Monday, August 6, 2018

रिकॉर्ड ओपनिंग के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 185 अंक टूटा, निफ्टी 11400 के नीचे

रिकॉर्ड ओपनिंग के बाद शेयर बाजार अपनी शुरूआती बढ़त कामय नहीं रख पाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 195 अंक टूटकर 37673 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी भी फ्लैट 11387 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। घरेलू स्तर पर कोई पॉजिटिव संकेत न होने और दुनियाभर के बाजारों में मिले-जुले कारोबार के चलते मार्केट में बिकवाली बढ़ गई है। इसके पहले बाजार की शुरूआत फ्रेश हाई पर हुई। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 37876 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी ने 11428 के स्तर को टच किया। सोमवार को सेंसेक्स 136 अंक चढ़कर 37,692 और निफ्टी 26 अंक की उछाल के साथ 11,387 के स्तर पर बंद हुआ था। 

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट 
बाजार में कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में हिंडाल्को, एशियन पेंट्स, गेल, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया और टाटा स्टील में 2.8 फीसदी तक तेजी है। वहीं, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, ल्युपिन और पावर ग्रिड में 3 फीसदी तक गिरावट है। 

अन्य शेयरों में सीजी कंज्यूमर, टीवीएस मोटर, आदित्य बिड़ला फैशन, एलआईसी हाउसिंग, केआरबीएल, ईस्टर इंडस्ट्रीज और हनीवेल ऑटो में तेजी है। वहीं, अदानी पावर, मैक्स फाइनेंशियल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अजंता फार्मा, अदानी एंटरप्राइजेज, अवंती फीड्स, कैपलिन लैब्स और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स में गिरावट है। 

मेटल और ऑटो में तेजी
कारोबार के दौरान निफ्टी पर मेटल और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। हालांकि बैंकिंग इंडेक्स में कमजोरी है। आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में भी बढ़त है। 

अधिक जानकरी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


No comments:

Post a Comment

आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...