Thursday, August 2, 2018

1 साल में मार्केट से मिल सकता है 75% तक रिटर्न, 100 रुपए से भी सस्ते शेयरों में करें निवेश

शेयर बाजार ने पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में कई बार नया हाई बनाया है। शेयर बाजार के नई ऊंचाइयों पर पहुंचने से अब बिकवाली का भी जोखिम बढ़ गया है। ऐसे में बहुत से निवेशक अभी मार्केट में बड़ा निवेश करने के जोखिम से बच रहे हैं। एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि ऊंचे वैल्युएशन वाले शेयरों में बिकवाली हो सकती है। हालांकि उनका मानना है कि बाजार आगे और तेजी दिखा सकता है। ऐसे में अभी मार्केट में छोटी रकम के साथ अच्छे शेयरों में निवेश करनाप बेहतर स्ट्रैटेजी होगी। हमने आपको ब्रोकरेज हाउस के हवाले से ऐसे 5 शेयर चुने हैं जो 100 रुपए से भी कम भाव के हैं। वहीं, इनमें आगे 75 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 

कम जोखिम के साथ बेहतर पोर्टफोलियो
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि निवेशकों को अपनी रकम एक स्टॉक में न रखकर कई स्टॉक्स में लगानी चाहिए। इसका मतलब है कि निवेशक छोटी यूनिट कॉस्ट के बेहतर स्टॉक्स में निवेश करें। 100 रुपए के कम के इन सभी स्टॉक्स में निवेशक बेहद छोटी रकम के साथ निवेश कर सकते हैं और कई स्टॉक्स का एक बेहतर पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं। इससे न केवल उनका जोखिम कम हो जाएगा। साथ ही स्टॉक्स में ग्रोथ का फायदा भी मिलेगा।

किन शेयरों में करें निवेश
साउथ इंडियन बैंक
साउथ इंडियन बैंक प्राइवेट सेक्टर में मिडसाइज बैंक है। देशभर में इसके 855 ब्रांच और 1386 एटीएम हैं। साउथ इंडिया में मुख्‍य तौर पर बैंक का बिजनेस है। साउथ में बैंक के मजबूत कस्टमर हैं। बैंक का लोन बुक मजबूत हो रहा है। बैंक में डिपॉजिट बेहतर हुआ है। रिटले और एसएमई दोनों सेग्मेंट में ग्रोथ है। मैनेजमेंट एसेट क्वालिटी बेहतर करने पर फोकस है। ब्रोकरेज हाउस चोलामंडलम सिक्युश्रिअीज ने शेयर के लिए 26 रुपए का लक्ष्‍य तय किया है। करंट प्राइस 18 रुपए के लिहाज से शेयर में 45 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

टाटा पावर 
टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी है।  कंपनी लगातार अपनी बैलेंसशीट मजबूत करने में लगी है। आने वाले दिनों में पावर की डिमांड बढ़ने का फायदा कंपनी को होगा। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा 5 गुना से ज्यादा बढ़कर 1769 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की पहली की तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा 391 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, आय 14 फीसदी बढ़कर 7313 करोड़ रुपए रही है। ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने शेयर के लिए 92 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस 72 रुपए के लिहाज से शेयर में 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

जिंदल स्टेनलेस
जिंदल स्टेनलेस देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील प्रोड्यूसर कंपनी है। वहीं, इस मामले में दुनिया की सबसे बड़ी 10 कंपनियों में शामिल है। कंपनी का सालाना टर्नओवर 18 मार्च तक 310 करोड़ डॉलर है। कंपनी के तिमाही नतीजे मिले-जुले रहे हैं। मैनेजमेंट का मानना है कि आने वाले दिनों में रेलवे में स्टेनलेस कोच के प्रोडक्शन और ऑटो में BIS-IV नॉर्म्स के चलते स्टेनलेस स्टील की डिमांड बढ़ेगी। ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने शेयर के लिए 100 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस 57 रुपए के लिहाज से शेयर में 75 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

NIIT
NIIT लिमिटेड इंडियन मल्टीनेशनल कंपनी है जो कॉरपोरेशन, इंस्टीट्यूशंस और इनडिविजुअल्स को लर्निंग मैनेजमेंट और ट्रेनिंग डिलिवरी सॉल्यूशंस ऑफर करती है। NIIT में ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्युरिटीज ने 125 रुपए का लक्ष्‍य दिया है। करंट प्राइस 92 रुपए के लिहाज से शेयर में 36 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। आगे भी पढ़ें,

जम्मू एंड कश्‍मीर बैंक
जम्मू एंड कश्‍मीर बैंक के लोन बुक में लगातार मजबूती है। बैंक की एसेट क्वालिटी में स्टेबल है और इसमें सुधार की उम्मीद है। लोन की रिकवरी भी सुधरी है। रिटेल, एसएमई सेक्टर में बैंक का प्रदर्शन बेहतर  रहा है। कॉरपोरेट लोन के मामले में भी चिंता नहीं है। बैंक का अपने होम स्टेट में मार्केट शेयर 50 फीसदी है। डिपॉजिट और क्रेडिट दोनों ही फ्रंट पर होम स्टेट में बैंक डॉमिनेट कर रहा है। ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने शेयर के लिए 94 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 57 रुपए के लिहाज से शेयर में करीब 65 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment

आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...