Thursday, May 31, 2018

Top Stocks in focus today: Cochin Shipyard, Infosys, Maruti Suzuki, NCC, Idea, Fortis Healthcare, Mindtree

Infosys extends alliance with Microsoft for cloud-based digital transformation solutions.

Idea Cellular completes sale of 9,900 standalone towers to ATC for Rs4,000cr.

Cochin Shipyard signs agreement with Government of Kerala for procurement of marine ambulance for fisheries department.

Maruti Suzuki targets to sell over two lakh automatic cars in 2018-19.

Shriram EPC-CIRP proceedings have been stayed by NCLT.

Mahindra signs MOUs with Government of Maharashtra for electric vehicle manufacture and deployment.

Bayer CropScience to invest Rs400cr in Monsanto India.

Mindtree makes strategic commitment to SAP Leonardo with new package of offerings designed to accelerate adoption.

Fortis Healthcare says unit sold off 1.8 crore units of RHT Health Trust for 13.65 million Singapore dollars.

NCC has bagged a package of 3 Mumbai-Nagpur expressway contracts.

PNC Infratech declared L1 for Nagpur-Mumbai Expressway project worth Rs2,100cr.

Bodal Chemicals to acquire additional 17% stake in Trion chemicals for Rs3cr.

Cholamandalam Investment and Finance to invest Rs50cr in its subsidiary Cholamandalam Home Finance.

Ashiana Housing has acquired 6.67 acres land in Rajasthan to develop a group housing project with 6.15 lakh square feet area.

PNB revised Marginal Cost of Funds Based Lending Rate (MCLR) with effect from June1, 2018.

Sudarshan Chemical Industries board meeting on June 1 to consider and approve the sale of shareholding in Prescient Color.

Get Free Trial Click Here & Register Now


FY18 की दूसरी छमाही में निफ्टी बना सकता है नया हाई, 5 सेक्टर्स कर सकते हैं आउटफॉर्म

मार्केट पिछले कुछ महीनों ने उतार-चढ़ाव के मूड में है। लेकिन फाइनेंशियल ईयर 2018 की दूसरी छमाही में यह प्रीवियस हाई को पार कर नया रिकॉर्ड बना सकता है। कॉरपोरेट अर्निंग उम्मीद के मुताबिक रहने, बेहतर जीडीपी नंबर से इकोनॉमी में ग्रोथ के संकेत, बेहतर मानसून के चलते मार्केट को मजबूती मिलने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में डिमांड बढ़ेगी, जिससे कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। हालांकि इस दौरान राजनीतिक अनिश्चितता एक मुद्दा रहेगा। आने वाले चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन कमजोर रहा तो मार्केट एक दायरे में आ सकता है। फिलहाल अगले एक साल के दौरान निवेशकों को ऑटो, कंस्ट्रक्शन, फार्मा, आईटी और एग्री शेयरों में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। 

नदीम मुस्तफा, सीईओ, एपिक रिसर्च  
एपिक रिसर्च के नदीम मुस्तफा का कहना है कि अभी कुछ दिन मार्केट 5 से 7 फीसदी की रेंज में रेंज बाउंड में रहेगा। लेकिन फाइनेंशियल ईयर की दूसरी छमाही में डिमांड बढ़ने से इसमें तेजी आएगी। उनका कहना है कि कॉरपोरेट अर्निंग बेहतर रहा है। चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.7 फीसदी एक अच्छा नंबर है, जिससे मार्केट शॉर्ट टर्म से मिड टर्म में पॉजिटिव रिएक्ट करेगा।

जीडीपी ग्रोथ की बात करें तो 7 फीसदी पर एक बेस बन गया है, जो इकोनॉमी फिर से ट्रैक पर आने के संकेत हैं। वहीं, आगे मानसून बेहतर रहा तो मार्केट को अच्छा सपोर्ट मिलेगा। हालांकि महंगाई एक चिंता है लेकिन ओवरऑल डिमांड बढ़ने से मार्केट में अच्छी तेजी आएगी। पॉजिटिव मार्केट सेंटीमेंट पर निफ्टी पुराने हाई को क्रॉस कर नया हाई बना सकता है। 

क्या करें निवेशक: नदीम मुस्तफा का कहना है कि कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टर में मिडकैप और स्मालकैप में आगे अच्छा रिटर्न मिल सकता है। एनसीसी, अशोक लेलैंड, KPIT और टाटा एलेक्सी में निवेश किया जा सकता है। 

जिमित मोदी, सीईओ और फाउंडर, सैमको सिक्युरिटीज 
सैमको सिक्युरिटीज के फाउंडर और सीईओ जिमित मोदी का कहना है कि पीएसयू बेंकों ने निराश किया है, लेकिन ओवरऑल कॉरपोरेट अर्निंग ठीक रही है। जनरल कंपनियों ने पिछली तिमाही से अच्छी ग्रोथ दिखाई है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों की बात करें तो निफ्टी 11000 का स्तर क्रॉस कर सकता है। फाइनेंशियल ईयर 2018 में निफ्टी 10000 से 11100 के रेंज में कारोबार करता दिख रहा है। लेकिन इस बीच एक्सट्रीम ग्लोबल बुलिश एन्वायरमेंट बनने पर यह यह प्रीवियस हाई को भी क्रॉस कर सकता है। 

हालांकि उन्होंने आने वाले दिनों में चुनावों को एक कंसर्न बताया है। जिमित मोदी के अनुसार सेंटर गवर्नमेंट कंपनियों और निवेशकों दोनों के लिए ग्रोथ अपॉर्च्युनिटी के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में आने वाले दिनों में चुनावों पर मार्केट की नजर होगी। रिजल्ट के आधार पर मार्केट में रिएक्शन दिख सकते हैं। 

क्या करें निवेशक: जिमित मोदी का कहना है कि निवेशक अभी हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर, सीमेंट सेक्टर, फार्मा के अलावा पीएसयू बैंक में लो रिस्क इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी बना सकते हैं।  

निताशा शंकर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड रिसर्च हेड, यस सिक्युरिटीज
इस साल मार्केट पर आने वाले चुनावों का असर दिखेगा। इस पूरे साल मार्केट रेंज बाउंड में रहने की उम्मीद है। वहीं, साल के अंतिम महीनों में जब चुनाव नजदीक आएंगे, मार्केट में फिनिवेशकों के लिए मार्केट में फिर से वोलेटिलिटी बढ़ सकती है। हालांकि बड़ी गिरावट का डर नहीं है।

क्या करें निवेशक: निताशा शंकर के अनुसार शॉर्ट टर्म वोलेटिलिटी से घबराने की जरूरत नहीं है। निवेशकों को एग्री, ऑटो, कंजम्पशन, हाउसिंग और इंफ्रा सेक्टर में अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक में निवेश करना चाहिए। सरकार का फोकर एग्री और इंफ्रा सेक्टर के अलावा अफोर्डेबल हाउसिंग पर है। जिससे इन सेक्टर में कंपनियों को फायदा मिल सकता है। वहीं आगे डिमांड बढ़ने से कंजम्पशन बेस्ड स्टॉक में अच्छा रिटर्न मिल सकता हैफ

प्रकाश गडगानी, सीईओ, 5Paisa.com
प्रकाश गडगानी के अनुसार इस साल मार्केट रेंज बाउंड दिख रहा है, जिसें बीच-बीच में उतार-चढ़ाव दिख सकता है। आने वाले दिनों में 3 राज्यों में और आम चुनाव होने हैं। माके्रट की नजर इन चुनावों पर है। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां अगर सेंटर में रूलिंग पार्टी जीतती है तो मार्केट में बढ़त देखी जाएगी। लेकिन विपरीत परिणाम पर वोलेटिलिटी तेज हो जाएगी।

क्या करें निवेशक: हालांकि निेवशकों के पास सेलेक्टेड लॉर्जकैप में बेहतर रिटर्न मिल सकता है। कोल इंडिया, पावरग्रिड, बीपीसीएल और थरमैक्स में निवेश की सलाह है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 

Sensex up over 100 points ahead of F&O expiry, GDP data

BSE Sensex regained the psychological mark of 35,000 mark and ahead of expiry of May derivative contracts, tracking positive move in global peers after easing of Italy political concerns.

The stock market was trading higher led by gains in HDFC twins, Infosys, Kotak Mahindra Bank, HUL and L&T. HDFC Bank ADR stock rallied 8.6% overnight.

On the sectoral front, FMCG, metal, financial and Bank Nifty was trading higher.

the BSE Sensex was trading at 35,030, up by 125 points, while the Nifty50 index was trading at 10,648, up 34 points.

BSE Midcap was down by 0.16%, while BSE Smallcap was down 0.14%.

Shares of ICICI Bank slipped 2% after the bank said it will conduct an independent enquiry into whistleblower’s complaint about alleged impropriety by its Managing Director and CEO Chanda Kochhar.

Shares of Atlanta dropped 20% after Price Waterhouse Chartered Accountants stepped down as auditor of the company days before annual financial accounts were closed.

Reliance Communications stock gained 8% on the back of telco settling its dispute with Ericsson.

Volatility index India VIX slipped 2% to 13.1350.

HDFC Bank (+2.6%), Bharti Airtel (+1.3%), Tech Mahindra (+1.3%), Coal India (+1.3%) and ONGC (+1.2%) were the top gainers on Nifty50.

Sun Pharma (-1.7%), ICICI Bank (-1.4%), SBI (-1.3%), Axis Bank (-1.3%) and Power Grid (-1.2%) were the top losers in today’s trade.

Out of 2,038 stocks traded on the NSE, 767 advanced, 818 declined and 453 remained unchanged today.

A total of 14 stocks registered a fresh 52-week high in trade today, while 41 stocks touched a new 52-week low on the NSE.

Get Free Trial Click Here & Register Now


Wednesday, May 30, 2018

सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 10650 के नीचे, PSU बैंक शेयर लुढ़के

ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों और एशियाई बाजारों में बढ़त से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 10,650 के पार निकलने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की मजबूती देखने को मिली। हालांकि बाद में हैवीवेट टीसीएस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, मारुति में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना जिससे सेंसेक्स ने अपनी कुछ बढ़त गंवा दी। वहीं एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एचयूएल, इंफोसिस में बढ़त से बाजार को सहारा मिला है। फिलहाल सेंसेक्स में 0.23 फीसदी और निफ्टी में 0.21 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है।

इसके पहले, सेंसेक्स 178 अंकों की बढ़त के साथ 35,084 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 56 अंक की उछाल के साथ 10,670 के स्तर पर ओपन हुआ। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 10,650 के पार निकलने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की मजबूती देखने को मिली।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.46 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी मजबूत हुआ है।

मिडकैप शेयरों में आरकॉम, आर पावर, रिलायंस कैपिटल, सेंट्रल बैंक, रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस निप्पॉन, टोरेंट फार्मा, गृह फाइनेंस, श्रीराम सिटी यूनियन, पीईएल, एयू बैंक, नेशनल एल्युमीनियम, सेल, अशोक लेलैंड 1.01 से 14.86 फीसदी तक बढ़े।

PSU बैंक, फार्मा शेयरों में कमजोरी, आईटी में तेजी
कारोबार के दौरान बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, एफएमसीजी, मेटल शेयरों में खरीददारी दिख रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 26,405.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि पीएसयू बैंक, ऑटो, फार्मा और रियल्टी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।

FII ने की बड़ी बिकवाली, DII रहे खरीददार
बुधवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1286.91 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 492.64 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

अमेरिकी बाजारों में लौटी रौनक, डाओ जोंस 306 अंक बढ़ा
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 306 अंक की बढ़त के साथ 24,668 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 66 अंक की उछाल के साथ 7,462 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 34 अंक की तेजी के साथ 2,724 के स्तर पर बंद हुआ।

Register Now & Earn More Profit In Stock Market


Stocks in focus on May 31, 2018

The domestic equity market is likely to open on a positive note on Thursday, tracking global cues and Nifty futures in the Singapore Stock Exchange (SGX). At 08:08 am, the Nifty futures of SGX were trading 23.50 points or 0.22 per cent higher at 10,655. 

Here is a list of top stocks that are likely to be in focus in today's trading session - 

ICICI Bank: The board of ICICI Bank has ordered an independent enquiry, including forensic audit, into new whistleblower allegations that CEO Chanda Kochhar violated the bank’s code of conduct, rules on conflict of interest and was part of quid pro quo dealings with certain bank borrowers. 

ONGC: Oil and Natural Gas Corp has reported a 36 per cent jump in profit for the fourth quarter on higher crude prices and lower statutory levies. Profit rose to Rs 5,915 crore in the three months to March. Revenue from operations grew 10 per cent to Rs 23,969 crore. 

RCom: Reliance Communications' (RCom) losses significantly widened because of a one-time charge the Anil Ambani-owned telco had to factor in due to the closure of its wireless assets. For the January-March quarter, RCom posted a loss of Rs 19,827 crore compared to a loss of Rs 1,112 crore during the same period previous year. 

HDFC Bank: HDFC Bank, a favourite stock of foreign investors, could see buying of more than $1 billion when the window for FIIs to trade opens up on June 1, said Macquarie in a note. Macquarie estimates headroom of about 1.4 per cent in the bank which will open up for buying. The scrapping of the separate window that allowed FIIs to trade among themselves in shares of companies that have touched the foreign holding limit could increase the quantum of buying in shares of the priv .. 

Atlanta: Price Waterhouse (PW), a network firm of PwC India has quit as auditor to BSE-listed construction and infrastructure company Atlanta Limited after it apparently refused to share details of an ongoing income tax investigation and the resignation of an independent director. 

Power Grid Corporation of India: CLSA has downgraded Power Grid Corporation of India to ‘outperform’ from ‘buy’ and cut target price to Rs 237 from Rs 250. The firm believes that the best is behind in terms of capitalisation after an 8 per centcompounded growth over FY15-FY18. Its pipeline of $16 billion isn’t enough to grow on a high base of Rs 270 billion, the brokerage said. The company’s defensive nature, inexpensive multiples on earnings and rising yield shall support the s .. 

Aurobindo Pharma: HSBC has maintained ‘buy’ rating on Aurobindo Pharma and cut target price to Rs 660 from Rs 715. The brokerage has retained its rating on the company due to the sustained growth outlook for injectables sales in the US and build in a CAGR for injectables sales for FY18-FY20 of 20 per cent compared with a CAGR of 0.5per cent for overall US sales. The improving margin profile of its EU business and the ramping up in DTG combination drug sales should add traction t .. 

Vedanta, Electrosteel Steels: The Indian banking system moved a step closer to resolving its second big-ticket bad loan on Wednesday after an appellate tribunal allowed resources conglomerate Vedanta to deposit Rs 5,320 crore upfront with the lenders of Electrosteel Steels (ESL) for buying the debt-laden alloy maker. 

Unitech: Crisis-hit realty firm UnitechNSE 0.00 % on Wednesday cancelled its board meet to consider financial results for the quarter and year ended March 31, 2018 due to non-availability of adequate number of independent directors. The company has called the board meeting on June 11, according to a BSE filing. 

Dollar Industries: Dollar Industries reported a nearly 48 per cent jump in its consolidated net profit to Rs 64.25 crore for financial year 2017-18 as against Rs 43.46 crore profit registered in the previous fiscal. While total revenue stood at Rs 984.52 crore for 2017-18 as compared to Rs 887.53 crore in 2016-17, profit before tax during the year under review was Rs 95.8 crore for 2017-18 against Rs 66.75 crore registered in the previous fiscal. 

Register Now & Earn More Profit In Stock Market


लंबी अवधि में इंफ्रा सेक्टर का मजबूत है आउटलुक, 4 शेयरों में मिल सकता है 50% तक रिटर्न

मौजूदा सरकार के चार साल के कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काफी ग्रोथ देखने को मिली है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल 2019 में आम चुनाव हैं। ऐसे में सरकार का जोर देश भर में इंफ्रा एक्टिविटी बढ़ाने पर है। चुनाव में बेनेफिट लेने के लिए सरकार इंफ्रा पर किए गए अपने कमिटमेंट को पूरा करना चाहेगी। इंफ्रा एक्टिविटी बढ़ने से कमोडिटीज की खपत बढ़ जाती है और जिसका फायदा कंपनियों को मिलता है। कंपनियों की ग्रोथ से उनके स्टॉक का प्रदर्शन भी अच्छा रहता है। इंफ्रा एक्टिविटी बढ़ने से दूसरे कई सेक्टर में मसलन ऑटो, मेटल में डिमांड बढ़ती है। 

कमोडिटीज को मिलेगा बूस्ट
इंडेक्स जीनियस इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के डायरेक्टर अमीत हरचेकर का कहना है कि सरकार द्वारा इंफ्रास्क्ट्रक्चर पर फोकस बढ़ाए जाने का सबसे ज्यादा फायदा कमोडिटीज को मिलेगा। इससे सीमेंट, स्टील की खपत बढ़ेगी। वहीं पावर सेक्टर को भी फायदा होगा।

रोड के साथ अफोर्डेबल हाउसिंग में आएगी तेजी
मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे के मुताबिक मोदी सरकार ने इंफ्रा को लेकर कई कमिटमेंट किए थे। साल 2019 में आम चुनाव है, ऐसे में इससे पहले देश भर में इंफ्रा एक्टिविटी मसलन रोड कंस्ट्रक्शन, ओवरब्रिज कंस्ट्रक्शन के साथ ही रोड कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है। सरकार के फोकस में अफोर्डेबल हाउसिंग भी है। चुनावों के पहले लो कास्ट हाउसिंग को लेकर भी सरकार अपना लक्ष्‍य पूरा करना चाहेगी। जैसे-जैसे कंस्ट्रक्शन का काम बढ़ेगा, सीमेंट की डिमांड भी बढ़ेगी। सचिन सर्वदे के मुताबिक इसमें लॉर्जकैप और मिडकैप सेग्मेंट से नामी कंपनियों मसलन एसीसी, इंडिया सीमेंट को ज्यादा फायदा होगा। 

रोजगार के बढ़ेंगे मौके
फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर ने कहा कि सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने से डेवलपमेंट के साथ रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। साल 2018-19 में सरकार ने 20 हजार किलोमीटर नए हाईवे बनाने का टारगेट रखा है, जबकि 16420 किलोमीटर हाईवे कंस्‍ट्रक्‍शन का टारगेट है। रोड सेक्‍टर में 1 लाख करोड़ रुपए का इन्‍वेस्‍टमेंट होता है, जिसका सीधा मतलब है कि 10 लाख लोगों को डायरेक्‍ट इम्‍प्‍लॉयमेंट मिला है। नई नौकरियों से आमदनी बढ़ेगी जिससे कंजम्पशन भी बढ़ेगा। इससे कॉरपोरेट अर्निंग में सुधार होगा। अर्निंग का सहारा मिलने से मार्केट में तेजी आएगी।

GDP में रोड एंड ट्रांसपोर्ट सेक्टर का 5% योगदान
भारत की जीडीपी में रोड एवं ट्रांसपोर्ट सेक्‍टर 5 फीसदी योगदान देता है। इसकी वजह यह है कि भारत में लगभग 86 फीसदी पैसेंजर और लगभग 60 फीसदी फ्रेट ट्रैफिक रोड पर निर्भर करता है, जो चीन, रूस और अमेरिका के मुकाबले अधिक है।

इंफ्रा और मार्केट में क्या है कनेक्शन
इंफ्रास्ट्रक्चर में एक्टिविटी बढ़ने से सभी सेक्टर में डिमांड बढ़ती है। डिमांड बढ़ने का फायदा कंपनियों को मिलता है। इससे कंपनियों की अर्निंग बढ़ती है जिससे कंपनी के शेयर में तेजी आती है। शेयरों में बढ़त से निवेशकों को भी अच्छा रिटर्न मिलता है।

किन शेयरों में करें निवेश
NCC
सचिन सर्वदे ने हैदराबाद की कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड में निवेश की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी के पास 31,627 हजार करोड़ रुपए का ऑडर बुक है। फरवरी में कंपनी को 2980 करोड़ रुपए के सात नए ऑर्डर मिले है। इन सात ऑर्डर्स में तीन ऑर्डर कुल 1967 करोड़ रुपए के हैं जो जल और पर्यावरण डिविजन से मिले हैं, 306 करोड़ रुपए के दो ऑर्डर रोड डिविजन और अन्य 707 करोड़ रुपए के दो ऑर्डर बिल्डिंग एंड हाउसिंग डिविजन से प्राप्त हुए हैं। सचिन ने स्टॉक में स्टॉक में 185 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से स्टॉक में 52 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

शोभा लिमिटेड
शोभा लिमिटेड ने चौथी तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं। फाइनेंशियल ईय़र 2018 के चौथे क्वार्टर में रियल्टी फर्म शोभा लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 42.17 फीसदी बढ़कर 65.4 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल समान क्वार्टर में कंपनी को 46 करोड़ रुपए प्रॉफिट हुआ था। 2017-18 के जनवरी-मार्च क्वार्टर में कंपनी का कुल रेवेन्यू पिछले साल 601.3 करोड़ रुपए की तुलना में 32 फीसदी बढ़कर 789.2 करोड़ रुपए रहा। हालांकि इस दौरान कंपनी का खर्च 525.6 के मुकाबले 698.5 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने पिछले 12 क्वार्टर्स में सबसे ज्यादा 2018 के चौथे क्वार्टर में 1.02 मिलियन स्क्वॉयर फुट स्पेस बेचे हैं। मार्केट शेयर में बढ़ोतरी, नई लॉन्चिंग की वजह से ब्रोकरेज हाउस एडलवास सिक्युरिटीज ने शोभा में 668 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। करंट प्राइस से स्टॉक में 33 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। 

टाटा स्टील
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्टर ने मेटल सेक्टर की कंपनी टाटा स्टील में निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, टाटा स्टील ने फाइनेंशियल ईय़र 2018 में बेहतर नतीजे दिए हैं। घरेलू मार्केट में कंपनी का सेल्स वैल्यूम 3.03 मिलियन टन रहा, जबकि यूरोपीय मार्केट में स्टील की बिक्री 2.55 मिलियन टन रही। चौथे क्वार्टर में टाटा स्टील ने 14,688.02 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटे प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल के समान क्वार्टर के दौरान उसे 1,168 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। ब्रोकिंग फर्म ने टाटा स्टील में 700 रुपए का लक्ष्य दिया है। करंट प्राइस से स्टॉक में 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

जेके लक्ष्मी सीमेंट
जेके लक्ष्‍मी सीमेंट सीमेंट इंडस्ट्री की पॉयोनियर कंपनी है। कंपनी अपने प्रोडक्ट के स्टैंडर्ड क्वालिटी के साथ ही सीमेंट प्लांट और फैक्ट्रीज के भी स्टैंडर्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। ब्रोकरेज हाउस चोलामंडलम सिक्युरिटीज ने जेके लक्ष्‍मी के शेयर के लिए 451 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस से स्टॉक में 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Sensex, Nifty off day’s low; PSU Bank, IT stocks gain

Benchmark indices recouped all morning losses and Nifty is trading above 10,600 mark. The recovery was led by HDFC Bank, Mahindra & Mahindra, Kotak Mahindra Bank and Reliance Industries.

At 1:24 PM, the BSE Sensex was trading at 34,948, down by mere one point, while the Nifty50 index was trading at 10,627, down 8 points.

On the global front, Italian bonds rebounded, with the 10-year yield falling as much as 19bps.

The BSE MidCap index rose 0.1% and the BSE SmallCap index gained 0.17% .

Shares of Reliance Communications zoomed 11% after the company has offered an upfront payment of Rs500cr to its operational creditor Ericsson, which has got an insolvency order against the Anil Ambani group firm.

Manpasand Beverages continued trade lower for the third consecutive day as investors could have chosen to be cautious of its auditor’s abrupt exit ahead of Board meeting.

Shares of Marksans Pharma advanced 1% after the company posted profit at Rs4cr for March quarter against loss of Rs2cr in same period last year.

The rupee recovered from its initial losses to trade higher by 29 paise at 67.58 against the greenback afternoon following sustained bouts of dollar-selling from banks and exporters.

Shares of BHEL rose 2% on the BSE after the company’s net profit grew by 112% yoy to Rs457.2cr during the quarter as compared to Rs215.6cr in Q4FY17.

Volatility index India VIX gained 2.63% to 13.4150.

Shares of Glenmark Pharma dropped 3%. The company’s consolidated revenue for Q4FY18 declined by 7.2% yoy to Rs2,279.8cr. Its net profit decreased 17.5% yoy to Rs151.6cr for Q4FY18 vs Rs183.8cr in Q4FY17.

Coal India (+2.6%), M&M (+2.2%), Power Grid (+1.4%), Bajaj Finance (+1.3%) and Tech Mahindra (+1.1%) were the top gainers on Nifty50.

HPCL (-2.4%), Hindalco (-2.2%), ICICI Bank (-1.6%), Vedanta (-1.6%) and Grasim (-1.5%) were the top losers in today’s trade.

Out of 2,049 stocks traded on the NSE, 722 advanced, 935 declined and 392 remained unchanged today.

A total of 14 stocks registered a fresh 52-week high in trade today, while 58 stocks touched a new 52-week low on the NSE.

Register Now & Earn More Profit In Stock Market

Tuesday, May 29, 2018

Top Stocks in focus today: BPCL, IndiGo, Fortis, ONGC, Power Grid, Glenmark Pharma, BoB

Jubilant FoodWorks denies news report regarding stake sale by promoters.

Avenue Supermarts incorporates Reflect Wholesale and Retail on May 28, 2018.

Fortis Healthcare board decides to initiate fresh bidding process.

Bank of Baroda looks to sell NPAs worth Rs2,954.28cr and has invited expression of interest by June 15.

IndiGo announces fuel surcharges (Rs400 approx) to counter the recent upward surge in oil prices.

Rushil Décor to issue shares on preferential basis at a price of Rs865 each.

RSWM to close manufacturing unit located at Tamil Nadu.

Reliance Infratel settles dispute with investor; withdraws petition for asset sales.

Uflex to consider issue of CCPS to promoters on June 1.

Glenmark Pharma sets up committee to assess feasibility of housing API and Consumer care business in separate business entity.

Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals clarify that they had a minor gas leak in their TDI Plant in Dahej.

ICICI Bank appoints MD Mallya as an additional independent director on board starting May 29, 2018.

Results Today: ONGC, 8K Miles, Alkem Labs, Apollo Hospitals, Berger Paints, CG Power, Hudco, McLeod Russel, SAIL, Suzlon, Torrent Pharma, Canara Bank, BGR Energy, Fortis Healthcare, Bartronics India, Hindustan Copper, J&K Bank. 

Get Free Trial Click Here & Register Now


अच्छे मानसून से बढ़ेगी रूरल डिमांड, 6 शेयरों में मिल सकता है 46% तक रिटर्न

29 मई को केरल में मानसून के दस्तक देते ही शेयर मार्केट में कई शेयरों में हलचल देखने को मिली है। मानसून से जुड़े शेयरों मसलन एफएमसीजी, रूरल व एग्री सेक्टर और ऑटो कंपनियों के कुछ शेयरों में तेजी देखी गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मानसून के ताजा अपडेट ने शेयर बाजार में तेजी की उम्‍मीद जगा दी है। उनका कहना है कि अच्‍छे मानसून से ग्रामीण क्षेत्रों में पर्चेजिंग पावर बढ़ती है, जिससे देश की एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर-ड्यूरेबल, एनबीएफसी और रूरल व एग्री से जुड़ी तमाम कंपनियों के कारोबार पर पॉजिटिव असर पड़ता है। 

जल्द पूरे देश को कवर कर लेगा मानसून 
मंगलवार को केरल में मानसून के 3 दिन पहले ही टकरा जाने के साथ मौसम विभाग ने फिर देश में सामान्य मानसून रहने की बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार जून में देश के 80 फीसदी हिस्सों को औक्‍र जुलाई के पहले हफ्ते में 100 फीसदी हिस्सों को मानसून कवर कर लेगा। मौसम विभाग ने इस साल सामान्य से 97 फीसदी बारिश की उम्मीद जताई है। जानकार इसे देश की इकोनॉमी के लिहाज से बेहतर खबर बता रहे हैं। 

स्टॉक मार्केट से मानसून का रिलेशन  
फॉर्च्युन फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर के मुताबिक, देश की इकोनॉमी मानसून पर बहुत हद त‍क डिपेंड है। वहीं, स्टॉक मार्केट के लिहाज से मानसून और कई कंपनियों के प्रदर्शन में भी मजबूत रिलेशन है। अच्छे मानसून का मतलब है कि उन कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है, जिसका फायदा स्टॉक मार्केट को होता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार मानसून देश के अलग-अलग हिस्सों में सामान्य तौर डिस्ट्रीब्यूट होगा। इसका सीधा मतलब है कि अच्छी खेती से किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों की आय बढ़ेगी। ग्रामीण इलाकों की आय बढ़ने से उनकी पर्चेजिंग पावर बढ़ेगी, जिससे डिमांड स्टोरी फिर तेजी होगी। 

रूरल सेक्टर से जुड़े शेयरों को फायदा 
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि केरल में मानसून के समय से पहले आने से एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए सेंटीमेंट पॉजिटिव होंगे। सीड्स, फर्टिलाइजर, कृषि के उपकरण, पंप सिस्टम, ट्रैक्टर की मांग बढ़ने लगती है। ऐसे में यूपीएल, कोरोमंडल इंटरनेशनल, चंबल फर्टिलाइजर, दीपक फर्टिलाइजर और आरसीएफ के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। फार्म प्रोडक्शन बढ़ने से पैकेज्ड फूड कंपनियों को रॉ मैटेरियल सस्ते में मिलता है। इसका फायदा ब्रिटानिया, नेसले और जीएसके कंज्यूमर्स को मिल सकता है। 

NBFC, FMCG और ऑटो शेयरों को फायदा 
ट्रेड स्विफ्ट के रिसर्च हेड संदीप जैन का कहना है कि ग्रामीण इलाकों की आय बढ़ती है तो  रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर रूरल एरिया में खर्च बढ़ जाता है। वहीं, ग्रामीण इलाकों से व्हीकल की डिमांड भी तेज होती है। खासतौर से इसका फायदा टू-व्हीलर कंपनियों को होता है। वहीं ऑटो लोन की डिमांड बढ़ने से एनबीएफसी कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक बेहतर मानसून से एचयूएल, कोलगेट, डाबर और ईमामी जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी आ सकती है। 

मन्नापुरम फाइनेंस 
मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। कंपनी गोल्ड लोन के कमर्शियल व्हीकल के लिए भी लोन देती है। बैंक कस कस्टमर बेस मजबूत है। ग्रामीण इलाकों में भी कंपनी के पास अच्छे कस्टमर हैं। ग्रामीण आय बढ़ने से सोने में निवेश बढ़ता है, जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने शेयर के लिए 129 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 107 रुपए के लिहाज से शेयर में 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड 
एस्कॉर्ट्स लिमिटेड एग्रीकल्चरल ट्रैक्टर्स और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स बनाने कंपनी है। रूरल सेक्टर पर सरकार का फोकस बढ़ने खासकर किसानों की इनकम बढ़ने ट्रैक्टर्स की डिमांड बढ़ेगी और इसका फायदा कंपनी को होगा। इसके अलावा कंपनी रेलवे कोच के लिए हाइड्रॉलिक शॉक आबजॉर्बर्स, टेलिस्कोपिक फ्रॉन्ट फोर्क और ब्रेक लॉक्स का निर्माण करती है। ब्रोकरेज हाउस चोलामंडलम सिक्युरिटीज ने शेयर के लिए 1048 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 930 रुपए के लिहाज से शेयर में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

UPL
यूपीएल भारत की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल एग्रोकेमिकल कंपनी है, जो एग्रोकेमिकल के रिसर्च, प्रोडक्शन, अनुसंधान, उत्पादन, मार्केटिंग, बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन में है। ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर के लिए 930 रुपए, केआर चौकसे ने 998 रुपए और मोतीलाल ओसवाल ने 945 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 704 रुपए के लिहाज से शेयर में 42 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प देश की लीडिंग टू-व्हीलर कंपनी है। टू-व्हीलर कटेगिरी में कंपनी का देश में मार्केट शेयर 46 फीसदी है। कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड देश के अलावा विदेशों में भी है। रूरल इकोनॉमी में रिकवरी का फायदा कंपनी को होगा। रूरल इलाकों में टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ी है। ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने शेयर के लिए 4403 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 3612 रुपए के लिहाज से शेयर में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

ईमामी
ईमामी एफएमसीजी कंपनी है जो एंटीसेप्टिक क्रीम, फेयरनेस क्रीम, टैलकम पाउडर, कूलिंग ऑयल, पेन बाम, पेन रीलीवर बनाती हे। कंपनी के तमाम प्रोडक्ट की ग्रामीण एरिया में अच्छी सेल है। नवरत्न तेल, बोरोप्लस क्रीम, झंडू बाम, फेयर एंड हैंडसम, बोरोप्लस,  नवरत्न कूल जैसे प्रोडक्ट की डिमांड हर एरिया में है। कंपनी का ज्यादातर डोमेस्टिक सेल कैश में होता है। ब्रोकरेज हाउस चोलामंडलम सिक्युरिटीज ने शेयर के लिए 1341 रुपए का लक्ष्‍य रखा हे। करंट प्राइस 1040 रुपए के लिहाज से शेयर में 29 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

कोरोमंडल इंटरनेशनल 
कोरोमंडल इंटरनेशनल फर्टिलाइजर बिजनेस में है। इसके अलावा कंपनी पेस्टिसाइड और स्पेशिएलिटी न्यूट्रिएंट्स बनाती है। कंपनी रूरल रिटेल बिजनेस में भी है। अजय केडिया ने शेयर के लिए 650 रुपए लक्ष्‍य रखा है। वहीं, ब्रोकरेज हाउस दोलत कैपिटल ने 559 रुपए, मोतीलाल ओसवाल ने 557 रुपए और इडेलवाइस ने 673 रुपए का लक्ष्‍य रखा है। करंट प्राइस 461 रुपए के लिहाज से शेयर में 46 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। 

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


बाजार की तेजी थमी, सेंसेक्स 216 अंक गिरा, निफ्टी 10,650 के नीचे बंद

घरेलू शेयर बाजार में तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी मंगलवार को थम गई। ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के साथ ही बैंकिंग, मेटल और रियल्टी सेक्टर में मुनाफावसूली हो गई। जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 216 अंक गिरकर 34,949 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 55 अंक टूटकर 10,633 के स्तर पर क्लोज हुआ। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ ऑटो, आईटी में बढ़त रही।

इससे पहले, सेंसेक्स जहां 48 अंक की मजबूती के साथ 35,213 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी सपाट 10,689 के स्तर पर ओपन हुआ। सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट दिखी, लेकिन एक बार फिर तेजी आई। इसके बाद बाजार में फिर गिरावट आई जो कारोबार के अंत तक हावी रही।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों का खराब प्रदर्शन
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी गिरकर 16047.36 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.35 फीसदी टूटा। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.26 फीसदी की गिरावट रही।

मिडकैप शेयरों में बैंक ऑफ इंडिया, एमएंडएम फाइनेंस, वक्रांगी, यूनियन बैंक, अजंता फार्मा, ब्लूडार्ट, टाटा कम्युनिकेशंस, एमफैसिस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और एमआरपीएल 5.80 से 3.10 फीसदी तक गिरे। हालांकि एंडुरेंस, आरकॉम, सेंट्रल बैंक, यूबीएल, हडको, आईजीएल, इंडियन होटल, अपोलो हॉस्पिटल, डालमिया भारत, अशोक लेलैंड, टोरेंट पावर, एबीएफआरएल, आईआईएफएल, बायोकॉन, एबीबी, टीवीएस मोटर्स, बायरकॉर्प 1.29 से 4.43 फीसदी तक बढ़े।

ऑटो-आईटी इंडेक्स बढ़े, PSU बैंक 2.95% गिरा
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर ऑटो और आईटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.47 फीसदी औऱ ऑटो इंडेक्स 0.40 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए। निफ्टी मेटल इंडेक्स सपाट बंद हुआ। 
सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.95 फीसदी दर्ज की गई। बैंक निफ्टी 1.93 फीसदी लुढ़ककर 26,254.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स में 0.30%, मीडिया इंडेक्स में 1.73%, फार्मा इंडेक्स में 1.03% और रियल्टी इंडेक्स में 0.98% की गिरावट रही।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स पर एमएंडएम, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी, बजाज ऑटो में 0.12 से 2.26 फीसदी की बढ़त रही। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, मारुति, ओएनजीसी, सन फार्मा, विप्रो 2.87 से 0.15 फीसदी तक गिरे।

DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
सोमवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1017.65 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 795.06 करोड़ रुपए बाजार से निकाले।

अधिक जानकारी के लिए अपना नंबर तुरंत रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए 


Metals trade mixed; JSW Steel, Tata Steel among gainers

Metal & mining stocks were trading mixed during afternoon trade on Tuesday. 

Shares of NMDCNSE 0.63 % (up 1.05 per cent), JSW SteelNSE 1.18 % (up 0.96 per cent), Tata SteelNSE 0.07 % (up 0.59 per cent), SAIL (up 0.33 per cent), Hindustan Zinc (up 0.26 per cent) and Coal India (up 0.16 per cent) were trading in the positive zone. 

On the other hand, Nalco (down 1.58 per cent), VedantaNSE -1.22 % (down 1.50 per cent), Hindalco IndustriesNSE -0.29 % (down 0.39 per cent) and Jindal Steel & Power (down 0.27 per cent) were down around the same time. 

The BSE Metal index was trading 0.06 per cent down at 13,618 around 01:15 pm. 

Selling in bank, financial, pharma and consumer durables stocks were keeping the bourses down. 

Benchmark BSE Sensex was 150 points down at 35,015, while the NSE Nifty50 index was down 38 points at 10,651. 

In the Sensex index, 15 stocks were up, while 16 were down. 

Larsen & Toubro, Tata Steel, Tata Motors and Maruti were leading among Sensex gainers. 

On the other hand, State Bank of India, ICICI Bank, YES Bank and Asian Paints were among the top losers in the Sensex index.

Register Now & Earn More Profit In Stock Market

Monday, May 28, 2018

बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 25 अंक मजबूत, निफ्टी 10700 के करीब

एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।  शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा फिसल गया था। लेकिन बाद में बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई है। सेंसेक्स 20 अंकों से ज्यादा मजबूत   हुआ है। वहीं निफ्टी 10,700 के करीब पहुंच गया है। बैंक, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी लौटने से बाजार में सुधार आया है। वहीं हैवीवेट एलएंडटी, मारुति, एचयूएल, टीसीएस, एनटीपीसी शेयरों में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी, ओएनजीसी में कमजोरी से दबाव बना हुआ है। 

इससे पहले, सेंसेक्स जहां 48 अंक की मजबूती के साथ 35,213 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी सपाट 10,689 के स्तर पर ओपन हुआ।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.33 फीसदी टूटा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, बैंक ऑफ इंडिया, एनएलसी इंडिया, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अजंता फार्मा, एसजेवीएन, यूनियन बैंक, वॉकहार्ट फार्मा, कैनरा बैंक, एमएंडएम फाइनेंस 5 से 1.47 फीसदी तक गिरे। हालांकि आरकॉम, आईजीएल, अडानी पावर, हडको, बजाज होल्डिंग, सेंट्रल बैंक, इंडियन होटल, चोलामंडलम फाइनेंस, पेट्रोनेट, हैवेल्स 0.87 से 2.94 फीसदी तक बढ़े।

NSE पर सिर्फ IT इंडेक्स में तेजी, PSU बैंक में सबसे ज्यादा टूटा
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.63 फीसदी की तेजी दिख रही है। रुपए में कमजोरी से आईटी शेयरों में उछाल आया है। बैंक निफ्टी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 26,459.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एफएमसीजी इंडेक्स 0.51%, मीडिया इंडेक्स 0.81%, मेटल इंडेक्स 0.15%, फार्मा इंडेक्स 0.91%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.32% औऱ रियल्टी इंडेक्स 0.40% गिरा है। 
हालांकि क्रूड प्राइस में गिरावट से बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर एलएंडटी, टीसीएस, मारुति, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एमएंडएम, कोल इंडिया और इंफोसिस 0.28 से 3.23 फीसदी तक बढ़े। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, सन फार्मा, आईटीसी, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएऩजीसी 1.67-0.28 फीसदी तक गिरे।

DII रहे खरीददार, FII ने की बिकवाली
सोमवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1017.65 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 795.06 करोड़ रुपए बाजार से निकाले।

तुरंत अपना नंबर रजिस्टर करे और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाए शेयर बाजार से 


Stocks in focus on May 29, 2018

The domestic shares are likely to see a negative opening on Tuesday, tracking weak Asian markets and Nifty futures in Singapore Stock Exchnage (SGX). At 08:02 am, the Nifty futures of SGX were trading 23 points or 0.22 per cent lower at 10,671. 

Here is a list of top stocks that are likely to be in focus in today's trading session - 

Vedanta: The Tamil Nadu government on Monday ordered the permanent closure of a copper smelter controlled by London-listed VedantaNSE 0.73 % Resources after 13 people protesting to demand its shutdown on environmental concerns were killed last week. Residents and environmental activists have long demanded a shutdown of the copper smelter, India’s second-biggest with an annual production of more than 400,000 tonnes, citing air and water pollution, Reuters reported. 

L&T: Infra major Larsen & Toubro on Monday reported a 4.69 per cent jump in net profit at Rs 3,167 crore for March quarter, beating Rs 3,098 crore estimated by analysts in an ET Now poll. It has written off orders worth Rs 16,000 crore because of stalled projects, laid off staff and cut costs as it missed its revenue guidance in a challenging environment but is optimistic about 2018-19, expecting good business mainly from the government and state firms. 

Fortis Healthcare: Fortis Healthcare said on Monday it had not decided whether to re-open bidding for itself, after an offer of funding that its board had accepted got a tepid response from investors, prolonging a fierce takeover battle. The Hero Enterprise Investment Office and Burman Family Office’s offer this month to invest Rs 1,800 crore ($267 million) in the company did not go down well with Fortis shareholders, who voted out a director last week. Three directors resigned  .. 

UltraTech Cement: UltraTech appears to have won the race for Binani CementNSE 0.00 % after lenders, in a marathon, seven-hour meeting on Monday decided to sell the bankrupt cement maker to the country’s biggest cement producer. Aditya Birla heavyweight UltraTech has, however, stipulated a condition. Its offer of Rs 7,600 crore is conditional upon its proposal receiving approval from the courts and is significant given that rival Dalmia Bharat consortium’s appeal against eligibil .. 

Oil India: Energy exploration and production major Oil India on Monday reported an exponential increase of nearly Rs 848 crore rise in its net profit for the fourth quarter of 2017-18. According to the company, its net profit during the quarter under review rose to Rs 866.50 crore from Rs 19.31 crore reported for the corresponding period of 2016-17. 

Bank of India: Higher provisions for bad loans and lower earnings from the banking business led to Bank of India reporting an almost four-fold expansion in its fiscal fourth quarter net loss at Rs 3,969-crore. In the March quarter last fiscal year, the bank had reported a loss of Rs 1,048 crore. 

Bank of Baroda: CLSA has retained ‘buy’ rating on Bank of Baroda and cut target price to Rs 170 from Rs 190. The brokerage firm has trimmed earnings estimates on the back of the lender’s results and lower treasury income, it expects the bank to return to profit from FY19 onwards. A recovery from the NCLT cases could provide upside and would be key to management’s ROE target of 10 per cent, CLSA added. Shares of Bank of Baroda ended up 3 per cent at Rs 145.40 on Monday. 

OMCs: Shares of state-run oil marketing companies--BPCL, HPCL and Indian Oil Corporation--will be watched after petrol and diesel prices were hiked for the sixteenth day in a row. The price of petrol was hiked by Rs 0.16 on Tuesday to Rs 86.24 a litre in Mumbai and diesel was raised by Rs 0.15 to Rs 73.79 a litre. 

IDBI Bank: IDBI Bank will be watched. Government of India increased its stake in IDBI Bank by 5 per cent to 85.96 per cent by acquiring 109.73 crore shares via preferential allotment on 25 May 2018. 

Register Now & Earn More Profit In Stock Market


आज इन शेयर में कमाई का है मौका, ऐसे उठाएं फायदा

शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने DCB बैंक, हीरो मोटोकॉर्प,  Asianpaints और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में ख...