स की खासी डिमांड रहेगी। इससे टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों का मार्जिन बढ़ने का अनुमान है। 

किन शेयरों में करें निवेश
# अशोक लेलैंड
अशोक लेलैंड हिंदुजा ग्रुप की कंपनी है। यह देश की दूसरी बड़ी कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी है। वित्त वर्ष 2018 के चौथे क्वार्टर में कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हैं। कंपनी के मैनेजमेंट ने कॉस्ट कट, डेट घटाने, वर्किंग कैपिटल साइकिल को बेहतर करने के लिए कदम उठाया है। 

केडिया का कहना है कि सरकार द्वारा इंफ्रा पर जोर देने से कमर्शियल व्हीकल की डिमांड बढ़ने से कंपनी को फायदा हो सकता है। उन्होंने स्टॉक में 190 रुपए का लक्ष्य दिया है। इस प्रकार करंट प्राइस पर स्टॉक में 32 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

# स्वराज इंजन
स्वराज इंजन ट्रैक्टर इंजन बनाने वाली कंपनी है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कंपनी का स्टैंअलोन नेट प्रॉफिट 16.95 फीसदी बढ़कर 17.87 करोड़ रुपए रहा। वहीं इस दौरान कंपनी की कुल आय 15.23 फीसदी बढ़कर 189.40 करोड़ रुपए रही। मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे ने कहा कि सामान्य मानसून से खेतों की जुताई के लिए टैक्टर्स की मांग में इजाफा होगा, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा। उन्होंने स्वराज इंजन में 2313 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

# हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प देश की लीडिंग टू-व्हीलर कंपनी है। टू-व्हीलर कैटेगरी में कंपनी का देश में मार्केट शेयर 46 फीसदी है। कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड देश के अलावा विदेश में भी है। रूरल इकोनॉमी में रिकवरी का फायदा कंपनी को होगा। रूरल इलाकों में टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ी है। ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने शेयर के लिए 4403 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। इस प्रकार करंट प्राइस से शेयर में 20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 

# एस्कॉर्ट्स लिमिटेड
एस्कॉर्ट्स लिमिटेड एग्रीकल्चरल ट्रैक्टर्स और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स बनाने कंपनी है। यह देश की तीसरी सबसे बड़ी एग्रीकल्चरल ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर कंपनी है। कंपनी की उत्तर और पश्चिमी मार्केट अच्छी पकड़ है। रूरल सेक्टर पर सरकार का फोकस बढ़ने खासकर किसानों की इनकम बढ़ने ट्रैक्टर्स की डिमांड बढ़ेगी और इसका फायदा कंपनी को होगा। इसके अलावा कंपनी रेलवे कोच के लिए हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर्स, टेलिस्कोपिक फ्रन्ट फोर्क और ब्रेक लॉक्स का निर्माण करती है। ब्रोकरेज हाउस जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर के लिए 1090 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। इस प्रकार करंट प्राइस पर शेयर में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...