सितंबर तिमाही के नतीजे के बाद टाइटन कंपनी ( Titan Company) पर 5 ब्रोकरेज हाउस ने अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखी है। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में टाइटन का कंसोलिडेटेड मुनाफा 8.34 फीसदी बढ़कर 301.11 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल समान तिमाही में टाइटन का मुनाफा 277.93 करोड़ रुपए रहा था।
करंट फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में कंपनी का रिटेल सेल्स ग्रोथ सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़ा। बेहतर सेल्स की वजह से ब्रोकरेज हाउसों ने टाइटन पर बाय रेटिंग बरकार रखते हुए टारगेट बढ़ा दी है।
जिससे इसमें आगे 47 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
आय बढ़कर 4,595.13 करोड़ रु
सितंबर तिमाही में टाइटन कंपनी की कुल आय 4,595.13 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,603.01 करोड़ रुपए थी।
इस दौरान ज्वैलरी बिजनेस से कंपनी की आय 29 फीसदी बढ़कर 3,582 करोड़ रुपए रही, जबकि घड़ियों के कारोबार से उसकी आय 17 फीसदी बढ़कर 676 करोड़ रुपएरही है।
EBITDA मार्जिन घटकर 10.6 फीसदी
सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टाइटन का EBITDA मार्जिन 12.7 फीसदी से घटकर 10.6 फीसदी रहा। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टाइटन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 467.1 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल ऑपरेटिंग प्रॉफिट 444.4 करोड़ रुपए रहा था।
4 फीसदी बढ़ा शेयर
बेहतर नतीजे की वजह से सोमवार के कारोबार में टाइटन के शेयर में 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। BSE पर शेयर 4 फीसदी बढ़कर 882.70 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

No comments:
Post a Comment