बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के फैसले से घरेलू शेयर बाजार बेअसर रहा। पिछली गिरावट को बाजार ने ऑब्जर्ब कर लिया। सेंसेक्स में करीब एक फीसदी तक तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी 10700 के करीब पहुंचा। वोलेटेलिटी इंडेक्स में 5 फीसदी की गिरावट आई है जिससे पता चलता है बाजार में कुछ हद तक डर खत्म हो गया है। गुरुवार को भी बाजार में बढ़त देखने को मिल सकती है।
निफ्टी में 10750-10760 शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस
एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम का कहना है कि विक्स इंडिया में गिरावट से निवेशकों की चिंता घटी है। निफ्टी में 10750-10760 शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस दिख रहा है। ओवलऑल रेंज अभी भी डायरेक्शनल प्लेयर्स को परेशान कर सकता है और यह समय की बात है कि हम इसका ब्रेकआउट देखते हैं। नियर टर्म में सतर्क रहते हुए 10750 के ऊपर क्लोजिंग आधार पर गिरावट में खरीददारी रणनीति होनी चाहिए।
बुधवार को कैसी रही बाजार की चाल
5Paisa.com के सीईओ प्रकाश गगडानी का कहना है कि आरबीआई ने 4.5 साल के अंतराल पर रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। बुधवार को निफ्टी की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई और कारोबार के अंत तक यह रैली बरकरार रही। एमपीसी सदस्यों के कॉमेंट्री को मार्केट ने पॉजिटिव रूप में लिया है जिससे निफ्टी दिन के हाई के करीब बंद होने में कामयाब हुआ। इंडिया विक्स इंडेक्स 5.87 फीसदी गिरकर 12.55 पर बंद हुआ।
RBI के फैसले का बाजार में असर नहीं दिखा और कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 276 अंक की मजबूती के साथ 35,179 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 91 अंक चढ़कर 10,685 अंक पर बंद हुआ। बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला।

No comments:
Post a Comment