राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिन में मानसून पूरे देश को कवर कर लेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बाजार के लिए अच्छी खबर है। बेहतर मानसून एक साथ कई फायदे लेकर आता है। इससे जहां अच्छी खेती होती है, वहीं, कंपनियों को सस्ता माल उपलब्ध होता है, जिससे उनका मुनाफा बढ़ता है। ऐसे में शेयर बाजार पर पॉजिटिव असर दिखेगा।
मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में पहुंच चुका है। इसके अलावा गुजरात और राजस्थान के भी ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बरसात हो चुकी है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2-3 दिन में यह देश के उन हिस्सों में भी पहुंच जाएगा जहां अभी मानसून की बारिश नहीं हुई है।
स्टॉक मार्केट से मानसून का रिलेशन
फॉर्च्युन फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर के मुताबिक, देश की इकोनॉमी मानसून पर बहुत हद तक डिपेंड है। वहीं, स्टॉक मार्केट के लिहाज से मानसून और कई कंपनियों के प्रदर्शन में भी मजबूत रिलेशन है। अच्छे मानसून का मतलब है कि उन कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है, जिसका फायदा स्टॉक मार्केट को होता है। इसका मतलब है कि अच्छी खेती से किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों की आय बढ़ेगी। ग्रामीण इलाकों की आय बढ़ने से उनकी पर्चेजिंग पावर बढ़ेगी, जिससे डिमांड स्टोरी फिर तेजी होगी।
इन सेक्टर्स को होगा फायदा
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहना है कि मानसून बेहतर रहने से बीज, फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड और खेती के उपकरण बनाने वाली कंपनियों का मुनाफा बढ़ता है। वहीं, ऑटो कंपनियों, कंज्यूमर डुरेबल्स सेक्टर और एफएमसीजी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों का भी मुनाफा बढ़ता है।
किन शेयरों में करें निवेश
कोरोमंडल इंटरनेशनल
कोरोमंडल इंटरनेशनल फर्टिलाइजर बिजनेस में है। इसके अलावा कंपनी पेस्टिसाइड और स्पेशिएलिटी न्यूट्रिएंट्स बनाती है। कंपनी रूरल रिटेल बिजनेस में भी है। आंध्र प्रदेश औऱ तेलंगाना में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 60 फीसदी है। अच्छी बारिश से खेती में फर्टिलाइजर की डिमांड में तेजी आएगी, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 557 रुपए लक्ष्य रखा है। करंट प्राइस से स्टॉक में 43 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
स्वराज इंजन
ब्रोकरेज हाउस एसएमसी ग्लोबल सिक्युरिटीज के मुताबिक, ट्रैक्टर इंजन बनाने वाली कंपनी स्वराज इंजन को सरकार द्वारा एग्री औऱ रूरल सेक्टर पर फोकस बढ़ाए जाने का फायदा मिलेगा। वहीं अच्छे मानसून से घरेलू स्तर पर ट्रैक्टर्स की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। इससे कंपनी को मार्केट शेयर बढ़ाने और फाइनेंशियल ग्रोथ करने में मदद मिलेगी। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16.95 फीसदी बढ़कर 17.87 करोड़ रुपए रहा। ब्रोकिंग फर्म ने स्वराज इंजन में 2440 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से 32 तक फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
कार औऱ यूटिलिटी व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को बेहतर मानसून को फायदा मिल सकता है। फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट (FES) इन्वेस्टर डे पर कंपनी ने अपनी लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजी पेश की है। इसके तहत डोमेस्टिक ट्रैक्टर इंडस्ट्री में 50 फीसदी मार्केट शेयर व डोमेस्टिक मार्केट के लिए विशिष्ट उपकरण विकसित करना है। ब्रोकरेज हाउस एडलवाइज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1040 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से 15 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
ब्रिटानिया
बेहतर मानसून से रूरल इनकम में बढ़ोतरी से एफएमसीजी कंपनियों की डिमांड बढ़ती है। ब्रिटानिया का परफॉर्मेंस हेल्दी रहा है। कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन में विस्तार, आरएंडडी में लगातार इन्वेस्टमेंट बढ़ा रही है। बिस्किट के अलावा कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2019 में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है। जगदीश ठक्कर ने एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में निवेश की सलाह दी है। सचिन ने स्टॉक में 6828 रुपए के लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से इसमें 12 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।

No comments:
Post a Comment