Wednesday, August 1, 2018

सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 11300 के नीचे फिसला, बैंकिंग-ऑटो-मेटल शेयर लुढ़के

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हई। खुलते ही बाजार में गिरावट बढ़ गई। बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी, मेटल शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूट गया है, जबकि निफ्टी 11,300 के नीचे फिसल गया है। वहीं हैवीवेट HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HDFC बैंक, मारुति, ICICI बैंक और कोटक बैंक में कमजोरी से बाजार में गिरावट गहरी हो गई है। हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों में खरीददारी नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स 0.56 फीसदी और निफ्टी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव
कारोबार के दौरान लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.24 फीसदी टूट गया है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.07 फीसदी की गिरावट आई है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ONGC, सन फार्मा, पावरग्रिड, एचयूएल, इंफोसिस, आईटीसी, इंडसइंड बैंक 0.31 से 1.02 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि वेदांता, मारुति, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक 2.68 से 0.11 फीसदी तक गिरे हैं।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ 81 अंक की गिरावट के साथ 25,334 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.10 फीसदी टूटकर 2813 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक इंडेक्स 35 अंक चढ़कर 7707 के स्तर पर बंद हुआ।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment

आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...