Sunday, August 26, 2018

50 रुपए से सस्ते 5 स्टॉक्स में होगी कमाई, मिल सकता है 57% तक रिटर्न

निवेश के बेहतर विकल्पों में शेयर बाजार भी शामिल है, बस इसके बारे में अच्छी समझ होनी जरूरी है। शेयर बाजार में आप बेहद कम निवेश में अच्छा मुनाफा पा सकते हैं, वह भी कम अवधि में। पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। 

निफ्टी जहां पहली बार 11,600 के पार होने में कामयाब हुआ है। वहीं सेंसेक्स ने 38,400 के स्तर को छुआ है। आगे भी मार्केट में रैली जारी रहने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में सही शेयरों में निवेश कर आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं। हमने5 शेयर चुने हैं जो 50 रुपए से कम कीमत के हैं और आगे अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। 

स्टॉक्स में ग्रोथ का मिलेगा फायदा​
मार्केट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि निवेशकों को अपनी रकम एक स्टॉक में न रखकर कई स्टॉक्स में लगानी चाहिए। इसका मतलब है कि निवेशक छोटी यूनिट कॉस्ट के बेहतर स्टॉक्स में निवेश करें। 50 रुपए के कम के 

इन सभी स्टॉक्स में निवेशक बेहद छोटी रकम के साथ निवेश कर सकते हैं और कई स्टॉक्स का एक बेहतर पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं। इससे न केवल उनका जोखिम कम हो जाएगा। साथ ही स्टॉक्स में ग्रोथ का फायदा भी मिलेगा।

किन स्टॉक्स में करें निवेश
कॉरपोरेट कुरियर एंड कार्गो
मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे ने ट्रांसपोर्टेशन-लॉजिस्टिक सेक्टर की कंपनी कॉरपोरेट कुरियर एंड कार्गो में निवेश की सलाह दी है। कंपनी की शुरुआत 1986 में हुई थी। महाराष्ट्र की कंपनी दिसंबर 1994 में पब्लिक इश्यू लेकर आई थी। 

मार्च 2018 को समाप्त हुए क्वार्टर में कंपनी ने नो नेट प्रॉफिट/लॉस रिपोर्ट पेश किया था। वहीं इस दौरान कंपनी की बिक्री 77.50 फीसदी गिरी थी। सचिन ने टेक्निकल चार्ट के आधार पर स्टॉक में 37 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से स्टॉक में आगे 39 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

ओरिएंट पेपर
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पॉलिथीन पर बैन लगाए जाने से पेपर कंपनियों का आउटलुक बेहतर हुआ है। वहीं पैकेजिंग इंडस्ट्रीज से डिमांड बढ़ने से पेपर्स को सपोर्ट मिला है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में पेपर कंपनियों के नतीजे बेहतर रहे हैं। इसलिए इसमें निवेश का मौका बना है। ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन ने ओरिएंट पेपर में 55 रुपए का टारगेट दिया है। करंट प्राइस से स्टॉक में 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

MIRC इलेक्ट्रॉनिक्स
MIRC इलेक्ट्रॉनिक्स कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस हैं। कंपनी का डिसप्ले बिजनेस में अभी 4 फीसदी मार्केट शेयर है। कंपनी अगले 2 साल में इसे बढ़ाकर 8 से 10 फीसदी करने पर फोकस है। कंपनी के पूरे भारत में 4000 डीलर हैं और संख्‍या लगातार बढ़ रही है। ब्रोकिंग फर्म कोटक सिक्युरिटीज भारत में कंज्यूमर डुरेबल्स डिमांड ग्रोथ को ले पॉजिटिव है। कंपनी आगे चलकर बेहतर नंबर पेश कर सकती है। ब्रोकिंग फर्म ने  इसमें 32 रुपए का टारगेट दिया है। करंट प्राइस से 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment

आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...