Wednesday, June 20, 2018

RIL में तेजी से बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 261 अंक बढ़ा, निफ्टी 10,772 पर बंद

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार बढ़ने के बाद एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बावजूद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बैंकिंग शेयरों में तेजी से पिछले दो दिनों से बाजार में जारी गिरावट थम गई। कारोबार के आखिरी घंटे में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स 261 अंकों की बढ़त के साथ 35,547 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62 अंक की उछाल के साथ 10,772 के स्तर पर क्लोज हुआ। सेंसेक्स की तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज का 79.39 प्वाइंट्स का योगदान रहा। बुधवार के कारोबार में बीएसई पर 1304 स्टॉक्स में तेजी रही। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी औऱ आईटी इंडेक्स में गिरावट रही।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी दिखी बढ़त
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिली। जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की उछाल के साथ 15851.90 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, 3एम इंडिया, आरकॉम, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रा, आर पावर, जिंदल स्टील, अडानी पावर, एमएंडएम फाइनेंस, बायोकॉन, वर्लपूल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, आईआईएफएल, आईडीएफसी बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, सेल 1.44 से 4.96 फीसदी तक बढ़े। दूसरी ओर, श्रीराम सिटी यूनियन, नेशनल एल्युमीनियम, डालमिया भारत, सन टीवी, जीएसके कंज्यूमर, टाटा ग्लोबल, नेरोलेक पेंट्स, एनएलसी इंडिया, नैटको फार्मा और पेट्रोनेट 3.66 से 1.60 फीसदी तक गिरे।

NSE पर 11 में 8 इंडेक्स में तेजी, FMCG-IT में रही गिरावट
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में शामिल 11 इंडेक्स में से 8 इंडेक्स में तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.11 फीसदी दर्ज की गई। वहीं ऑटो इंडेक्स में 0.51%, मेटल इंडेक्स में 0.99%, फार्मा इंडेक्स में 0.40%, मीडिया इंडेक्स में 0.43%, रियल्टी इंडेक्स में 1.10 फीसदी की बढ़त रही। हालांकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.46 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.28 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
बुधवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, एसबीआई 0.31 से 2.44 फीसदी तक बढ़े। जबकि ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईटीसी, विप्रो, एलएंडटी और इंफोसिस 1.24 से 0.06 फीसदी तक गिरे।

DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1324.92 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 653.68 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 

No comments:

Post a Comment

आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...