Tuesday, October 16, 2018

Infosys का नेट प्रॉफिट 13.78% बढ़कर 4110 करोड़ हुआ, 7रु/ शेयर डिविडेंड का ऐलान

फाइनेंशिय ईयर 2019 की दूसरी तिमाही में देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड (INFOSYS LTD) का नेट प्रॉफिट 13.78 फीसदी बढ़कर 4,110 करोड़ रुपए हो गया। फाइनेंशियल ईयर 2019 की पहली तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3,612 करोड़ रुपए रहा था। वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 7.74 फीसदी बढ़कर 20,069 करोड़ रुपए रही। जून तिमाही में इंफोसिस की रुपए में आय 19,128 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी ने 7 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है।

डॉलर आय 3.2 फीसदी बढ़ी
सितंबर तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 3.2 फीसदी बढ़कर 292.1 करोड़ डॉलर रही। जून तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 283.1 करोड़ डॉलर रही थी।

गाइडेंस में बदलाव नहीं
इंफोसिस ने फाइनेंशियल ईयर 2019 के लिए कॉन्स्टेंट करेंसी में आय में 6-8 फीसदी की ग्रोथ के अनुमान को बरकरार रखा है। साथ ही फाइनेंशियल ईयर 2019 में मार्जिन के 22-24 फीसदी के आसपास बने रहने के अनुमान को भी बरकरार रखा है।

EBIT मार्जिन 23.75 फीसदी
दूसरी तिमाही के दौरान इंफोसिस का EBIT 4,894 करोड़ रुपए रहा। वहीं EBIT मार्जिन 23.75 फीसदी रहा है। अप्रैल-जून तिमाही में इंफोसिस का EBIT मार्जिन 22.3 फीसदी रहा था, जो रुपए में 4267 करोड़ रुपए था।

डिजिटल और रिटेल कारोबार में उछाल
दूसरी तिमाही में डिजिटल कारोबार में 13.5 फीसदी का उछाल रहा और यह 90.5 करोड़ डॉलर हो गया। कंपनी के कुल आय में डिजिटल कारोबार की हिस्सेसादारी 31 फीसदी रही। वहीं, इस दौरान कंपनी ने 200 करोड़ डॉलर की नई डील साइन की है। कंपनी का रिटेल कारोबार 4.9 फीसदी बढ़ा है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment

आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...